हेल्लो दोस्तों, क्या आप अपने बालों के झड़ने या रूसी (Dandruff) जैसी समस्याओं से परेशान है तो आपके लिए आज मैं इस समस्या का समाधान बताने वाला हूँ, आज-कल ऐसा देखा जा रहा है की कम समय में ही पुरुषों के बाल गिरना या कम होना शुरू हो जाते है.
इस चीज़ को लेकर सभी के मन में ये डर बना रहा है की क्या उनके वो बाल वापस आ पायेंगे या नही इसके लिए यदि आप अपना Hair Transplant Treatment करवाते है तो उसके लिए आपको 50 हज़ार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक भी खर्च करने पड़ सकते है.
तो बालों लगभग हर समस्या का एक ही समाधान है की आप अपने बालों के लिए Ustraa Ayurvedic Hair Oil इस्तेमाल करिए इसी लिए हम आज के इस पोस्ट में आपको Ustraa Ayurvedic Hair Oil के फायदे के बारे में बताने वाले है.
Ustraa Ayurvedic Hair Oil
जब किसी पुरुष के बाल गिरना शुरू होते है तो वो अपने कम होते हुए बालों के लिए मार्किट में मिलने वाले सस्ते हेयर आयल का इस्तेमाल करने लगते है ऐसे में निराश होना पड़ जाता है क्योंकि उस हेयर आयल से बाल गिरना कम होने के जगह पर उल्टा बाल अधिक मात्रा में गिरने शुरू हो जाते है.
तो इस तरह के स्तिथि में आपको कभी भी इस तरह के बाज़ार में मिलने वाले सस्ते हेयर आयल का उपयोग कभी भी नही करना चाहिए सबसे पहले आपको किसी Trichologist (Hair Specialist Doctor) को दिखाना चाहिए या फिर आप इस Ustraa Ayurvedic Hair Oil का इस्तेमाल कर सकते है.
इस हेयर आयल को Hair Loss को कम करने के लिए सबसे बेस्ट हेयर आयल माना जाता है और Ustraa जो की Men”s Gromming Products बनाता है इसके प्रोडक्ट्स को बहुत लोग इस्तेमाल करना पसंद भी करते है.
आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने में इस बात कोई भी डर नही रहता है की इसके साइड इफेक्ट्स होंगे या नही क्योंकि कोई भी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने पर कोई Side Effects नही होते है.

उस्तरा आयुर्वेदिक हेयर आयल के मुख्य सामग्री (Key Ingredients):-
किसी भी हेयर आयल को इस्तेमाल करने से पहले सबसे पहले ये जानना जरुरी होता है की उसको बनाने में क्या-क्या चीज़े मिलाकर तैयार किया गया है, उससे उस हेयर आयल से होने वाले फायदे और नुक्सान के बारे में जानकारी मिल सकती है.
भृंगराज:- इसका सेवन करने से कई तरह की बिमारियों के लिए किया जाता है जैसे कि बालों को झड़ने से रोकता है, बालों को काला बनाये रखने में मदद करता है इसी के साथ पेट से सम्बंधित कई तरह की समस्या में भी काम आता है.
आवंला:- आंवले से बालों में होने वाली समस्या जैसे रूसी और सफ़ेद बालों को काला करना इन चीजों के लिए काफी मददगार साबित होता है.
प्याज़:- प्याज का इस्तेमाल करने से हमारे बालों को झड़ने से रोकता है और हमारे शरीर की इम्युनिटी को भी बढाता है.
हरड़:- हरड़ का पाउडर मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और बालों की लम्बाई बढ़ाने के लिए सहायक माना जाता है.
तील का तेल:- इसके वजह से ये स्कैल्प के रूखेपन और बालों के झड़ना कम करता है और शीतलक के रूप में कार्य करता है
निम्बा (नीम):- नीम के इस्तेमाल से स्कैल्प पर हो रहे इन्फेक्शन को दूर कर देता है और कम उम्र से हो रही हेयर लोस की समस्या को भी दूर कर देता है.
निम्बू तेल:-निम्बू का तेल बालों के बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे स्कैल्प पर हो रही खुजली, रूसी, बालों का सफ़ेद हो जाना इन सब से बचाता है.
गुलमेहंदी तेल:- गुलमेहंदी या रोस्मेरी का तेल से बालों और त्वचा दोनों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है.
तो उस्तरा आयुर्वेदि हेयर आयल को बनाने के लिए सब जड़ी-बूटी का इस्तेमाल किया गया है, ये तेल का इस्तेमाल जब आप लोग करेंगे तब आपको ये लगेगा की आपके हाथों में तेल लगा ही नही है क्योंकि इसको नॉन-स्टिकी बनाया गया है.
जैसे अक्सर आपने हेयर आयल देखे होंगे तो वो बहुत ही चिप-चिप करते है और उनमे से बदबू भी आती है मगर ये तेल बाकि तेल से अलग है इसमें किसी भी प्रकार की कोई चिप-चिप नही होती है साथ में इसमें बहुत ही अच्छी खुसबू आती है.
Ustraa Ayurvedic Hair Oil Benefits
- यदि आपको हेयर लोस की समस्या है तो आप इस आयुर्वेदिक हेयर आयल का इस्तेमाल जरुर करें इससे आपके गिरे हुए बाल भी वापस आ सकते है.
- अगर आपके स्कैल्प में खुजली या रूसी की समस्या रहती है तो उसके लिए भी इस हेयर आयल को सहायक माना जाता है उसी के साथ यदि स्कैल्प में कोई इन्फेक्शन है तो भी तेल से उस इन्फेक्शन को भी सही किया जा सकता है.
- कई लोगों के बाल बहुत ही कमजोर होते है क्योंकि आप जो भी तेल इस्तेमाल करते है तो उसमे बालों को मजबूत बनाने से कोई सामग्री नही होती होगी इसीलिए आपके बाल कमजोर है, आप आपने बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल कर सकते है.
- वैसे इस पर लिखा गया है की ये हेयर आयल केवल पुरुषों के लिए है मगर इसमें मिली कोई भी ऐसी सामग्री का विविरण नही दिया गया है जिससे की इसे महिलाए इस्तेमाल न करे.
- अगर आपके भी बाल कम उम्र से सफ़ेद या ग्रे रंग के हो रहे है तो उसके लिए इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस आयुर्वेदिक हेयर आयल को कैसे इस्तेमाल करें?
आपको भी अगर ये वाला हेयर आयल इस्तेमाल करना है जो की बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद भी माना जाता है तो उसके लिए आपको इसकी प्रक्रिया मालुम होनी चाहिए ही इस उस्तरा आयुर्वेदिक हेयर आयल को कैसे इस्तेमाल करते है.
तो आइये हम आपको कुछ स्टेप्स में ही बता देते है की आपको इस बालों के लिए सबसे बढ़िया तेल को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए.
Step 1:- सबसे पहले तो आपको इस हेयर आयल को इस्तेमाल करने से पहले इसकी शीशी को अच्छे से हिला देना है.
Step 2:- फिर उसके बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको रातो को सोने से पहले इस तेल को अपने बालों के मात्रा को ध्यान में रखते हुए ही शीशी में तेल को अपने हाथों पर रख लीजिये.
Step 3:- अब कम से कम दो मिनट तक उस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मालिश करनी है और मालिश करने के अपने अपनी उंगलियो का इस्तेमाल करे ताकि वो हेयर आयल आपके बालों के जड़ो तक पहुँच पाए.
Step 4:- तो इस तरह से ही इसको लगाकर सो जाईये और सुबह उठकर इसको ठण्डे या हल्के गरम पानी से धो लीजिये उसके बाद आपके बालों में खुशबु भी आएगी और इसी तरह से आपको रोजाना इस को इस्तेमाल करना है.
तो कुछ इस प्रकार से आप इस उस्तरा के हेयर आयल को इस्तेमाल करने के अपने बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते है जैसे कि बालों का झड़ना या गंजापन, स्कैल्प पर खुजली या कोई इन्फेक्शन आदि समस्या को दूर किया जा सकता है.
उस्तरा हेयर आयल को कैसे ख़रीदे?
इस हेयर आयल को खरीदने के आपके पास दो तरीके है सबसे पहले तो आप Ustraa की अधिकारिक वेबसाइट ustraa.com पर जाकर खरीद सकते है वहाँ पर आपको ये तेल कुछ ₹598 में मिलता है यदि आपको इसे कम कीमत में खरीदना है.
तो उसके लिए आप निचे दी हुई लिंक या अमेज़न से जाकर खरीदते है तो वही हेयर आयल आपको थोडा कम कीमत में मिल जाता है और ये वाला आयल बिलकुल ओरिजिनल है क्योंकि अमेज़न पर Ustraa Store ही इसका Seller भी है.
बस आपको ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करना है और इसे आर्डर कर देना है अमेज़न पर आपको ये ₹418 में जायेगा कभी-कभी इसकी कीमत कुछ कम या ज्यादा भी हो सकती है.
निष्कर्ष:-
अगर आप भी अपने गिरते हुए बालों से परेशान है या आप धीरे-धीरे गंजे होते जा रहे है तो आपको अपना गंजापन दूर करने के लिए इस Ustraa Ayurvedic Hair Oil को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए इस हेयर आयल को बालों के लिए सबसे बेस्ट हेयर आयल माना जाता है.
कई लोग इसको इस्तेमाल करते है और इतना ही नही डॉक्टर खुद भी इसी हेयर आयल को इस्तेमाल करने की सलाह देते है.
तो आज के इस पोस्ट में आपने Ustraa Ayurvedic Hair Oil Benefits In Hindi या उस्तरा आयुर्वेदिक हेयर आयल के फायदे में पूरी जानकारी ग्रहण की है अगर आपके कोई दोस्तों भी इस तरह की बालों कि समस्या झेल रहा है तो आप उनको हमारा ये पोस्ट शेयर भी कर सकते है.