ठंड का मौसम आ चूका है, गर्मी या बरसात के मौसम के मुताबिक ज़्यादातर लोगों को ठंडी का मौसम ज़्यादा अच्छा लगता है। मगर इस मौसम में लोगों को के बीमार होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
तो इसलिए आपको सर्दी के मौसम में हमेशा अच्छे तरह से कपड़े पहनकर रहना चाहिए ताकि आपको ठंडी न लगे, ऐसे में आपको इस कड़ाके की ठंड से बचने के जैकेट की जरुरत पड़ती है।
हमारे आज के इस आर्टिकल में आपको 20 सबसे अच्छे ठंड के लिए जैकेट के बारे में बताएँगे कि आपको अपने लिए कौन-सा जैकेट लेना चाहिए।
शायद आप ऑनलाइन शॉपिंग करते ही होंगे तो यहाँ पर मैंने आपको जो जैकेट के बारे में बताये है वो आपको अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगी आप उन्ही के लिंक पर क्लिक करके ख़रीद सकते है।
कुछ लोगों का ऐसा भी सोचना होता है कि अगर जो जैकेट हमने ऑर्डर किया है उसके गलत साइज हमारे घर पर डिलीवर हो जाए तो क्या होगा ?
ऐसे में आपको घबराने के जरुरत नहीं है, आर्डर डिलीवर होने के बाद आप उस जैकेट को 30 दिनों के अंदर तक के समय में बदल कर अपने साइज की जैकेट मँगवा सकते है।
अभी तक आपको जैकेट से जुड़े कुछ सवालों का जवाब मिल चुका होगा और भी जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

सर्दी के लिए बेस्ट जैकेट:-
बाजार में अलग-अलग प्रकार की जैकेट आती है, आपको कुछ इस तरह की भी जैकेट मिल जाएंगी जो कि देखने में अच्छी होंगी और सस्ती भी मगर जब आप उस जैकेट को ठंड से बचने के लिए पहनेंगे तो उसमें आपको फिर भी ठंड लगेगी।
तो सस्ती जैकेट लेने से तो बेहतर है कि कोई ऐसी जैकेट लीजिये जो आपको ठंड से बचा सके, जो ऐसे लोग है जिन्हें रोजाना सुबह और शाम को बाइक चलाना होता है, तो उनके लिए अलग से एक बाइक चलाने के लिए जैकेट आती है।
जिसे पहनने के बाद आप कितनी भी ठंडी में बाइक चलाइये आपको ठंड बहुत काम लगेगी। ठीक इसी तरह से आपको अगर नार्मल अपने घर पर पहनने के लिए जैकेट चाहिए तो वो भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है आप एक बार सभी जैकेट पर नज़र डाल सकते है।
ठंड से बचने लिए बहुत से ऐसे कपड़े होते है जिन्हे पहनकर हम ठंड से बच सकते है, जैसे कि :- इनर,स्वेटर, लेदर वाला जैकेट, हूडि या अन्य कोई भी ऊनी कपड़े मगर इनमें सबसे ज़्यादा असरदार जैकेट ही होती है।
क्योंकि जब हम जैकेट पहनकर घर से बाहर जाते है इनमें बाहर की हवा हमारे शरीर में नहीं लगती है और इस प्रकार ठंड से बचा जा सकता है।
नोट :- आप जैकेट को ख़रीदने से पहले अपने साइज को माप लीजिये के आप में किस साइज की जैकेट आएगी। निचे एक साइज चार्ट बनाया गया है उसे देख लीजिये।
Label Size | Chest Size | Shoulder Size | Length |
---|---|---|---|
S | 42 Inches | 16.5 Inches | 26 Inches |
M | 44 Inches | 17.5 Inches | 27 Inches |
L | 46 Inches | 18.5 Inches | 28 Inches |
XL | 48 Inches | 19.5 Inches | 29 Inches |
XXL | 50 Inches | 20.5 Inches | 30 Inches |
1. Adidas Men’s Track Tops Regular Jacket
एडिडास के इस जैकेट को ट्रैक टॉप के नाम भी जाना जाता है, क्योंकि इस वाले जैकेट का इस्तेमाल सभी ट्रैकिंग करने के लिए या जिम में पहनकर वर्कआउट करने के लिए करते है। इसलिए इस जैकेट का ये नाम दिया गया है।
ये वाली जैकेट सभी साइज में उपलब्ध है, मगर ये अभी केवल एक ही कलर में आती है। इसका कलर बहुत ही अच्छा है। इस जैकेट को वर्कआउट या ट्रैकिंग करने के समय के साथ-साथ घर के बाहर अगर जाना हो तो इस जैकेट को पहन कर जा सकते है।

राइट साइड में एडिडास की ब्रांडिंग देखने के मिल जाती है जो कि देखने में बहुत ही अच्छी लगती है। और इस जैकेट का कलर ब्लैक और रेड के कॉम्बिनेशन में रखा है जो कि बहुत ही यूनिक लगता है।
इस जैकेट के कॉलर भी थोड़े-छोटे वाले है जो कि देखने में बहुत ही अच्छे लगते है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
2. VROJASS Men’s Solid Regular Jacket
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि इन दिनों जैकेट का फैशन बहुत चल रहा है, अलग-अलग प्रकार की जैकेट्स आती है उन्ही में एक ये भी होती है जिन्हें हम Denim (डेनिम) जैकेट के नाम से जानते है।
ये देखने में ऐसी लगती है कि इसे जीन्स के कपड़े द्वारा बनाया गया होगा इसमें डेनिम फैब्रिक इस्तेमाल किया जाता है। और ये जैकेट ब्लू कलर में है।

इसके दोनों तरफ़ जेब देखने के मिल जाती है जो कि इसके लुक को और भी बेहतर बनाती है। इसके कॉलर पूरे वाले है और ये फुल बाज़ू वाली जैकेट है, जैसे बाकि के जैकेट्स में चैन होती है इसमें वो नहीं है उसके जगह पर बटन दिए गए है अगर आप चाहे तो उससे जैकेट के बटन लगाकर भी पहन सकते है।
मगर मैं तो आपको यही राय दूँगा कि आप इस डेनिम वाली जैकेट के बटन को खोलकर ही पहने ऐसे पहनने से ही जैकेट अच्छी लगती है।
बहुत से लोग इसे स्वेट शर्ट या हूडि के ऊपर से भी पहन सकते है। इस तरह की जैकेट ज़्यादातर 18-30 वर्ष वाले पुरषों को ही अच्छी लगती है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
3. Qube By Fort Collins Men’s Bomber Jacket
फोर्ट कॉलिन की ये जैकेट बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश है आप अगर कहीं बाहर घूमने जा रहे है तो इस जैकेट का इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही में अगर आपको बाइक चलाने के कोई जैकेट चाहिए थी, तो ये जैकेट उसके लिए बहुत ही बढ़िया है।
इस जैकेट के दोनों हाथों की कलाई और कमर पर इलास्टिक का सपोर्ट दिया गया है। ये अंदर से काफी गरम होती है और इसको नायलॉन से बनाया गया है जिसके वजह से बाहर की हवा अंदर नहीं जाती है।

यह 3 अलग-अलग कलर में उपलब्ध है आपको इनमें से जो भी उचित लगता है वो ख़रीद सकते है, सभी कलर वाली जैकेट की कीमत अलग-अलग है। जिनको आप ₹896-₹959 तक में ख़रीद सकते है।
और हाँ, एक जरूरी बात जब आप इसको खरीदेंगे तो आमतौर पर जो आपके साइज की जैकेट होती है, एक साइज बड़ा जैकेट आपको लेना चाहिए।
ये बात मैं नहीं बोल रहा हूँ, ये ब्रांड ने खुद इस बात को बोल है। जैसे कि आप में M साइज आता है तो आपको L साइज की जैकेट को खरीदना चाहिए।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
4. Leather Jacket Stylish For Men & Boys
यह जैकेट फॉक्स लेदर की जैकेट है जो कि सभी पुरषों को जरूर पसंद आएगी, जो लोग ज़्यादातर बाइक से राइड करते है या ऑफिस वग़ैरा जाने के बाइक का इस्तेमाल करते है वो इस जैकेट का इस्तेमाल कर सकते है।
ये वाली जैकेट कुछ इस प्रकार की है कि आप इसे शर्ट या स्वेटर के ऊपर से भी इस जैकेट को पहन सकते है और अगर आप जीन्स की पेंट पहनी हुई होगी तो ये जैकेट और भी सुन्दर लगेगी।

इसमें मल्टीप्ल पॉकेट है जिन पर ज़िप (Zip) लगायी गयी है ये चीज़ इसका लुक और भी अच्छा बना देती है और कॉलर जो इसमें दिए है उन्हें छोटे वाले कॉलर या चाइनीज़ कॉलर भी कहा जाता है।
उसी कॉलर पर एक बटन भी दिया गया है, अगर आप चाहते है तो उसको बंद भी करके रख सकते है। अमेज़न साइट पर इसको बहुत ही अच्छे रिव्यू भी मिल रहे है जिसमें इसे 5 में 5 स्टार की रेटिंग दी गयी है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
5. Qube By Fort Collins Men’s Jacket
ये वाली जैकेट भी फोर्ट कॉलिंस के तरफ़ से ही है, और इसे ज़्यादातर बाहर घूमने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी है। क्योंकि जब हम किसी ट्रांसपोर्ट से लम्बे रास्ते के लिए ट्रैवल करते है जैसे कि बाइक तो इस पर बहुत ही ठंडी लगती है।
इस जैकेट को पहनने के बाद जब आप ट्रेवल करेंगे तो बिलकुल भी ठंड नहीं लगेगी। ये जैकेट देखने में इतनी स्टाइलिश लगती है कि आप इस ट्रेवल के साथ-साथ पार्टी में भी पहन कर जा सकते है।

ये दो रंगों में उपलब्ध है जिसे फोर्ट कॉलिंस ब्रांड ने अमेज़न पर Navy और Olive दिया, दोनों ही रंगों की जैकेट देखने में अच्छी लगती है।
जब ठंड बहुत ही ज़्यादा बढ़ जाती है तो ऐसे में सभी लोग अपनी जैकेट के पॉकेट में हाथ डाल लेते है जिससे उनके हाथों में ठंड न लगे तो इसमें दो पॉकेट भी है जिससे आपके हाथ ठंड लगने से बच सके।
आप इस जैकेट को देखने के बाद जरूर ऐसा लगा होगा कि थोड़ी-सी भारी होगी मगर ऐसा नहीं है ये जैकेट बहुत ही हल्की है और इसको हम अपने हाथों से भी धो सकते है वासिंग मशीन की कोई जरुरत नहीं है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
6. EYEBOGLER Cotton Men’s Hoodie Sweatshirt Jacket
ये आपको मात्रा ₹ 799/- मे अमेज़न वेबसाइट पर मिल जायेगी, और शायद आप लोग जानते ही होंगे कि इसे Hoodie और Sweatshirt के नाम से भी जानते है।
और इन दिनों में तो मान लीजिये की Sweatshirt का ट्रेंड ही चल, जब आप कहीं बाहर जाएंगे तो आपको लगभग सभी लड़के इसी Sweatshirt में नज़र आ जाएंगे।

ठंडी हवा से अपने कानों को बचाने के लिए हम Cap (टोपी) का इस्तेमाल करना होता है मगर उसको लगाने के बाद बाल ख़राब हो जाते है तो इसलिए कोई भी उस कैप को लगाना नहीं चाहते है।
इस हूडि में हम एक कैप भी मिलती है जो हमें हवा से बचा भी लेती है मगर इसको पहनने के बाद भी बाल ख़राब नहीं होती है।
इस हूडि का डिज़ाइन बहुत ज़बरदस्त बनाया गया है, दोनों हाथों के बाजू पर एक पिले रंग से अलग कपड़े को लगाया गया है जो देखने में बहुत ही सही लगता है।
ये वाली हूडि को रिच कॉटन फ्लीस से बनाया गया है जो कि बाहर से देखने में बहुत ही अच्छी लगती है और अंदर से काफी गरम भी होती है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
7. Men’s Biker Jacket
ठंड का मौसम आ चुका है और ऐसे में सबसे ज़्यादा परेशानी उन लोगों को हो जाती है जिन्हे रोज सुबह-सुबह बाइक चलाकर अपने ऑफिस या एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना होता है, और आप बहुत दिनों से कुछ इसी तरह की जैकेट ढूंढ रहे थे तो अब आपका ये इंतज़ार खत्म हुआ।
जो भी लोग बाइक चलाने के लिए जैकेट खोज रहे थे तो ये जैकेट आपके बजट में ही आ जायेगी, और इसकी फिटिंग भी बहुत ही अच्छी आती है।
मगर फिर भी आप एक बार अमेज़न के साइट पर दिए गए साइज चार्ट को देख लीजियेगा ताकि खरीदने के बाद साइज में कुछ गड़बड़ न हो।

मैं आप सभी को पहले ही बता देना चाहता हूँ कि ये जैकेट कोई लेदर की जैकेट नहीं है इसमें जो फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है उसे फॉक्स लेदर कहा जाता है।
और ऐसा नहीं है की ये एक फॉक्स लेदर है तो ये ज़्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी, ये जैकेट बहुत ही सॉफ्ट है और लम्बे समय तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
इस जैकेट को धोने के लिए आप केवल एक बाल्टी में अपने डेजर्टेन्ट पाउडर को मिलकर रख लीजिये फिर उसमे ही इस जैकेट को डाल दीजिये फिर उसके बाद पानी से निकाल दीजिये।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
8. ABSOLUTE DEFENSE Alan Walker Hoodie for Men Back Print Side Women Casual Stylish Sweatshirt
यदि आप किसी से पूछेंगे की आपको किस रंग की Sweatshirt पसंद आती है तो उनमें से अधिक जवाब आपको आएँगे की उन्हें काले (ब्लैक) रंग के Sweatshirt पसंद आती है।
और आप लोग Alan Walker को तो जानते ही होंगे आपने इनके गाने जरूर सुने होंगे हूडि के बैक साइड और फ्रंट में दोनों ही जगह पर Alan Walker का Logo प्रिंट किया गया मिलेगा, जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है।

मगर आपको ये बात हमेशा ध्यान रखना है कि अगर आप जब कभी भी अपनी इस हूडि को आयरन करते है तो इसके दोनों प्रिंट पर आपको बहुत ही कम गरम पर भी प्रिंट पर आयरन करे नहीं तो इसका प्रिंट ख़राब भी हो सकता है।
और इस हूडि को धोने के लिए आप ड्राई क्लीन करा सकते है या थंब्ल ड्राई भी करा सकते है, इस हूडि को बनाने के लिए जो फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है वो 100% ओरिजिनल कॉटन है।
बाकी जानकारी के लिए आप इसके अमेज़न पर रिव्यू भी देख सकते है जितने भी लोगों के ये ख़रीदे है वो सभी इससे बहुत ही संतुष्ट है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
9. Qube By Fort Collins Men’s Bomber Jacket
जब आप अमेज़न के साइट पर जाएंगे और वहाँ पर बेस्ट जैकेट फॉर मेन लिख कर सर्च करेंगे तो आपको वहाँ फोर्ट कॉलिंस वाली अधिक मात्रा में इसी के रिजल्ट देखने के लिए मिल जाएंगे।
इससे ये पता चलता है कि इस जैकेट की ब्रांड वेल्यू कितनी अच्छी है और लोग भी इस ब्रांड को बहुत ही पसंद करते है। इसका पता हम इसके रिव्यू को देखकर पता लगा सकते है।

जैकेट में जो दो पॉकेट दी गयी है उनमें आप अपना पर्स या मोबाइल या कोई कोई भी चीज़ रख सकते है और उसके बाद पॉकेट में रखी गयी चीज़ो को सुरक्षित रखने के लिए ज़िप दी गयी है जिससे वो सभी चीज़े न गिरे।
ये चार रंगों में उपलब्ध है जिनकी कीमत ₹869-₹959 तक मिलेगी, जैसा की आप लैदर वाली जैकेट को अच्छे से धो नहीं सकते है मगर आप इसे सही तरीके से अपने हाथों से भी धो सकते है।
इसके लिए जरूरी नहीं ही आपके घर में वाशिंग मशीन हो, और इस जैकेट को हम बॉम्बर जैकेट के नाम से भी जानते है, इस जैकेट को बाइक चलाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
10. Fort Collins Men’s Jacket
फोर्ट कॉलिंस के इस जैकेट को आप मात्र ₹869 /- में ही अमेज़न की साइट से अपने घर पर मँगवा सकते है, यह जैकेट बहुत ही स्टाइलिश बनाई गयी और अगर आप इस जैकेट को अपनी जीन्स की पेंट के साथ पहनते है तो आप पर ये बहुत ही अच्छी भी लगेगी।
ये जैकेट 100% नायलॉन द्वारा बनाई गयी है, इसी वज़ह से इसे धोने के लिए ज़्यादा मेहनत करने के जरुरत नहीं होती है बस आप जिस तरह से बाकि कपड़ों को धोते है ठीक इसी तरह से इसे भी धोया जा सकता है।

और जब आप इस जैकेट को खरीदेंगे तो उससे पहले अपने साइज को अच्छे से माप कर ही ख़रीदे, अपने वाले साइज से एक साइज बड़ा ही जैकेट खरीदने चाहिए। आपको ये बात जरूर याद रखनी चाहिए आर्डर करने से पहले।
यह जैकेट एक फुल बाजू वाली जैकेट है, इसको अमेज़न पर करीब 300+ लोगो ने रिव्यू और रेटिंग दी गयी जिसमे से करीब 50% से भी ज़्यादा लोगो ने तो 5 स्टार की रेटिंग ही दी गयी है। इससे ये पता चल पाता है कि ये जैकेट कितनी अच्छी है।
नोट :- इस लिस्ट के निचे वाली सभी जैकेट्स आपको फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट से देखने के लिए मिलेंगी और यहाँ पर हमें केवल 10 Days Replacement Policy ही मिलती है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
11. Full Sleeve Solid Men Jacket
इस जैकेट को आप मात्रा ₹1079/- में ही अपने घर पर मँगवा सकते है, मगर मैंने जो एड्रेस (पता) दिया है उस पर कुछ डिलीवरी चार्जेज भी मांगे जा रहे है तो आप एक बार अपने एड्रेस पर भी चेक कर लीजिये। आपसे कितने रूपए लिए जा रहे है।
ये जैकेट 4-5 रंगों में आती है, जिसमे से सबसे ज़्यादा अच्छी जैकेट (Red, Black, Yellow) रंग वाली देखने के मामले से बहुत ही गज़ब लगती है।

ये जैकेट नायलॉन द्वारा बनाई है इसी वजह से आप इस जैकेट को पहनकर बाइक भी चला सकते है, इसको पहने वक़्त अगर बाइक से कहीं बाहर जा रहे है तो आपको ये बाहर की ठंडी से भी बचाएगा।
इस जैकेट के पॉकेट में ज़िप भी मिलती है जिससे आप अपने पॉकेट में पर्स या मोबाइल हमेशा इस्तेमाल में वाली वस्तुओं को रख सकते है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
12. Full Sleeve Color Black Men Jacket
यदि आप कोई सबसे सस्ती ठंड से बचाने वाली जैकेट को खोज रहे है तो ये वाली जैकेट है। आपको ये फ्लिपकार्ट पर ₹564/- में ही मिल जायेगी।
जैकेट बहुत ही सस्ती है तो इसका मतलब ये नहीं ही की अच्छी नहीं होगी। ये जैकेट देखने में बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश लगती है और साथ में जो जैकेट का कलर और डिज़ाइन तो ऐसा है कि आप महँगी जैकेट्स को छोड़कर इस वाली जैकेट को खरीदना चाहोगे।

ये जैकेट 2-4 रंगों में मिलती हैं आप अपने मन-पसंद वाले रंग की जैकेट को चुन सकते है और इसे जैकेट या हूडि भी बोला जा सकता है।
क्योंकि इसमें हमारे कानों बाहर की ठंड से बचाने के लिए एक कैप भी मिल जाती है जिससे हम अपने सर को ढककर ठंडी वाली हवा से बच सकते है।
ये इस समय पर इतनी सस्ती जैकेट इसी वजह से मिल रही है क्योंकि अभी इस पर 77% का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है हो सकता है कि बाद में आपको ये थोड़ा महँगा भी मिले।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
13. Full Sleeve Printed Men Jacket
यदि आप कोई ब्रांडेड जैकेट के ही तलाश में तो आप एक बार अपनी नज़र इस वाली जैकेट की ओर भी ला सकते है। ये एक प्रिंटेड जैकेट है, जिसका मतलब होता है कि उस पर कुछ न कुछ चीज़ को अलग से प्रिंट किया जाता है।
अब ये जैकेट है PUMA की तो इस पर इसी ब्रांड के Logo को प्रिंट किया गया है, जैसा कि आपको इस वाली फोटो में भी दिख रहा होगा।

एक तो ये एक ब्रांडेड जैकेट है ऊपर से ये ब्लैक कलर में भी मिलती है जो बहुत ही अच्छी है बात इस तरह की हूडि या Sweatshirt ब्लैक रंग में ही बहुत ही अच्छी लगती है।
इसमें इस तरह की कोई भी झंझट नहीं है आपको जैकेट को पहनने के बाद ज़िप को बंद करना है या सामने से हवा लग रही है ये एक बिना ज़िप वाली जैकेट है, जो आप लोगों को जरूर अच्छी लगेगी।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
14. U.S. Polo Full Sleeve Solid Men Jacket
ये है एक और ब्रांडेड जैकेट जो कि U.S. Polo के तरफ से के फुल स्लीव सॉलिड मेन जैकेट है। यह जैकेट आपको थोड़ी-सी जरूर लगेगी मगर जो भी ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक रखते है, वो इसे जरूर खरीदेंगे।
ब्रांडेड चीज़े थोड़ी महंगी जरूरी होती है मगर उनकी फिर उन पैसो के हिसाब से बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के साथ तैयार किया जाता है।
ये जैकेट है Bomber Jacket है, जिसका इस्तेमाल बड़े आराम से बाइक को चलते समय कर सकते है, यह अंदर से बहुत ही गरम महसूस कराती है।

इस जैकेट में जो ब्लैक और ऑरेंज रंग का कॉम्बिनेशन बनाया गया है वो बहुत ही सही लगता है। शायद हो सकता है आपको भी ये वाला कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगा होगा इसी वजह से ये फ्लिपकार्ट पर इसको बहुत ही अच्छी रेटिंग भी मिल रही है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
15. Flying Machine Full Sleeve Men Jacket
फ्लाइंग मशीन के तरफ से आने वाली ये जैकेट एक बॉम्बर जैकेट ही है, इन जैकेट को 2-3 परत (लेयर) के साथ तैयार किया जाता है, यहीं कारण है जब आप इसे पहनकर बाइक चलाएँगे तो आपको बिलकुल भी ठंड नहीं लगती है।
इस जैकेट के बाहरी तरफ में तो आपको नायलॉन का कपड़ा देखने के लिए मिल ही जाता है फिर उसके अंदर में रुई भी भरी जाती है और दोबारा अंदर की तरफ से नायलॉन का ही इस्तेमाल किया जाता है।

रोजाना इस्तेमाल करने पर जैकेट के अंदर वाली रुई इकट्ठी न हो इसके लिए जैकेट के ऊपर से सिलाई लगा दी जाती है और इसी वजह से एक स्थान पर ही रुई बनी रहती है।
ये जैकेट इस प्रकार की है जब आप इसे खरीदेंगे तो आप ये बोलेंगे की इस जैकेट को खरीदने के बाद मेरे पुरे पैसे वसूल हो गए है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
16. Full Sleeve Striped Men Jacket
मेट्रोनॉट की ये जैकेट बहुत ही स्टाइलिश है और साथ ही में जो इसका स्ट्रिपेड डिज़ाइन है उसकी वजह से ये जैकेट और भी बेहतरीन बन जाती है।
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे की कुछ जैकेट इस प्रकार की भी होती है जिनको धोने के लिए वासिंग मशीन का इस्तेमाल करना पड़ता है।
मगर इस जैकेट के साथ ऐसा नहीं है यदि आप अच्छी तरह से जैकेट को धोने के लिए हाथ का इस्तेमाल करना चाहते है तो कर सकते है इससे जैकेट को कोई भी हानि नहीं पहुँचेगी।

और अगर आप इस जैकेट को पहनकर कहीं बाहर घूमना चाहते है तो बेजिझक होकर जा सकते है इतना ही नहीं ये जैकेट इतनी स्टाइलिश लगती है कि किसी नार्मल पार्टी में भी पहनकर जा सकते है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
17. Puma Full Sleeve Printed Men Jacket
तो हो सकता है कि आपने भी ये चीज़े सुनी होंगी कि ब्रांडेड चीज़े केवल अपने नाम के वजह से भी जाती है, क्योंकि उन प्रोडक्ट्स की क्वालिटी ही इतनी अच्छी होती है उन ब्रांड के रेगुलर ग्राहक अच्छे से जानते है।
तो कुछ इसी तरह कि ये वाली जैकेट भी है ये Puma की फुल स्लीव वाली प्रिंटेड जैकेट है, Puma का एक Logo फ्रंट में चेस्ट पर प्रिंट किया गया है जो की देखने में बहुत ही सही लगता है।

और दूसरा पीछे पीठ पर लगा हुआ है और इस वाले टेक्स्ट का साइज थोड़ा बड़ा लगाया है इससे ध्यान हमारा इसके टेक्स्ट पर ही चला जाता है।
इस जैकेट बनाने के लिए 100% ओरिजिनल कॉटन का इस्तेमाल किया गया है इसका इस्तेमाल आप कड़ाके वाली ठंडी में भी इस्तेमाल कर सकते है।
और अगर आप एक स्पोर्ट्स प्लेयर तो गेम खेलते समय भी आप इस जैकेट का इस्तेमाल कर सकते है या फिर जिम करते है या ट्रैकिंग इन दोनों जगह पर भी इस तरह की जैकेट का इस्तेमाल किया जाता है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
18. Jack & Jones Full Sleeve Self Design Men Jacket
आप में से बहुत सारे लोगों ने Jack & Jones ब्रांड का नाम जरूर सुना है और हो सकता है कि आपने पहना भी हो तो उसी ब्रांड की ही ये जैकेट है।
इस फोटो को देखिये और आप खुद इसको देखकर अंदाज़ा लगा सकते है कि जैकेट कितनी अच्छी हो सकती है। मगर फिर भी मैं आपको इसके बारे में बता देता हूँ।

हमारे इस लिस्ट में ये जैकेट सबसे महँगी है, मगर उसी हिसाब की इसमें क्वालिटी भी है, ये जैकेट 4 रंगों में आती है और इसके चारों रंग वाली जैकेट ऐसी है कि,
उनको देखने के बाद आप मान चारों जैकेट को ही लेने का कर सकता है, इसी के साथ ये जैकेट सभी साइज में भी आती है तो आप सबसे पहले जैकेट के साइज को माप लीजिये उसके बाद ही आर्डर कीजिये।
इस जैकेट को फ्लिपकार्ट पर 4.2 की रेटिंग दी गयी है जिससे मालूम पड़ता है कि इस जैकेट को खरीदने वाले सभी कस्टमर जैकेट से संतुष्ट है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
19. Ducati Full Sleeve Color black Men Jacket
हमारी इस लिस्ट में सबसे ट्रेंडी और स्टाइलिश जैकेट ये ही है अगर आपको कुछ स्टाइलिश टाइप की जैकेट चाहिए थी तो आप एक बार एक वाली जैकेट को भी देख सकते है।
ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगता है और ये एक ब्रांडेड जैकेट भी जो की लम्बे समय तक के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

इन जैकेट को खरीदने का ये फायदा भी होता है कि जब ने अगर एक बार इसको ख़रीद लिया तो ये 6-7 साल भी आराम से चल जाती है।
और जो कॉलर पर इसका एक यूनिक डिज़ाइन दिया गया है वो बहुत ही अच्छा लगता है और इसके वजह से ये स्टाइलिश जैकेट के श्रेणी में शामिल है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
20. Ducati Full Sleeve Printed Men Jacket
ये है हमारे इस सबसे बेस्ट जैकेट की लिस्ट में अंतिम जैकेट के बारे में, ये जैकेट भी दुकाती की ही है और अगर आपकी स्किन टोन ब्राइट है तो आप में ये जैकेट बहुत ही अच्छी लगने वाली है।
और इस जैकेट में कुछ-कुछ जगह पर एक दूसरे कपडे से स्ट्रिप बनाई गयी है जो इस जैकेट को थोड़ा बहुत ट्रेंडी बनाने में मदद करती है।

और जैकेट के पीछे की तरफ पीठ पर दुकाती का Logo लगाया गया है जिससे इसकी ब्रांडिंग हो सके। यदि आपको भी ब्लैक रंग की जैकेट या हूडि पसंद आती है तो आप इस जैकेट के साथ जा सकते है।
जैसा कि मैंने आपको पहले ही इसके Return Policy के बारे में बता ही दिया था और इन सभी जैकेट पर आपको COD (Cash On Delivery) भी मिल जाता है।
इस जैकेट को यहाँ से ख़रीदे :- Buy Here
FAQ
मैंने अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ जैकेट बताये है जिसे पहनकर आप बाइक चला सकते है। उसके लिए आप हमारे इसी आर्टिकल में दी लिस्ट के (9,11,14,18) वाली जैकेट को देख सकते है।
इसी आर्टिकल में 12वें नंबर वाले जैकेट को खरीद सकते है ये केवल ₹564/- में फ्लिपकार्ट से ख़रीद सकते है। जैकेट बहुत सस्ती है मगर फिर भी ठंड से बचाती है और स्टाइलिश भी है।
आप 19वें और 20वे नंबर की जैकेट को देख सकते है इन जैकेट को आप किसी भी पार्टी में भी पहनकर जा सकते है और अगर आप थोड़ी स्टाइलिश जैकेट खोज रहे है तो 2nd नंबर वाली जैकेट बहुत ही अच्छी होगी।
Final Words :-
वैसे तो मैंने आपको यहाँ 20 सबसे अच्छे जैकेट के बारे में बताया है और अगर आप इन 20 जैकेट में से कौन-सा जैकेट ख़रीदे इस बारे में सही से विचार नहीं कर पा रहे है तो आप सबसे पहले ये देखिये कि,
आपकी किस जरुरत के लिए जैकेट को खरीदने चाहते है यानी की अगर आपको पार्टी के जैकेट चाहिए तो आप इनमे से कोई अपने बजट के हिसाब से हूडि या Sweatshirt को खरीद सकते है।
और अगर बाइक चलाने के लिए जैकेट खरीदना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए Bomber Jacket सबसे बेस्ट होगी आप उसी जैकेट को ही ख़रीदे।
तो दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में बस इतना भी जल्द ही फिर हाज़िर होंगे एक और नए आर्टिकल के साथ तब तक आप हमारे इस आर्टिकल को अपने Facebook और WhatsApp पर शेयर कर सकते है।