सबसे सस्ता कूलर :- भारत में सबसे ज़्यादा गर्मी मई, जून और जुलाई के महीने में देखने के लिए मिलती है, और कुछ राज्यों में गर्मी इतनी अधिक होती है की आप आराम से सो भी नहीं पाएंगे। तो इस गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग AC (Air Conditioner) का प्रयोग करते है।
मगर ये AC बहुत सारे लोगों के बजट से बाहर होता है और ये बिजली भी अधिक ही इस्तेमाल करता है। जिससे आप गर्मी से तो तो बच जाओगे मगर आपको ये AC लगवाने के काफी पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे।
तो इससे बेहतर यही है की आप AC को इस्तेमाल करने के स्थान पर Air Cooler का इस्तेमाल कीजिये इससे आपको ठंडी-ठंडी हवा मिलेगी और आप चैन की नींद में सो पाएंगे।
और ये AC के मुकाबले काफ़ी सस्ता भी होता है। तो आईये आज जानते है भारत में ख़रीदे जाने वाले 20 सबसे अच्छे एयर कूलर के में,
कूलर खरीदना कोई आसान काम नहीं होता है की आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान या शोरूम पर गए है और कोई भी कूलर खरीद कर ले आये।
ऐसा करने पर आपको कूलर तो मिल जाएगा मगर हो सकता की उतने ही बजट में आपको उससे बेहतर कूलर भी मिल सकता था।
तो आप लोगों के लिए ही sabsaman.in के इस आर्टिकल में आपको सबसे सस्ते कूलर के बारे में सही जानकारी दी जायेगी। यदि आपको भी कोई सबसे सस्ते एयर कूलर की तलाश थी तो आप इस लिस्ट को जरूर देखना आपको आपके घर के सबसे अच्छा एयर कूलर जरूर मिल जाएगा।

Best Air Cooler Buying Guide
यदि आप भी गर्मियों के मौसम में आराम से सोना चाहते है तो उसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी एक अच्छे कूलर की तो अगर आप मार्किट में जाते वहाँ पर आपको दुकानदार आपके बजट को जानकार कुछ एयर कूलर दिखा देगा।
आपको अब उनमें से देखने में जो भी अच्छा लगा आप उसी कूलर को खरीद लोगे जबकि आपको पहले उस कूलर के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद ही किसी भी कूलर को खरीदना चाहिए।
और हम भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सस्ते और अच्छे एयर कूलर के बारे में जानकारी दे रहे है, अगर आपको इस आर्टिकल में दिखाया गया कोई भी कूलर पसंद आता है तो आप उसे लिंक पर क्लिक करके खरीद भी सकते है।
तो आइये जानते है की कभी भी एयर कूलर ख़रीदने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए :-
कूलर के प्रकार:-
वैसे तो एयर कूलर चार प्रकार के होते है, मगर आपको ये चयन करना होगा की आपको कौन-सा वाला एयर कूलर चाहिए। आप अपने जरुरत के हिसाब से ही कूलर को खरीद सकते है।
1. Tower Cooler
टावर कूलर छोटे कमरों के अच्छा होता है इसके टैंक का साइज लगभग 20-30 लीटर का होता है और ये सामान्य या छोटे घरों के लिए उपयोगी माने जाते है। यदि आपके घर में कूलर रखने के ज़्यादा स्थान नहीं है तो आप इस टावर का कूलर का इस्तेमाल कर सकते है।
क्यूंकि एक कूलर को रखने के घर में थोड़ी ज़्यादा जगह की जरुरत पढ़ती है मगर इस कूलर का आकर लम्बा (Vertical) होता है। जिसके वजह से ये कमरे में ज़्यादा स्थान भी नहीं लेता है और कमरे को ठंडा भी रखता है।
यदि आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते है जहाँ पर गर्मी ज़्यादा नहीं होती है तो आप इस एयर कूलर को ले सकते है।
2. Desert Cooler
डेजर्ट कूलर टावर कूलर की अपेक्षा आकर में थोड़े बड़े होते है और ये वाले कूलर काफी ठंडी हवा भी देते है क्यूंकि इस कूलर की तीनो और पर एक पैड लगी होती है। जब हम और कूलर में पाने भरते है तो उसमे लगी वाटर पंप इन तीनो पैड पर उस पानी को गिराती है।
जिससे बाहर के गरम हवा उस पैड से टकराकर ठंडी हवा बन जाती है और जब ये क्रिया बार-बार होती है तो इस तरह से जिस कमरे में भी कूलर लगाया गया होता है वो कमरा पूरी तरह से ठंडा हो जाता है और बाहर जो भी तापमान होता है उसके मुताबिक उस कमरे का तापमान काफी कम हो जाता है।
इस कूलर को यदि आप कमरे में बाहर की तरफ या किसी बड़ी खिड़की पर लगाएंगे तो ये ज़्यादा अच्छी और ठंडी हवा देगा। ये कूलर अधिक तापमान वाले क्षेत्र के लिए सही रहेगा जैसे :- दिल्ली, मुंबई, राजस्थान इत्यादि।
3. Personal Cooler
पर्सनल कूलर आकर में में बहुत छोटे होते है यदि आपको अपने बच्चों के कमरे के लिए कूलर चाहिए या फिर बस आपको अपने पसीने सुखाने के लिए कोई कूलर चाहिए हो तो आप इस वाले पर्सनल कूलर को खरीद सकते है।
ये कूलर काफी कम बिजली का इस्तेमाल करता है और इसको हम इन्वेर्टर पर भी चला सकते है। ये सबसे सस्ते कूलर होते है ये वाले कूलर आपको अमेज़न शॉपिंग साइट पर या ऑफलाइन मार्किट में 1 हज़ार रूपए से भी कम कीमत में मिल जाएंगे।
यदि आपको अपने ऑफिस के लिए कूलर चाहिए या किसी छोटे कमरे के लिए एयर कूलर चाहिए तो आप इस वाले पर्सोनल कूलर को खरीद सकते है।
4. Windows Cooler
जब बात आती है अपने कमरे को ठंडा करने के लिए एक अच्छे एयर कूलर खरीदने के लिए तो यही ख्याल आता की कूलर को रखने के लिए ज़्यादा स्थान की आवश्यकता होगी। तो अगर आपके भी कमरे में फर्श पर ज़्यादा जगह नहीं है तो आप इस तरह के विंडोज और कूलर का इस्तेमाल कर सकते है।
ये कूलर डेजर्ट कूलर से आकर में काफी छोटे होते है और फर्श पर बिलकुल भी जगह नहीं घेरते है इनका वाटर टैंक एक सामान्य कूलर के टैंक के जितना ही होता है।
इनमे हनीकॉम्ब पैड होता है जिससे कमरा का तापमान काफी कम हो जाता है और इसके बनावट काफी मजबूत होती है जिससे ये विंडोज कूलर लम्बे समय तक चलते है।
तो ये थे चार अलग-अलग प्रकार के कूलर और इन सभी कूलर का अलग-अलग काम भी होता है जिसे आप अपने जरुरत के हिसाब से ले सकते है।
यदि आपके क्षेत्र का तापमान अक्सर 30-40 डिग्री रहता है तो आप Tower Cooler या Personal Cooler खरीद सकते है।
और अगर आपके क्षेत्र का तापमान इससे अधिक है यानी की 40-50 डिग्री है तो आपको Desert Cooler ही लेना चाहिए।
क्यूंकि इतने अधिक तापमान में Tower Cooler या Personal Cooler हवा तो देंगे मगर वो इस तापमान वाले कमरे ठंडा करने के योग्य नहीं है। इसलिए आपको अधिक तापमान वाले जगहों के लिए हमेशा Desert Cooler ही खरीदना चाहिए।
कोई भी एयर कूलर लेने से पहले ये भी जरूर देख लीजियेगा का उसमे कौन-सा पैड लगा हुआ है। पैड दो प्रकार के होते है।
1] खसखस Wood Wool
2] हनीकॉम्ब
खसखस ये वाली पैड बहुत ही सस्ते में मिल जाती है और ये एक बार कूलर में लगा देने के बाद 2-4 साल तक चल सकती है। मगर कुछ बार हो सकता है की ये एक साल ही चल पाए।
जिन कूलर में हनीकॉम्ब पैड लगा होता है उस कूलर को सबसे अच्छे कूलर की श्रेणी में रखा जाता है क्यूंकि ये हनीकॉम्ब पैड एक बार लगा देने के बाद आपको इसे 5-7 साल के बाद ही बदलना पड़ता है।
और ये खसखस के काफी अच्छी और ठंडी हवा भी देता है तो जिस कूलर में आपको हनीकॉम्ब मिले तो समझिये की आप एक अच्छे कूलर का चयन कर रहे है। मगर ये हनीकॉम्ब पैड थोड़े से महंगे भी होते है, और टिकाऊ भी होते है।
सबसे सस्ते एयर कूलर की प्राइस लिस्ट 2021:-
Cooler Name | Price |
---|---|
1. Symphony STORM 70 XL Desert Tower Air Cooler | कीमत जानें |
2. V-Guard AIKIDO F70 Desert Air Cooler | कीमत जानें |
3. Havells Brina Personal Air Cooler | कीमत जानें |
4. Symphony Diet 35T Tower Cooler | कीमत जानें |
5. Voltas Mega 70 Desert Air Cooler | कीमत जानें |
6. Voltas Victor 47 Air Cooler | कीमत जानें |
7. Bajaj TC2007 37-litres Personal Air Cooler | कीमत जानें |
8. Bajaj PX97 Torque Personal Cooler | कीमत जानें |
9. Symphony Diet 12 T Tower Air Cooler | कीमत जानें |
10. HAVAI Bullet XL Tower Air Cooler | कीमत जानें |
11. CROMPTON 65 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
12. USHA 90 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
13. Hindware 100 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
14. Blue Star 55 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
15. Orient Electric 85 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
16. Lifelong 85 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
17. Hindware 85 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
18. MAHARAJA WHITELINE 65 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
19. Hindware Calisto 50 L Desert Air Cooler | कीमत जानें |
20. Air king 60 L Tower Air Cooler | कीमत जानें |
1. Symphony STORM 70 XL Desert Tower Air Cooler
Symphony के एयर कूलर हो या अन्य Electronic Products इन सभी की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है, इसलिए मार्किट में इनकी डिमांड भी काफी होती है। कुछ ग्राहक तो एलेक्ट्रोइक वाली दुकान में जाकर केवल Symphony के प्रोडक्ट की ही मांग करते है।
तो हम यहाँ पर बात कर रहे है Symphony की तरफ से आने वाले इस Strom डेजर्ट कूलर के बारे में, तो सबसे पहले तो हम इसकी कीमत जान लेते है की वाला कूलर आखिर हमे कितने रूपए में मिलेगा।
तो अगर आप इसे अमेज़न के साइट से खरीदेंगे तो ये आपको कुछ ₹10,999 में ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर डिलीवर करवा सकते है।
यदि आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा या Yes Bank का Credit Card है तो उसके इस्तेमाल करके आप 7.5% का Instant Discount भी पा सकते है।

इस एयर कूलर का टैंक 70 लीटर का है और ये एक डेजर्ट कूलर है जो की अधिक तापमान वाले क्षेत्र में इस्तेमाल किये जाते है। जिस हिसाब से ये कूलर आकर में बड़ा है मगर बिजली काफी कम ही इस्तेमाल करता है।
इसमें 3 लेयर वाले हनीकॉम्ब पैड इस्तेमाल की गयी है जिससे आपको शुद्ध हवा मिले। मल्टीस्टेज एयर पूरीफिकेशन के लिए सिम्फनी कंपनी ने इस कूलर में I-Pure Technology इस्तेमाल की है जिससे पानी में जमा होने वाले बैक्टीरिया को आने नहीं देता है।
और कूलर से एकदम फ्रेश एयर निकलती है जो की साँस लेने में कोई भी दिक्कत नहीं करता है, इस कूलर को सही से इस्तेमाल करके के लिए आप जिस भी कमरे में इसको लगाएंगे तो क्रॉस वेंटिलेशन के लिए उस कमरे के सभी खिड़की और दरवाज़े खुले रखे इससे ये होगा की वो कमरा अच्छे से ठंडा हो जाएगा।
इस कूलर पर आपको 1 वर्ष की वारंटी भी मिलती है, इसकी वारंटी की तारीख इनवॉइस में लिखी गयी तारीख से की गिनी जायेगी। यदि किसी कारणवश आपको ये कूलर पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 दिन के अंदर ही रिप्लेसमेंट करवा सकते है।
इसमें ऑटो-स्विंग मोड दिया जाता है जिसके मदद से कमरे के चारो और हवा जाती रहती है।
2. V-Guard AIKIDO F70 Desert Air Cooler
हमारी इस लिस्ट का दूसरा नंबर का एयर कूलर है उसकी कीमत ₹10,850 है। इस कीमत में आपको ये अमेज़न के साइट पर मिल जाएगा। यदि आप इसे ऑफलाइन मार्किट से खरीदेंगे तो थोड़ा-बहुत कम दाम में भी मिल सकता है।
ये कूलर है V-Gurad कंपनी के तरफ से आने वाला Aikido Desert Air Cooler जिसमे हमें 70 लीटर का वाटर टैंक मिल जाता है। तो आपको जो ऊपर Buying Guide बताई गयी थी उसके हिसाब से अब आपको मालूम ही चल गया होगा की इस तरह की कूलर को उन जगहों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जहाँ पर बहुत ही ज़्यादा गर्मी पड़ती है।
इस कूलर में भी हनीकॉम्ब पैड इस्तेमाल की गयी है और इसकी एयर फ्लो कैपेसिटी 4700 CMPH है। इस तरह के कूलर को बड़े कमरों में इस्तेमाल किया जाता है।

ये कूलर को बनाने के लिए प्लास्टिक बॉडी इस्तेमाल की गयी है जिसके वजह से यदि आपके घर के बच्चे इस कूलर को छूते भी है तो बिजली के झटके लगने का डर कम रहता है।
और जब बात आती है कूलर में पानी भरने की तो हमें कूलर के पास ही बैठकर देखना होता है की कूलर में पानी भरा या नहीं, मगर इस वाले कूलर आपको सामने की तरफ एक Transparent Plastic लगी हुई मिलेगी जिसमे से ये देखा जा सकता है की कूलर के वाटर टैंक में कितना पानी भरा है।
और अमेज़न पर मिलने वाले सभी सस्ते एयर कूलर तरह इसमें भी आपको 10 Days Replacement Policy दी जाती है।
3. Havells Brina Personal Air Cooler
हैवेल्स की तरफ से आने वाला यह कूलर आपको अमेजॉन पर ₹8400 में मिल जाता है यह एक पर्सनल एयर कूलर है या तो आप इसको विंडो एयर कूलर भी बोल सकते हैं क्योंकि इसको हम अपने विंडोज पर लगा सकते हैं।
यह कूलर यह कूलर आकार में काफी ज्यादा छोटे होते हैं मगर ऐसा नहीं है कि आकार छोटा होने की वजह से इनका वॉटर टैंक कम हो इसमें हमें 50 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है और इसमें थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन की मिलती है।

इस तरह के कूलर को हम अपने ऑफिस, बच्चों के कमरों के लिए लिविंग रूम बैडरूम स्टडी रूम इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं यह कूलर छोटे कमरों में इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त माने जाते हैं ।
इसमें हमें स्पीड सेटिंग मिलती है तथा इसी के साथ इसमें हमें कूलर के सभी साइड से हनी कॉम बुक पैड लगाने की सुविधा मिलती है जिसके वजह से कूलर में आने वाली गर्म हवा को ठंडा करके बाहर की ओर फेंकता है।
वैसे तो इसको खिड़की पर लगाया जा सकता है और अगर यह कूलर को आप अपने खिड़की पर सही से एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं तो उसके लिए इसी के साथ आपको एक कूलर स्टैंड भी मिल जाता है जिसको आप अपने कमरे की खिड़की पर लगा सकते हैं यह स्टैंड आपको कूलर के साथ में ही मुफ्त में मिलता है।
4. Symphony Diet 35T Tower Cooler
यह है हमारी लिस्ट का टावर एयर कूलर यह सिंफनी कंपनी का 35T Model है यह आपको अमेजॉन पर शॉपिंग साइट पर मात्र ₹7000 में मिल जाता है यह कूलर आकार में थोड़े लंबे होते हैं।
इन कूलर को ऐसी जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है जहां पर जगह की थोड़ी कमी होती है या फिर कहे तो यदि आपको केवल दो या तीन लोगों के लिए कूलर इस्तेमाल करना है तो आप इस कूलर को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें हमें 35 लीटर का वॉटर टैंक मिल जाता है और यह हवा को चार बार फिल्टर करके एकदम प्योर हवा फेंकता है तथा यह 170 वाट की पावर को कंज्यूम करता है।
इसको कुछ इस तरह की प्लास्टिक बॉडी से डिजाइन किया गया है कि यदि आपके हाथों से भी इसको सुनते हैं तो कूलर चलते हुए भी आप को करंट लगने का डर नहीं होता है इस कूलर के साथ आप को 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
इसमें हनीकॉन्ब पैड मिलता है जिसकी सहायता से यह आपको काफी ठंडी हवा देता है और इसमें नीचे की तरफ पर चार कैस्टर व्हील मिलते हैं जिससे आप इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिना ज्यादा जोर लगाए लेकर जा सकते हैं।
5. Voltas Mega 70 Desert Air Cooler
तो दोस्तों ये है हमारा इस सबसे सस्ते एयर कूलर के लिस्ट का एक डेजर्ट एयर कूलर है। जिसका नाम है Voltas Mega Desert Air Cooler जो की आपको अमेज़न पर ₹9,850 में मिल जाएगा।
ऑनलाइन शॉपिंग करने के कुछ फायदे होते है जैसे की आपको शॉपिंग करने के लिए इस भीषण गर्मी में अपने घर से बाहर निकलने की भी जरुरत नहीं है बस आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल से अमेज़न या फ्लिपकार्ट साइट पर जाना है जिस भी चीज़ को खरीदना चाहते उसको आर्डर कर दीजिये और वो आपके घर पर आ जाएगा।

यदि आप इस कूलर को खरीदने का मन बना रहे है तो उससे पहले इसके ख़ास फीचर के बारे में भी जान लीजिये, सबसे पहले बात करते है इस कूलर के डिज़ाइन के बारे में तो इस कूलर का डिज़ाइन एकदम स्लीक है।
इसकी बॉडी वाइट कलर की है और ये कूलर काफी पतला और नई डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें हमें कूलर की हवा हो कण्ट्रोल करने के लिए 3 बटन मिलते है जिसमें कूलर की हवा को स्विंग कर सकते है, वाटर पंप को ऑन या ऑफ कर सकते है सकते है, कूलर की स्पीड को कम या तेज करने के लिए बटन भी मिलता है।
Voltas के इस कूलर ये बात बहुत ही अच्छे लगी है की इसमें आपको साथ ही में एक Cooler Stand + Wheels दिए जाते है जिसके मदद से आपका एयर कूलर सुरक्षित रहता है और यदि आपको उस कूलर एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाना हो तो Wheels लगने के वजह से ये काम आसान हो जाता है।
इस कूलर पर भी आपको 10 Days Replacement Policy और 1 Year Warranty दी जाती है।
6. Voltas Victor 47 Air Cooler
इस वाले एयर कूलर को हम एक छोटा डेजर्ट कूलर भी बोल सकते हैं क्योंकि ज्यादातर डेजर्ट कूलर के वॉटर टैंक 70 लीटर के होते हैं। मगर यह कूलर उन लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिनके घरों में ज्यादा जगह नहीं होती मगर उन्हें एक डिजर्ट कुलर की आवश्यकता होती है।
इसी वजह से इस कूलर में हमें 47 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है यह कूलर देखने में बहुत ही स्टाइलिश और छोटा है जो कि आपके छोटे कमरों के लिए अच्छा है।

इस एयर कूलर की हवा को कंट्रोल करने के लिए दो बटन दिए गए हैं जिससे हम इस कूलर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं और इसकी स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।
अमेजॉन पर आपको यह कूलर मात्र ₹7399 में मिल जाता है जिस पर आपको 10 डेज रिप्लेसमेंट पॉलिसी और 1 ईयर की वारंटी भी दी जाती है।
इस कूलर की डिजाइन और कलर थीम पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है कूलर की बॉडी से लेकर स्टैंड और कूलर स्टैंड के पहिए पर भी वाइट कलर ही है जो कि देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है।
इसके साथ आपको एयर कूलर स्टैंड भी दिया जाता है जो कि काफी ज्यादा मजबूत भी है और यह कूलर 170 वाट की बिजली की खपत करता है। इसमें हमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी दिया जाता है जिसके मदद से हम यह देख सकते हैं कि वॉटर टैंक में कितना पानी भर चुका है।
7. Bajaj TC2007 ( Best Personal Air Cooler )
तो अब तक हमने आपको डिजर्ट एयर कुलर के बारे में बताया मगर अब जानते हैं सबसे बेस्ट और सस्ते पर्सनल एयर कूलर के बारे में, इन कूलर का इस्तेमाल ज्यादातर ऐसी जगह पर किया जाता है जहां पर तापमान ज्यादा अधिक नहीं होता है।
यह कूलर बजाज कंपनी का है जिससे आप लोग इस कूलर के क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं क्योंकि बजाज कंपनी कई वर्षों से अपने कूलर मार्केट में बेचती हुई आ रही है और अक्सर मार्केट में बाजार जैसे ब्रांड की डिमांड रहती है।

कूलर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बिजली की जरूरत पड़ती है यदि बिजली कट जाए तो कूलर बंद हो जाता है और अगर आपके पास इनवर्टर हो तभी भी आप कूलर को नहीं चला सकते हैं। मगर इस कूलर के साथ आपको यही फायदा मिलता है कि,
आप इसे इनवर्टर पर भी चला सकते हैं और इस भीषण गर्मी के मौसम में भी आप पावर कट होने के बाद भी इन्वर्टर से कूलर चला कर आराम से सो सकते हैं।
यह कूलर 175 वाट की पावर कल जिम करता है और इसका वॉटर टैंक 35 लीटर का है जो कि एक सामान्य साइज वाली कमरे के हिसाब से उचित माना जाता है।
यदि आपके कमरे का साइज 200 स्क्वायर फीट है तो यह कूलर आपके लिए हो सकता है और इसके फैन कमरे को जल्दी ठंडा करने की पूरी कोशिश करते हैं।
यदि आप इसे अमेजॉन से फ्री रहते हैं तो इसके साथ आपको 10 डेज रिप्लेसमेंट पॉलिसी व बजाज कंपनी की तरफ से आपको 1 वर्ष की वारंटी भी दी जाती है।
8. Bajaj PX97 Torque Personal Cooler
बजाज कंपनी की तरफ से आने वाला है कूलर आकार में थोड़ा छोटा है जोकि पर्सनल कूलर के हिसाब से एक है इसकी हाइट 820 एमएम की है, मार्केट में चल रहे पर्सनल कूलर कीमत के हिसाब से इस वाले कूलर की कीमत काफी अच्छी है।
यह आपको amazon शॉपिंग साइट पर मात्र ₹5844 में मिल जाएगा, यदि आप इस पर कोई डिस्काउंट या ऑफर चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा या यस बैंक का क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है यदि आपके पास यह है तो आप इस वाले कूलर पर 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
वैसे तो कुछ कूलर के साथ आपको स्टैंड दिए जाते हैं मगर यह एक पर्सनल कूलर है और ऐसी जगह जहां पर हमें ज्यादा हाइट पर कूलर को रखने की आवश्यकता नहीं है किसी चीज को ध्यान में रखें या कूलर बनाया गया है।

कूलर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में कोई आवश्यकता ना आए इसके लिए इसमें हमें कैस्टर व्हील दिए गए हैं जिससे हम आसानी से कूलर को पहियों द्वारा चला सकते हैं।
इसमें हमें 36 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है और यह 150 स्क्वायर फीट वाले कमरों के लिए एक उचित कूलर साबित हो सकता है, और इस एयर कूलर के तीनों साइड पर हमें हनीकॉम्ब पैड मिलते हैं।
जिन्हें हम आसानी से निकाल भी सकते हैं और इसकी वजह से इस कमरे में यह कूलर चलेगा वह काफी जल्दी ठंडा हो जाता है।
और इस कूलर के सामने की तरफ वाटर लेवल इंडिकेटर भी मिलता है और हवा को हम चारों दिशाओं में चला सकते हैं इतने कम दाम में इससे बेहतर कूलर आपको और कहीं नहीं मिलेगा।
9. Symphony Diet 12 T Tower Air Cooler
यह कूलर सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले टावर कूलर में से एक है या फिर आप इसे सबसे सस्ता कूलर भी कह सकते हैं क्योंकि यह आपको मात्र ₹5000 में अमेजॉन पर मिल जाता है, अधिक डिस्काउंट पाने के लिए आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा या यस बैंक का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।
यदि आपको एक या दो लोगों को सोने के लिए, या फिर अपने ऑफिस के लिए कोई कूलर चाहिए तो आप इस सबसे बेस्ट टावर कूलर को खरीद सकते हैं।
क्योंकि यह बाकी डेजर्ट कूलर के इतना स्थान नहीं घेरता है, इस कूलर को कई लोग कम जगह में इस्तेमाल होने वाले कूलर के नाम से भी बोलते हैं।

यह कूलर सिंफनी ब्रांड का है इसकी बॉडी सफेद रंग की है जिसकी वजह डिजाइन से भी ज्यादा अच्छा लगता है और इसमें 12 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है और यह 170 वाट की पावर कंज्यूम करता है।
इसको जमीन से थोड़ा ऊंचाई पर रखने के लिए इसमें चार पहिए दिए गए हैं जिनके इस्तेमाल आप लोग कूलर को इधर से उधर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप का कमरा 12 मीटर का है तो उसके लिए यह कूलर उचित ठंडी हवा दे पाएगा इसके साथ ही में आपको अमेजॉन से यह कूलर खरीदने पर 10 डेज रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिलेगी।
इस कूलर में से हमें बिल्कुल फ्रेश एयर मिलेगी जिससे हमें सांस लेने में कोई भी तकलीफ नहीं होगी क्योंकि इसमें हनी कॉम सैड इस्तेमाल किया गया है।
जो कि चार से पांच बार हवा को फिल्टर करके हवा दी जाती है यही कारण है कि इस कूलर में से हमें बिल्कुल फ्रेश एयर मिलती है जिसका नाम सिंफनी में आई प्योर टेक्नोलॉजी दिया है।
10. HAVAI Bullet XL Tower Air Cooler
यह भी एक टावर एयर कूलर है मगर इसकी कीमत आपको थोड़ी अधिक लग सकती है, मगर उसी के साथ यह आपको कुछ खास ज्यादा फीचर्स भी देता है।
यह है HAVAI Bullet XL Tower Air Cooler जो कि आपको अमेजॉन पर ₹7300 में उपलब्ध हो जाएगा इस वाले कूलर को अमेजॉन पर 4.5 की स्टार रेटिंग भी दी गई है यह मालूम चलता है कि इस कूलर की क्वालिटी से इससे ग्राहक संतुष्ट हैं।
यह एक टावर कूलर है उसके बाद भी इसका डिजाइन काफी ज्यादा अच्छा है यह देख कर आपको ऐसा लगेगा कि यह कूलर काफी ज्यादा महंगा होगा, इसकी हाइट 3.8 फीट की है।

इसमें हमें कूलिंग करने के लिए दो साइड से हनीकॉम्ब पैड मिलता है, यह कूलर काफी पोर्टेबल है क्योंकि इसमें चार पहिया मिलते हैं जिससे इसे बिना उठाएं एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं।
और यह 200 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए उपयुक्त है तथा इसमें 34 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है हनीकॉम्ब पैड होने की वजह से इसका वॉटर फ्लो काफी ज्यादा अच्छा हो जाता है।
यदि हम कूलर की सुरक्षा अच्छे से नहीं करते हैं तो उसमें बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जब हम कूलर को चालू करते हैं तो वह हवा के साथ बाहर आ जाते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता है।
तो इन बैक्टीरिया से बचने के लिए यह कूलर बनाने वाली कंपनी हमें एक एंटीबैक्टीरियल कवर फ्री में देती है और इसी के साथ हमें कूलर के वाटर टैंक में पानी भरने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पाइप को भी फ्री में देते हैं।
11. CROMPTON 65 L Desert Air Cooler
Crompton एक ऐसा ब्रांड है जो कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने के लिए काफी ज्यादा चर्चित है ग्राहकों में भी इस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने की डिमांड बनी रहती है।
यह एयर कूलर आपको फ्लिपकार्ट पर ₹12,900 में मिलेगा और इसके साथ कर दो 7 रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिलती है, कूलर पसंद आने पर हम इसको रिटर्न करके अपनी पेमेंट को वापस अपने बैंक अकाउंट में मंगवा भी सकते हैं।
इस कूलर की हाइट 80 सेंटीमीटर की है और इसका वॉटर टैंक 65 लीटर का है इस तरह के कूलर को बड़े कमरों या हॉल में कमाल किया जाता है।
और यह 230 वाट की पावर कंज्यूम करता है तथा यह 650 स्क्वायर फीट की दूरी तक को ठंडा कर सकता है।
इसमें हमें हनी कॉम पैड दिए जाते हैं जिससे यह कमरे को बहुत कम समय में ठंडा और शुद्ध हवा देता है। यदि आप इस कूलर को खरीदने के लिए लिए यह माई कराना चाहते हैं।

तो फ्लिपकार्ट पर आपको इसकी भी सुविधा दी गई है जिसकी ईएमआई मात्र ₹448 प्रति माह से शुरू होगी।
तो अगर आप भी इस कूलर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसको खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे और फ्लिपकार्ट इस प्रोडक्ट पेज पर पहुंच जाएंगे।
वहां पर आप अपना एरिया पिन कोड डालकर और बाकी डिटेल भरकर इस कूलर को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
12. USHA 90 L Desert Air Cooler
शायद आप लोगों में से बहुत सारे लोगों ने उषा कंपनी के प्रोडक्ट को जरूर यूज़ किया होगा जैसे कि पंखा आयरन या स्त्री और टेबल फैन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक चीजें आपने उषा कंपनी की जरूर इस्तेमाल की होंगी।
तो उसी कंपनी का बना हुआ यह डेजर्ट कूलर है जो कि आपको फ्लिपकार्ट पर ₹10800 का मिलेगा अभी इस प्रोडक्ट पर थोड़ा डिस्काउंट मिल रहा है तो आपको यह इस ऑफर में जरूर खरीद लेना चाहिए।
इस कूलर की हाइट 121 सेंटीमीटर की है और यह 600 स्क्वायर फीट वाले कमरे या हॉल में लगाने के लिए उपयुक्त है और एक कूलर का वाटर टैंक काफी बड़ा है।

इसमें हमें 90 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है जो कि काफी अच्छा है इसमें हमें बार-बार पानी भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वाटर लेवल चेक करने के लिए इसमें वॉटर लेवल इंडिकेटर भी दिया गया है।
वाटर टैंक में पानी भरने के लिए पीछे की तरफ एक पाइप खोल दिया गया है जिसमें हम वॉटर पाइप लगाकर पानी भर सकते हैं।
और यह 190 वाट की पावर को कंज्यूम करता है तथा इसमें तीन स्पीड सेटिंग मिलती हैं Low, Medium और Fast आप अपने हिसाब से इन तीनों में से किसी भी स्पीड पर इसके पंखे को चला सकते हैं।
आप क्रॉस वेंटिलेशन के लिए अपने रूम के सभी खिड़की व दरवाजे खुला रखेंगे तो यह ज्यादा ठंडी हवा देगा।
13. Hindware 100 L Desert Air Cooler
हिंदवेयर की तरफ से आने वाला यह कूलर हमारे इस लिस्ट का 13th कूलर है, और यह आपको मात्र ₹9500 में मिल जाएगा और इस कीमत में यह सबसे सस्ता एयर कूलर साबित होता है।
क्योंकि इस कूलर में कुछ ऐसी ऐसी चीजें हैं जो कि इस वाले कूलर को सबसे अच्छा और सबसे सस्ता कूलर साबित कराती हैं।
तो आइए जानते हैं इसके सभी फीचर के बारे में सबसे पहले हमें 100 लीटर वॉटर टैंक मिल जाता है जो कि बहुत ही अच्छा है और इसकी क्वालिटी काफी ज्यादा मजबूत है, और यह 500 स्क्वायर फीट के हॉल या कमरा को ठंडा करने के लिए कारगर है।

इसका ब्लैक एंड वाइट का कलर कॉन्बिनेशन देख कर आप खुश हो जाएंगे और इसमें हमें कैस्टर व्हील मिल जाते हैं, जिससे यह कूलर काफी ज्यादा पोर्टेबल हो जाता है।
इस वाले कूलर में हमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी मिलता है और यह काफी तेज हवा भी देता है जिसको हम स्विंग कर के चारों ओर हवा घुमा सकते हैं, और इसको हम अपने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले इनवर्टर पर भी चला सकते हैं।
इसमें हनी हनीकॉम्ब के स्थान पर [Woodwool] लकड़ी के छिलके वाला पैड इस्तेमाल किया गया है जो कि यहां पर एक डाउनग्रेड हो जाता है इसके स्थान पर यह हनीकॉम्ब पैड इस्तेमाल करते तो ज्यादा बेहतर था।
14. Blue Star 55 L Desert Air Cooler
ब्लू स्टार एयर कूलर आपको फ्लिपकार्ट पर ₹9000 में मिल जाएगा यह एक ब्रांडेड कंपनी ने यह मार्केट में काफी दिनों से काम कर रही है और इसको यह भी मालूम है कि उनके ग्राहकों को इस तरीके के प्रोडक्ट की जरूरत है।
तो इन्होंने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक सस्ता डेजर्ट कूलर बनाया हुआ है उसके बारे में आप लोग आगे पढ़ेंगे।
यह कूलर 190 वाट की पावर को कंज्यूम करता है, और इसका वॉटर टैंक लगभग 55 लीटर का है जो कि एक सामान्य साइज वाले कमरे के लिए ठीक है।

इस कूलर का आकार देखने में कुछ कुछ टावर कूलर के जैसा है मगर यह एक डेजर्ट कूलर की है इसमें हमें सामने की तरफ से दो कंट्रोल दिए जाते हैं जिससे हम इसकी पावर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं और इस स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं।
नीचे की तरफ में वाटर लेवल इंडिकेटर मिलता है कूलर में पानी कितना बचा हुआ है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है और कूलर को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए,
कैस्टर व्हील दिए गए हैं 3 साइड पर हवा को अवशोषित करता है और उन्हें ठंडी हवा बदल कर सामने की तरफ फेकता है। इसकी हवा को हम अपने आवश्यकता अनुसार ऊपर या नीचे की तरफ भी कर सकते हैं।
इसके बाद भी आपको सेवन डेज रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिलती है यदि आप खरीदना चाहते हैं तो नीचे वाली लिंक पर क्लिक करके इस सबसे सस्ते कूलर को खरीद सकते है।
15. Orient Electric 85 L Desert Air Cooler
ओरिएंट कंपनी की तरफ से आने वाला यह कूलर एक ऐसा कूलर है जो कि आपको इतने कम कीमत में इससे अच्छा कूलर शायद ही मिल पाए तो आइए जानते हैं इस वाले कूलर के बारे में कुछ खास बातें।
इस वाले कूलर में आपको 85 लीटर का वाटर टैंक मिलता है और इसकी कीमत मात्र ₹9000 है इतनी कीमत में यह आपको फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट पर मिल जाती है यदि आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो यह इस कीमत से कम या ज्यादा हो सकती है।

यह कूलर 200 वाट की पावर को कंज्यूम करता है और इसमें स्पीड कंट्रोल के लिए 3 मूड बनाए हुए हैं लो स्पीड मीडियम स्पीड और हाई स्पीड आप अपनी जरूरत के अनुसार इस को कंट्रोल कर सकते हैं।
और इसके साथ आपको 1 वर्ष की वारंटी भी दी जाती है जिसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको वारंटी से जुड़ी सभी जानकारी वहां पर मिल जाएगी।
फ्लिपकार्ट के वेबसाइट पर इस कूलर को 4.1 की रेटिंग दी गई है जिससे यह मालूम चलता है कि इस कूलर को खरीदने वाले ग्राहक इसकी बिल्ड क्वालिटी से संतुष्ट हैं।
16. Lifelong 85 L Desert Air Cooler
जिन लोगों को अपने बजट में ही एक सस्ता और अच्छा डिजर्ट एयर कुलर चाहिए था वह लोग एक बार इस वाले कूलर पर भी नजर डाल सकते हैं। वैसे तो यह कूलर किस कंपनी का है वह कोई बड़ी कंपनी नहीं है मगर फिर भी इसकी क्वालिटी काफी बेहतर है।
इसको लगभग 100 से भी ज्यादा लोगों ने फ्लिपकार्ट पर अच्छी रेटिंग दी है जिससे यह मालूम चलता है कि इसको खरीदने वाले ग्राहक इस प्रोडक्ट की क्वालिटी से काफी खुश हैं, फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत कुल ₹9400 है।

इस वाले कूलर का डिजाइन बहुत ही स्लीक और स्टाइलिश है, इसमें हमें 85 लीटर का वाटर टैंक मिलता है। जोकि पूरे रात आपके कमरे को ठंडा रखने के लिए सक्षम है।
इसको पोर्टेबल करने के लिए चार कैस्टर व्हील दिए गए हैंजो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं, और इसमें हनीकॉम्ब पैड का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से यह है कम समय में कमरे को ठंडा कर सकता है।
और यह 190 वाट की पावर को कंज्यूम करता है इसमें हमें 1 वर्ष की वारंटी भी दी जाती है और वारंटी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते है।
और इसी के साथ आपको सेवन डेज रिप्लेसमेंट पॉलिसी ही मिलती है जब आपको यह कूलर अगर पसंद नहीं आता है तो आप भी कर सकते हैं।
17. Hindware 85 L Desert Air Cooler
हिंद वेयर कंपनी का यह कूलर आपको फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹8999 में मिल जाता है और फ्लिपकार्ट पर चल रही मॉनसून धमाका सेल में यह आपको इससे कम दाम में भी मिल सकता है।
यह कूलर भी एक डेजर्ट कूलर है और इसमें हमें 85 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है जो कि काफी अच्छा है और कूलर में वाटर लेवल चेक करने के लिए वाटर लेवल इंडिकेटर की सुविधा भी मिलती है।

यह साडे 400 स्क्वायर फीट के एरिया को कॉल करता है और यह 200 वाट की पावर को कल जिम करता है इसमें हमें 3 सीट सेटिंग दी गई हैं। Low,Medium और High आपको जिस स्पीड से हवा चाहिए आप उस वाले कंट्रोल पर कंट्रोलर को रखकर कूलर चला सकते हैं।
हमें इसमें आई चेंबर भी मिलता है जिसमें हम बर्फ रखकर और भी ज्यादा ठंडी हवा ले सकते हैं तथा हम इस कूलर को इनवर्टर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपको अपने हॉल में लगाने के लिए सबसे सस्ता एयर कूलर चाहिए तो फ्लिपकार्ट पर मिल रहे इस हिंद वेयर के ₹8999 वाले कूलर को आप आज ही ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं जिसका कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।
18. MAHARAJA WHITELINE 65 L Desert Air Cooler
दोस्तों यह है हमारे इस लिस्ट का सबसे सस्ते डिजर्ट कुलर में से एक कूलर जोकि आता है महाराजा कंपनी की तरफ से वाइट लाइन 65 लीटर डिजर्ट एयर कुलर जो कि आपको फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹7999 की कीमत में उपलब्ध करा दिया जाता है।
इतने कम दाम में आपने बहुत कम ही डेजर्ट कूलर देखे होंगे और इसको आप सबसे ज्यादा बिकने वाला डेजर्ट कूलर भी बोल सकते हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इससे लगभग 3500 से भी ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है और इसके फ्लिपकार्ट पर 4.5 से भी ज्यादा की रेटिंग मिली है।

और यह जिस हिसाब से आपको ठंडी हवा देगा उतना ही यह बिजली की खपत भी काफी कम करता है क्योंकि यह केवल 165 वाट की पावर को कंज्यूम करता है और 700 स्क्वायर फीट तकिए रिया को यह कुल कर सकता है और इसकी हाइट लगभग 90 सेंटीमीटर की है।
इसका वॉटर टैंक भी 65 लीटर का है जो कि 7 से 8 घंटे तक के लिए आपके कमरे को ठंडा रख सकता है जब आप इसको ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर मांग आएंगे तो आपसे कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं लिया जाएगा यदि आपको इस कूलर को अपने घर में लगवाना भी है तो उसके लिए आपसे ₹299 एक्स्ट्रा लिए जा सकते हैं।
वैसे तो यह कूलर काफी अच्छा है मगर इसमें मुझे तो कमियां नजर आई हैं और वह यह है कि इसमें हमें हहनीकॉम्ब पैड नहीं मिलता है और साथ ही में,
इसके साथ कोई भी कैस्टर व्हील या कूलर का स्टैंड नहीं मिलता है जिसके वजह से आपको यह कूलर जमीन पर या फिर इसको रखने के लिए आपको अलग से एक कूलर का स्टैंड लेना पड़ सकता है।
19. Hindware Calisto 50 L Desert Air Cooler
हिंद वेयर यह कंपनी भी कूलर बनाने के मामले में काफी ज्यादा चर्चित है और यह हमारे इस लिस्ट का सबसे अंतिम डेजर्ट कूलर होने वाला है और इसको हमने सबसे अंत में इसलिए रखा है क्योंकि यह अब तक का सबसे सस्ता डेजर्ट कूलर है।
फ्लिपकार्ट पर आपको यह मात्र ₹7000 मिल जाएगा और यदि आप इससे भी कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मॉनसून ऑफर या फिर फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज ऑफर करके कुछ ऑफर चलते हैं उनका आपको इंतजार करना होगा आप ₹7000 से भी कम दाम में इस वाले कूलर को खरीद सकते हैं।

यह एक लो बजट वाला डेजर्ट कूलर है इसीलिए इसमें हमें केवल 50 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है जो कि कम तो नहीं है मगर बाकी डेजर्ट कूलर के हिसाब से थोड़ा सा कम होता है, इसमें हमें लकड़ी के छिलके वाला पैड मिलता है।
और इसमें वॉटर लेवल इंडिकेटर ऑटोफिल्टर और इनवर्टर कंपैटिबिलिटी जैसे फीचर भी देखने के लिए मिलते हैं इनवर्टर कंपैटिबिलिटी का मतलब यह है कि आप इसे बिना किसी परेशानी के अपने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले इनवर्टर पर भी इस कूलर को चला सकते हैं।
और इसमें हमें 1 साल की वारंटी भी मिलती है फ्लिपकार्ट पर स्कोर 5000 से भी ज्यादा रेटिंग दी गई है जो कि कुल रेटिंग 4.1 की मिलती है जो कि एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है।
वैसे तो कूलर में कोई भी कमी नहीं है मगर फिर भी अगर आपको यह कूलर पसंद नहीं आता है तो आप इसे ऑनलाइन आर्डर करने के 7 दिनों के अंदर वापस भी कर सकते हैं।
20. Air king 60 L Tower Air Cooler

आइए दोस्तों अब हम बात करते हैं अपनी इस लिस्ट के सबसे अंतिम कम दाम में मिलने वाले एयर कूलर के बारे में यह कूलर एयर किंग का एक टावर एयर कूलर है जो कि आपको ₹6800 में मिल जाता है।
यह कूलर कम दाम का जरूर है ऐसा नहीं है कि इसमें कोई खास बात नहीं है इसमें हमें 60 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है और इसको हम अपने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले इनवर्टर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें टर्बो पेंट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है तथा यह हनी कॉम पैड और प्लास्टिक नेट के साथ आता है तथा इसकी हवा को अपने आवश्यकता अनुसार ऊपर या नीचे भी कर सकते हैं इसमें हमें कोई ऑटो स्विंग का ऑप्शन नहीं मिलता है।
इसमें हमें चार कैस्टर व्हील भी मिलते हैं जिससे हम इसे इस्तेमाल करने के बाद उस स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर बिना कूलर को उठाएं पहियों की मदद से दूसरे स्थान पर ले जाकर रख सकते हैं।
तो दोस्तों ये थे हमारे इस लिस्ट के 20 सबसे सस्ते और अच्छे कूलर, हमने पूरी कोशिश की है आपको यहाँ पर से सबसे कम दाम में अच्छे वाले एयर कूलर के बारे ही बताया जाए। उम्मीद करता हूँ हमारा द्वारा दी गयी कूलर के बारे जानकारी जरूर पसंद आएगी।
FAQ
यदि आपको सबसे छोटा कूलर लेना है तो ये आपको Amazon या Flipkart पर 500-800 रूपए में भी मिल जाएगा मगर इन वाले कूलर की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होता है, अगर आपका बजट कम है तो आप टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते है।
वैसे तो आपको अपनी जरुरत के हिसाब से ही कूलर खरीदना चाहिए (उसके लिए आप इसी आर्टिकल में ऊपर दी गयी Best Air Cooler Buying Guide को पढ़ सकते है। ) मगर इस भीषण गर्मी को देखते हुए तो आपको डेजर्ट कूलर ही खरीदना चाहिए।
हमारे इस आर्टिकल के हिसाब से अगर आपको सबसे सस्ता एयर कूलर चाहिए तो आप 20 नंबर वाले Air King Desert Cooler को खरीद सकते है ये आपको मात्र 6800 रूपए में मिल जाता है।
एयर कूलर चार प्रकार के होते है। 1) 2) 3) 4)
कूलर चलाने के बाद भी अगर आपका कमरा गरम रहता है तो आपको अपने कमरे के खिड़की और दरवाज़े को खोल देना चाहिए इससे कमरे की सारी गरम हवा बाहर निकल जाती है और रूम ठंडा था है या फिर आप कमरे के रोशनदान पर एक वेंटिलेशन फैन भी लगवा सकते है।
Final Words:-
किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले हमें उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए और अगर आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ख़रीदे या ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर ये बात लागू होती है। इसीलिए मैंने आपको सबसे ऊपर Best Air Cooler Buying Guide के बारे में बताया हुआ है जिससे आप अपने जरुरत के हिसाब से कम दाम के अच्छा कूलर खरीद सके।
तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते है धन्यवाद।