दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर के लिए रूम हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सर्दी आ रही है और सर्दी के इस मौसम में हर कोई गर्म महसूस करना चाहता है। इसीलिए लोग हर प्रकार के हीटर का उपयोग भी करते हैं। आज हम आपको ऐसे रूम हीटर के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसको अब कभी भी किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं।
बहुत से लोगों का यह कहना होता है कि हीटर स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता उसी के साथ का उन्हें काफी बिजली का बिल भुगतान भी करना पड़ता है। कुछ हद्द तक यह जानकारी सही है मगर कुछ हद तक यह जानकारी सही नहीं है। क्योंकि यह हीटर ऐसे बनाए गए हैं जो आपको कम बिजली खपत में मिल जाते हैं। उसी के साथ यह हीटर आपके स्वास्थ्य किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुँचाता है।
हां, यदि आप हीटर को छू लेते हैं तब आपके हाथ जल जाने का खतरा रहता है अन्यथा इन हीटर की वजह से आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता। हीटर को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर खरीद सकते हैं। हमने आज आपको 13 हीटर के बारे में बताया है जिनको अपने अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर आसानी से खरीद सकते हैं।
बहुत से लोगों का यह कहना होता है कि हीटर स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता उसी के साथ का उन्हें काफी बिजली का बिल भुगतान भी करना पड़ता है। कुछ हद्द तक यह जानकारी सही है मगर कुछ हद तक यह जानकारी सही नहीं है। क्योंकि यह हीटर ऐसे बनाए गए हैं जो आपको कम बिजली खपत में मिल जाते हैं। उसी के साथ यह हीटर आपके स्वास्थ्य किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुँचाता है।
हां, यदि आप हीटर को छू लेते हैं तब आपके हाथ जल जाने का खतरा रहता है अन्यथा इन हीटर की वजह से आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता। हीटर को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर खरीद सकते हैं। हमने आज आपको 13 हीटर के बारे में बताया है जिनको अपने अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर आसानी से खरीद सकते हैं।
घर के लिए बेस्ट रूम हीटर
Room Heater | Seller | Price |
1. Maharaja Whiteline 1200-Watt Halogen Heater | Amazon | 2,227 Rs. |
2. Starvin Happy Home Fan Heater Model – 234 | Amazon | 1,099 Rs. |
3. Bajaj BLOW HOT BLOW HOT Fan Room Heater | Flipkart | 2,149 Rs. |
4. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater | Amazon | 1,150 Rs. |
5. Amazon Brand – Solimo 2000-Watt Room Heater | Amazon | 1,149 Rs. |
6. Orpat OEH – 1260 OEH-1260 Fan Room Heater | Flipkart | 1,345 Rs. |
7. Orpat OEH-1260 2000-Watt Fan Heater | Amazon | 1,345 Rs. |
8. Bajaj Flashy Halogen Room Heater | Flipkart | 1,025 Rs. |
9. Usha 3002-QH Quartz Room Heater | Flipkart | 1,525 Rs. |
10. Orient HC2003D Fan Room Heater | Flipkart | 2,190 Rs. |
11. Orpat 1220 OEH Fan Room Heater | Flipkart | 1,150 Rs. |
12. Bajaj 260088 Majesty Room Heater | Flipkart | 2,999 Rs. |
13. Orient Electric instahot Room Heater | Flipkart | 1,490 Rs. |
यदि आप घर के लिए रूम हीटर देख रहे हैं तब आप सही पोस्ट पर आये है। नीचे दिए गए निम्नलिखित हीटर में से आपको जो भी हीटर पसंद आता है, आप उसको खरीद सकते हैं जिसका उल्लेख हमने इस प्रकार से किया है। आपको केवल हीटर की पूरी तरीके से स्पेसिफिकेशंस जान लेनी है। उसके बाद आप कौन सा हीटर खरीदना चाहते हैं तय कर सकते हैं।
1. Maharaja Whiteline Lava Neo 1200-Watt Halogen Heater

यह हीटर काफी ज्यादा अच्छा है और देखने में भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। आपको यह अमेजॉन में मिल जाएगा जिसकी कीमत ₹2145 की बताई जा रही है। यह रूम साइज हीटर है जिसका साइज 150 स्क्वेयर फीट तक का है। यह आपको शौक प्रूफ मिलेगा उसी के साथ साथ 180 डिग्री तक घूमने वाला मिलेगा। हीटर को खरीदते समय आपको मैन्युअल बुक मिल जाती है उसी के साथ साथ हेलोजन हीटर मिल जाता है। यह हीटर आप को अच्छी क्वालिटी की हिट प्रदान करता है जो कि तीन अलग-अलग लेवल में मिल जाती है। पहली लेवल में 400 वाट, दूसरी लेवल में 800 वाट और तीसरे लेवल में 1200 वाट तक की हिट प्रदान करता है। आप अपने मन मुताबिक इनके लेवल को सेट कर सकते हैं और गर्म सेक का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
180 डिग्री तक यह घूम जाता है आपको जिस दिशा में और जिस प्रकार इस को घुमाना है आप बिना किसी परेशानी के घूमा सकते हैं। और इस प्रकार से यह आपके रूम को जल्दी से जल्दी गर्म कर देता है। यह हिटर शॉक प्रूफ है यानी कि इस हीटर से आपको किसी भी प्रकार का शौक नहीं लगता है तो इस हीटर से आप को डरने की आवश्यकता नहीं है। यह पूरे परिवार वालों के लिए सुरक्षित है इसको बच्चे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप हीटर को बाहर से हाथ लगाओगे तो यह आपको ठंडा महसूस कराएगा। उसी के साथ इसका का इंटीरियर डिज़ाइन काफी ज्यादा दिखने में अट्रैक्टिव है और यह आपके कमरे की सुंदरता को खराब किए बिना ही आपको गर्मी प्रदान करने में सक्षम है।
हीटर को चलाते वक्त आपको किसी भी प्रकार की आवाज़ का सामना नहीं करना पड़ता है जो कि अब वह शांतिपूर्वक सोने में भी मदद करता है। इसके ऊपर प्रदान किया गया एक स्विच आपको सेफ्टी फीचर के साथ मिल जाता है जोकि ऑटोमेटिक तरीके से बंद हो जाता है और चालू भी हो जाता है। इस प्रकार से आपको इस हीटर से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है। जब भी यह हीटर हद से ज्यादा गर्म हो जाता है तब ऑटोमैटिक ठंडा भी हो जाता है और आपके हाथों को जलने से बचाता है।
Product Details
Colour | White and Red |
Brand | Maharaja Whiteline |
Heating Method | Radiant |
Heating coverage | 150 square_feet |
2. Starvin Happy Home Fan Heater Model – 234

यह हीटर रूम को गर्म करने के लिए काफी ज्यादा सहायक है और अच्छा है। यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर है तथा इसका आकार आपके कमरे की सुंदरता को बनाए रखता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर यदि आप इस हीटर को खरीदते हैं और चलाते हैं तो आपको पहली बार जलन वाली बदबू का अनुभव महसूस हो सकता है। मगर ऐसा होने पर आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पहली बार इसको चलाने पर ऐसा अनुभव आपको मिल सकता है। क्योंकि पहली बार इस की मोटर गर्म होती है और जिसके कारण यह थोड़ी सी दुर्गंध पैदा करता है।
100% मेड इन इंडिया है और यह आपको अच्छी क्वालिटी की हीट प्रदान करता है, और यह अच्छी क्वालिटी के मटेरियल से बनाया गया है। यह गर्म हवा कौन 10 फीट की रेंज तक फैलाता है जो कि छोटे से लेकर मध्यम साइज के रूम को अच्छे से कवर कर लेता है। इसके अंदर इनबिल्ट हिटिंग प्रोटेक्शन प्रदान किया गया है जो कि इसको ओवरहेड होने से बचाता है और खराब होने से भी बचाता है। 2000 वाट की पावर है और ऑपरेटिंग वोल्टेज ईसका 220 से लेकर 240 वोल्टस तक का है।
1 साल की इसके अंदर आपको वारंटी मिल जाएगी और यह आपको काफी अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। यदि आप जल्दी से जल्दी अपने रूम को गर्म करना चाहते हैं तब आपको इस हीटर को जरुर करना चाहिए जो कि एडजेस्टेबल टेंपरेचर के साथ मिल जाता है अपने मनपसंद के मुताबिक अब टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं। इस हीटर से भी आप को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है इसको अब निश्चिंत होकर चला सकते हैं और खरीद सकते हैं।
Product Details
Colour | White |
Brand | STARVIN |
Heating Method | Convection |
Item Dimensions LxWxH | 15 x 14 x 11 Centimeters |
3. Orpat OEH-1260 2000-Watt Fan Heater

यदि आप एक छोटे कमरे या फिर मीडियम साइज कमरे में रहते हैं तब यह हीटर आपके लिए काफी ज्यादा फिट बैठेगा। क्योंकि यह आपके कमरे को पूरी तरह गर्म बनाने के लिए सक्षम है। इस हीटर में आपको किसी भी प्रकार की सग्गिंग नहीं मिलेंगी। उसी के साथ साथ आपको यह लोंग लास्टिंग चलने की गारंटी प्रदान करता है। इस हीटर में आपको ऑटो रिवॉल्विंग फीचर मिल जाता है जो भी अपने आप से घूम कर पूरे रूम को गर्म कर देता है।
इस हीटर को खरीदने पर आपको थोड़ा सा आवाज का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस हीटर में फैन मौजूद है और इसका फैन आवाज करता है। इनबिल्ट तरीके से इस हीटर में ओवर हीट प्रोटेक्शन प्रदान किया गया है जो की हीटर को ओवर हीट होने से बचाता है और खराब होने से भी रोकता है। इसका टच सेंसर काफी ज्यादा स्मार्ट है और अच्छा है आपको इसे चलाने में काफी ज्यादा मजा आएगा।
और हीटर में थर्मल कट ऑफ भी दिया गया है जो कि सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इस वाले हीटर की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस हीटर को फैन की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि आप यह हीटर खरीद रहे हैं तब आप उसके साथ साथ एक फैन भी खरीद रहे हैं। 1000 वाट से लेकर 2000 वाट तक की इसकी हीटिंग सेटिंग है आपको जो भी चाहिए आप अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं।
Product Details
Colour | Grey |
Brand | Orpat |
Power source type | Electric |
Heating Method | Convection |
Item Dimensions LxWxH | 24 x 17 x 22 Centimeters |
4. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater

यह हीटर स्पॉट मीटिंग के लिए बनाया गया है जो कि 250 स्क्वेयर फीट वाले रूम साइज में आसानी से आ जाएगा। आपके पास छोटा करना है या फिर मध्य साइज का कमरा है, तब यह हीटर आपके लिए काफी ज्यादा फिट रहेगा। जानकारी के लिए आपको यह बात बता दे की, इस हीटर में आपको फैन मिल जाता है। मगर जब इसको आप चालू करेंगे तब यह थोड़ी बहुत आवाज करेगा। हीटर में आपको एक वॉटेज हीट कंट्रोल मिल जाता है जिसमें आपको हीटर की लोकेशन के बारे में जानकारी मिल जाती है, इस लोकेशन की मदद से आप ही हीटर के टेंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं और अपने हिसाब से इसको रूम में रख सकते हैं।
हीटर की पावर 2000 वाट की है और आप इसको सेटिंग में अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका प्लग टाइप 15a का है आपको इस फिल्म को स्टैंडर्ड 5 या 6A वाले सॉकेट में प्लगइन नहीं करना है। इस हीटर को चलाने के लिए आपको 3 दिन वाले प्लग या फिर एक्सटेंशन कॉर्ड की आवश्यकता होगी। यह लेटर आपको लोंग लास्टिंग सपोर्ट के साथ प्रधान किया जा रहा है जिसमें हीटिंग एलिमेंट काफी ज्यादा अच्छे हैं। उसी के साथ साथ यह पूरी तरीके से सुरक्षित है घर परिवार में बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इस हीटर का उपयोग कर सकते हैं।
इसमे प्रदान की जाने वाली ओवरहिट प्रोटेक्शन हीटर को ओवरहीट होने से बचा कर रखते हैं जिसकी वजह से ही तक खराब नहीं होता। इस हीटर में आपको थर्मल कट ऑफ के साथ-साथ पावर सिटी मोड मिल जाता है उसी के साथ-साथ आपको दो हिटिंग सेटिंग मिल जाती है। पहली मैं आपको 1000 वोट की सेटिंग मिलेगी दूसरे मैं आपको 2000 वाट की सेटिंग मिल जाएगी। आप हीटर को कमरे में कहीं भी रख सकते हैं। किसी भी जगह पर इसे लेकर जाना काफी ज्यादा आसान है क्योंकि इसका वजन भी ज्यादा नहीं है।
5. Amazon Brand – Solimo 2000-Watt Room Heater

अमेजॉन पर मिलने वाला यह सॉलिमो 9000 वाट का रूम हिटर आईएसआई सर्टिफाइड है और स्मॉल तथा मीडियम रूम एरिया के लिए खास तौर पर विकसित किया गया है। इसका पावरफुल 2400 का आरपीएम कॉपर आपको winded मोटर में मिलेगा जो क्विक हीटिंग करने में काफी सक्षम है। उसी के साथ साथ इस हीटर को आप वर्टिकली या फिर हॉरिजोंटल तरीके से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि आप इस हीटर का पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं और जलन वाली बदबू आती है तब आपको इस हीटर से डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि यह हीटर पहली बार चलाने में गर्म हो जाता है इसीलिए आपको ऐसा अनुभव होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि यह एक दो तीन बार आपको जलने की बदबू का अहसास कराए। हमेशा आपको 16a सॉकेट का उपयोग करना है जो कि इसके रेगुलर इस्तेमाल करने पर हीटर पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह हीटर 2 किलोवाट का है और 1 घंटे में दो यूनिट तक का बिजली कंज्यूम कर लेगा।
यदि आप इसे हाय हिट सेटिंग पर रखते हैं तभी यह काम बिजली का उपयोग करके हीट प्रदान करेगा। नॉर्मल तरीके में आप इसको इस्तेमाल करेंगे तब इतना ज्यादा बिल नहीं आएगा। 1 साल की इस हीटर कि आपको गारंटी मिल जाती है उसी के साथ साथ इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के हिट सेटिंग मिल जाते हैं जैसे कि ठंडा करने के लिए, हल्का गर्म करने के लिए और गर्म हवा के लिए भी विकल्प उपलब्ध है।
Product Details
Colour | Beige |
Brand | Amazon Brand – Solimo |
Power source type | Corded Electric |
Heating Method | Convection |
Item Dimensions LxWxH | 25 x 11.8 x 24 Centimeters |
6. Orpat OEH – 1260 OEH-1260 Fan Room Heater

यदि आप अपने लिए कोई सस्ता हीटर ढूंढ रहे हैं तब आपको इसी के साथ जाना चाहिए। क्योंकि यह हीटर आपको सस्ते दाम में मिल जाएगा और यह काफी ज्यादा छोटा भी है तथा आपको किसी भी जगह ले जाने में सक्षम है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसमें आपको एक फैन मिल जाएगा जो शायद आवाज भी करें। यदि आप इस हीटर को लेकर आते हैं तब आप पूरी तरीके से इसे संतुष्ट हो जाएंगे। यह एक फैन टाइप हीटर है जिसमें फैन के साथ-साथ गर्म हवा आती है। इस हीटर के पावर कंजप्शन 2000 वाट की है उसी के साथ साथ यह आपको अच्छी मात्रा में गर्मी प्रदान करने में सक्षम है।
हीटर में आपको ऑटो रिवाल्विंग का सेटिंग में नहीं मिलेग। उसी के साथ-साथ इसमें आपको टेक ओवर स्विच का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा। इसके अंदर प्रदान की जा रही ओवरहीट प्रोटेक्शन हीटर को खराब होने से बचाती है और हीटर को ओवरहीट होने से रोकती है। जब आपकी इस हीटर खरीदेंगे तब इसमें आपको टच सेंसर बिल्कुल भी नहीं मिलेंगे, बल्कि इसके ऊपर लगे हुए आपको दो बटन मिलेंगे जहां से आप इस को कंट्रोल कर सकते हैं। 1 साल की इसकी आपको डोमेस्टिक वारंटी मिल जाती है। इसके रंग की बात करें तो यह आपको ग्रे रंग में मिल जाएगा।
यह हीटर आपके कमरे की शोभा को बढ़ाता है क्योंकि यह साइज में छोटा है इसीलिए यह आपके कमरे की ज्यादा जगह नहीं लेगा। यदि आपके पास एक छोटा कमरा है या फिर मध्यम साइज का कमरा है तो यहां हीटर आपके कमरे के लिए काफी ज्यादा फिट बैठ जाएगा। आप इस हीटर को कहीं भी किसी भी जगह आसानी से ले जा सकते हैं। इस हीटर को साफ करना भी काफी ज्यादा आसान है इसको आप कैसे भी सूती कपड़े से साफ कर सकते हैं। यह हीटर पूरी तरीके से इंडिया में है इसलिए आपको इसे खरीदने में किसी भी प्रकार सोचने की आवश्यकता नहीं है।
Safety Features
Tip-over Switch | No |
Overheat Protection | Yes |
Touch Sensor | No |
7. Bajaj BLOW HOT BLOW HOT Fan Room Heater

बजाज कंपनी द्वारा बनाया गया यह ब्लो हॉट फैन रूम हीटर काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है और आपके रूम को गर्म करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। यदि आप अपने कमरे को घर में रखना चाहते हैं तब सर्दियों के लिए यह हीटर आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा। इसके अंदर आपको एडजेस्टेबल थेरमोस्टस्ट मिल जाएगी, उसी के साथ साथ इस हीटर में आपको फैन मिल जाएगा जो कि आपके कमरे को पूर्ण रूप से गर्म करने में मदद करेगा।
Fanbased heating
यह हीटर फैन बेस है यानी कि इस हीटर में आपको फैन मिल जाएगा जो कि आपके पूरे कमरे को गर्म करने में सक्षम है। फैन से निकलने वाली हवा पूरे कमरे में फैल जाएगी जिसके वजह से कमरा जल्दी से जल्दी गर्म हो जाएगा और कमरे के अंदर तापमान मेंटेन भी अच्छी तरीके से हो जाएगा। इसके फैन द्वारा निकलने वाली हवा कमरे को धीरे-धीरे गर्म करते हुए पूर्ण रूप से गर्म कर देती है जो कि स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं डालती।
Overheat protection
हीटर में ओवरहीट प्रोटेक्शन दो रूप से दिया गया है ताकि हीटर को ओवरहीट होने से बचाया जा सके। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कोई भी हीटर गर्म होता है तब वह काफी हद तक गर्म हो जाता है। कुछ कुछ हीटर में इसको रोकने की प्रक्रिया नहीं होती जिसकी वजह से हीटर खराब हो जाता है। मगर इस हीटर में यदि ज्यादा गर्मी पैदा हो जाती है तब यह स्वचालित रूप से बंद हो जाता है और हीटर खराब होने से बच जाता है।
Adjustable thermostat
एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट की मदद से आप इस हीटर को अपने पसंद अनुसार गुनगुना, ठंडा या बहुत ज्यादा गर्म मोड में सेट कर सकते हैं। इससे आपको अपने रूम को मनपसंद अनुसार तापमान देने में सहायता मिलेगी। उसी के साथ साथ यह हीटर आपको दो हीटिंग वाट सेटिंग में मिल जाता है जो कि 1000 वाट का है और दूसरा 2000 वाट का है। यदि आप 1000 वोट में भी कमरे को गर्म करना चाहते हैं तब कर सकते हैं, उसी के साथ जब तेरी आप 2000 वोट का इस्तेमाल करके कमरे को गर्म करना चाहते हैं तब आप अपना कमरा तेजी से गर्म होता पाएंगे।
Durable Exteriors
हीटर के बाहरी त्वचा stove enamelled MS sheet से बनी हुई है। उसी के साथ साथ यह काफी मजबूत है। इसके अंदर एबीएस मटेरियल और प्लास्टिक ग्रिल का उपयोग किया गया है जो कि आपको high-impact रजिस्टर्ड देने में सहायता प्रदान करती है। उसी के साथ साथ यह हाई इम्पैक्ट रेजिस्टेंस को भी बढ़ाती है। इन सब ग्रिल्स में से निकलने वाली हवा भी अच्छे तरीके से कमरे में फैलने लगती है।
Noiceless Operation
बहुत सारे हीटर ऐसे होते हैं जिनमें फैन प्रदान किया गया होता है मगर वह बहुत ज्यादा आवाज करते हैं। यहां हीटर खरीदने पर आप और नॉइसलेस ऑपरेशन मिल जाता है। यानी कि यदि आप किसी हीटर को खरीदते हैं तब आपको किसी भी प्रकार की आवाज का सामना करने की आवश्यकता नहीं है। यह काफी ज्यादा साइलेंट है और बिल्कुल भी आवाज नहीं करेगा आप इसे शांति पूर्वक कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Portable heater
एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए यह हीटर पूरी तरीके से सक्षम है। आपको इस हीटर को किसी भी जगह पर ले जाने के लिए परेशानी का सामना करने की आवश्यकता नहीं है। यह पोर्टेबल है आप इसे आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं।
Space Maintainer
यदि आप यह सोच रहे हैं कि इस हीटर को खरीदने पर आपके कमरे में काफी ज्यादा जगह लगेगी तो आप गलत सोच रहे हैं। क्योंकि यह हीटर आपके कमरे की शोभा को बिल्कुल भी खराब नहीं करेगा और ना ही ज्यादा जगह लेगा। केवल थोड़ी सी जगह में यह फिट बैठ जाएगा और इसे आप आसानी से कहीं भी रख कर इस्तेमाल कर पाएंगे।
Safety Features
Tip-over Switch | Yes |
Overheat Protection | Yes |
Touch Sensor | No |
8. Bajaj Flashy Halogen Room Heater

सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए बजाज कंपनी द्वारा प्रदान किया जा रहा फ्लैशय हेलोगन रूम हीटर आपके लिए काफी ज्यादा सुविधाजनक साबित होने वाला है। यदि आपके पास छोटा कमरा मध्यम कमरा है तब यह आपके कमरे की शोभा को काफी ज्यादा बढ़ाएगा और आपके कमरे को गर्म रखने में सहायता प्रदान करेगा। क्योंकि यह एक पोर्टेबल है तो आप इसको किसी भी जगह कहीं भी ले जा सकते हैं। इस हीटर का वजन भी ज्यादा नहीं है तब यह आपकी ज्यादा जगह भी नहीं लेगा। यदि आप एक सस्ते दाम में अच्छा रिटर्न ढूंढ रहे हैं जो आपके कमरे की शोभा को भी बनाए रखें और कमरे को गर्म भी करें तब यह हीटर आपके लिए बेस्ट है।
Nickle chrome plate
बजाज रूम हिटर निकल क्रोम प्लेटेड गिरिडीह के साथ आता है जो कि एक मेष की तरह नजर आता है। उसी के साथ साथ इसीलिए ऐसा डिजाइन किया गया है, ताकि हीटर के सरफेस की हार्नेस को बढ़ाया जा सके। उसी के साथ साथ औरोसोनिक रेसिस्टेंट बना रहे सके। किसका यहां तारों वाला डिजाइन हीटर को काफी ज़्यादा देखने में आकर्षक बनाता है।
Safety system
सेफ्टी सिस्टम के साथ यह हीटर प्रदान किया गया है। क्योंकि इसमें आपको कॉटन कॉर्ड सेफ्टी गार्ड मिल जाती है जो कि दिखने में काफी ज्यादा सहायक है और हीटर को सेफ रखने में मदद करती है। उसी के साथ साथ ही यह कॉटन ब्रेडेड और हीटर को ओवरहीटिंग से बचाती है और इस प्रकार से हीटर खराब होने से बच जाता है। घर के ऊपर प्रदान की जाने वाली यह कॉटन ब्रेडेड कोड काफी ज्यादा आकर्षक दिखती है और हीटर के स्टाइल को बरकरार रखने में भी सक्षम है।
Power consumption
1000 वाट की एनर्जी के साथ यह बजाज हीटर आता है जोकि अच्छी खासी गर्मी को प्रदान करता है। यदि आप कम पावर कंजप्शन वाला हीटर ढूंढ रहे हैं तब यह हीटर आपके लिए बिल्कुल बेस्ट है। क्योंकि हजार वोट की एनर्जी का उपयोग करके पूरे कमरे को अच्छी तरीके से गर्म कर देता है।
Stainless steel reflector
इस हीटर में स्टेनलेस स्टील रिफ्लेक्टर भी प्रदान किया गया है जो कि पूरे कमरे में हीटर के हिट को फैलाने में मदद करता है। उसी के साथ साथ यह हीटर की शोभा को भी बढ़ाता है और इस में प्रदान किया गया सेफ्टी सिस्टम ओवरहीटिंग से बचाता है।
Compact design
इसका कॉम्पेक्टा डिजाइन के लिए काफी ज्यादा बेस्ट है क्योंकि यहां हीटर डेढ़ किलो के वजन का है जो कि इसको बहुत ही स्टाइलिश तरीके से बनाया गया है। हीटर के अंदर किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए इसको बाहर से प्रोटेक्शन प्रदान किया गया है। और इसमें प्रदान की जाने वाली स्टील लेस स्टील रिफ्लेक्टर पूरे रूम में ही प्रदान करने में सहायता करती है। इसके अंदर आपको निकल क्रोमपेट प्लेट देखने को मिल जाती है जो कि हीटर के बाहरी तौर पर बनी हुई है ।और यह एक ग्रिड की तरह दिखती है और काफी ज्यादा हीटर को आकर्षक बनाती है।
Felixible stand
हीटर में प्रदान किया गया फ्लेक्सीबल्स स्टैंड हीटर को खड़े रखने में काफी ज्यादा मदद करता है। यह फ्लेक्सिबल स्टैंड काफी ज्यादा भारी है और मजबूत है, क्योंकि पूरे हीटर का वजन डेढ़ किलो का है। और डेढ़ किलो का वजन संभालने के लिए इस हीटर में प्रदान किया जाने वाला स्टैंड भी काफी ज्यादा मजबूत है। और यह स्टाइलिश भी है जो कि इस की शोभा को बढ़ाता है और हीटर को गिरने से भी बचाता है।
Safety Features
Tip-over Switch | No |
Overheat Protection | Yes |
Touch Sensor | No |
9. Usha 3002-QH Quartz Room Heater

उषा कंपनी द्वारा बनाया गया यह रूम हीटर काफी ज्यादा पावरफुल है। इस हीटर का वजन 6 किलो का है और यह काफी ज्यादा भारी है 800 वाट की पावर की खपत करता है। अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह इंडिया के बेस्ट लिविंग सेल्स मार्केटिंग डिस्ट्रीब्यूशन तथा मैन्युफैक्चर में अच्छा माना जाता है। यहां हीटर बड़ा कमरा छोटा कमरा और किसी भी रूम के कमरे के लिए काफी ज्यादा बेस्ट है। क्योंकि यह काफी बड़ा है और काफी उचित मात्रा में हिट प्रदान करने वाला है।
हीटर खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है वारंटी आपको तभी मिलेंगे जब मैंने फैक्चर की तरफ से किसी भी प्रकार का नुकसान होगा। इस हीटर में आपको टिप ओवर स्विच मिल जाता है जो कि इसको चालू करने के लिए और बंद करने के लिए सहायता प्रदान करता है। यह हीटर काफी ज्यादा मजबूत है और अच्छी खासी हिटिंग प्रदान करता है इसीलिए इस हीटर के अंदर ओवर हीट प्रोटेक्शन प्रदान नहीं किया गया है।
इस हीटर में आपको टच सेंसर नहीं मिलेगा बल्कि उसमें आपको एक ऑन तथा ऑफ करने के लिए सच मिलेगा। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि हीटर चालू हुआ है या नहीं, तब हीटर में आपको सामने से एक लाल बत्ती जली हुई मिलेगी वहीं से आपको संकेत मिलेगा की हीटर चल रहा है। हीटर के अंदर दो कॉर्ड डाली गई है जो कि कमरे को गरम करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। इस हीटर से बच्चों को दूर रखें क्योंकि इससे हाथ जल सकता है और यह हीटर इंडिया मेड है।
Body & Design Features
Auto-revolving Heater | No |
Adjustable Height | No |
Digital Display | No |
Remote Control | No |
Switch Type | tip over switch |
10. Orient HC2003D Fan Room Heater

ओरियंट कंपनी का इलेक्ट्रिक हिटर काफी ज्यादा अच्छा है और स्पॉट सेटिंग के लिए खास तौर पर बनाया गया है। यदि आप अपने कमरे को गर्म करना चाहते हैं या फिर थोड़ा सा गुनगुना टेंपरेचर भी बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको टेंपरेचर कंट्रोल नंबर मिल जाता है टेंपरेचर कंट्रोल का नाम इस्तेमाल करके आप अपने मन अनुसार हीट के तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं। जितना चाहे उतना तापमान बढ़ा सकते हैं और कम भी कर सकते हैं। उसी के साथ-साथ इसमें एक एडजेस्टेबल स्टैंड दिया गया है यानी कि हीटर को एडजस्ट करने के लिए आपको एक स्टैंड मिल जाता है। इसलिए आपको हीटर को रखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह हिटर फैन बेस है यानी कि यदि आप इस हीटर को खरीदते हैं तो इस हीटर के अंदर आपको फैन मिल जाता है। इसके अंदर आपको रात में देखने के लिए नाईट लाइट भी मिल जाएगी जो कि रात के अंधेरे में आपको इसका सिग्नल प्रदान करेगी। इस लेटर के अंदर आप लो टेंपरेचर और हाय सेटिंग टेंपरेचर की लाइट को आसानी से देख पाएंगे। हीटर के ऊपर एक आपको स्टैंड मिल जाता है जिसको आप पकड़कर किसी भी जगह ले जा सकते हैं। यह काले रंग का आपको मिलेगा जो कि आपकी कमी की सजावट को बहुत बढ़िया तरीके से बनाए रखेगा।
इस को चलाने के लिए बिजली की जरूरत पड़ेगी, जबकि यहां हिटर फैन बेस है तब आपको आवाज का अनुभव भी हो सकता है। यह हीटर जल्दी से गर्म हो जाता है और कमरे को जल्दी से ही गर्म कर देता है आपको इसे केवल कुछ ही देर के लिए इस्तेमाल करना होगा। इसके ऊपर प्रदान किया गया है स्टैंड हाथों की सुरक्षा के लिए काफी ज्यादा मददगार है यदि आपको हीटर को किसी दूसरी जगह रखना है तब आप उस से उठाकर रख सकते हैं यह हीटर आपके कमरे में ज्यादा जगह भी नहीं लेगा इसलिए आप इसको कहीं भी ले जा सकते हैं।
General Features
Brand | Orient |
Model Number | HC2003D |
Type | Fan |
Heating Element | Fan |
Body Material | Plastic |
Color | Black |
Climate Control | Yes |
Number of Heat Settings | 3 |
Heat Settings | 2000 W |
Heat Modes | high, medium, low |
11. Orpat 1220 OEH Fan Room Heater

स्पॉट मीटिंग लिए यह हीटर ज्यादा अच्छा है और यदि आपके पास छोटा कमरा है या मीडियम साइज कमरा है तब भी यही डर अपने कमरे को अच्छी तरीके से गर्म करने में सक्षम है। यदि आपके पास कोई बड़ा कमरा है तब भी आप इस मैटर को इस्तेमाल कर सकते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस हीटर का ऑपरेटेड वाट 2 हजार की है। यह हीटर थोड़ी सी आवाज करता है क्योंकि इसके अंदर फैन बनाया गया है। इसके के अंदर शामिल फैन पूरे कमरे को गर्म बना देता है और हिट को पूरे कमरे में फैला देता है। हीटर का मटेरियल प्लास्टिक और मेटल का है।
आप इस हीटर को किसी भी प्रकार के प्लगइन में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हीटर चलाने करने के लिए आपको 3 पिन वाला प्लग एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल करना होगा। मगर आप ही कैसे हीटर को लंबे समय तक प्लगइन पर लगाकर इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह ओवर हीट हो जाएगा और खराब हो जाएगा। इसीलिए यदि आपको कमरा हीट करना है, तब आप इस हीटर को कुछ समय के लिए इस्तेमाल करके उसे बंद करके रख दे। क्योंकि इसमें ऑटोमेटिक ऑन ऑफ का बटन नहीं है जिसकी वजह आप कहीं पर खराब हो सकता है।
इस हीटर में आपको लॉन्ग लाइफ हीटिंग एलिमेंट मिल जाती है उसी के साथ साथ यह सेफ्टी कट ऑफ के साथ आता है। इलेक्ट्रिक होने की वजह से इस हीटर में आपको ओवरहीट प्रोटेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। ओवर हीट प्रोटक्शन की मदद से हीटर ज्यादा से ज्यादा गर्म नहीं होता और खराब होने से बच जाता है। हीटर में आपको दो प्रकार की सेटिंग मिल जाएगी जो की हिट प्रदान करने में सहायक है, पहले सेटिंग हजार वोट की है और दूसरी सेटिंग दो हजार वोट की है। यदि आपने ज्यादा गर्मी चाहते हैं तब 2000 वाट की सेटिंग का उपयोग कर सकते हैं। यदि कम हिट चाहते हैं तब 1000 वाट की सेटिंग का उपयोग करके कमरे को गर्म कर सकते हैं।
Safety Features
Tip-over Switch | No |
Overheat Protection | Yes |
Touch Sensor | No |
12. Bajaj 260088 Majesty RHX 3 New Halogen Room Heater

सर्दियों के लिए यदि आप अच्छा हीटर ढूंढ रहे हैं तब आपको बजाज की इस हीटर को खरीदना जरूर चाहिए। यह हीटर महंगा जरूर है और इसका वजन भी ज्यादा है मगर यह इस हीटर के आपको काफी ज्यादा फायदे नजर आने वाले हैं। क्योंकि इसके अंदर विभिन्न प्रकार के सेटिंग दिए गए हैं जो कि आपको अच्छा अनुभव देते हैं। उसी के साथ साथ यह दिखने में भी काफी ज्यादा अच्छा है तो आपके कमरे की शोभा को भी बढ़ाए रखेगा। इसके अंदर दिया गया अलग-अलग तरीके का सिस्टम फीचर काफी ज्यादा कंपैक्ट और ड्यूरेबल है। उसी के साथ साथ इसको आप एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ले जा सकते हैं।
Halogen heating
हैलोजन हिटिंग की मदद से हीटर बड़ी ही आसानी से गर्म हो जाता है और अपने पूरे कमरे को गर्म करने में सक्षम बनाए रखता है। चाहे कमरा छोटा हो बड़ा हो या मध्यम साइज का हो हर एक कमरे में या फिट हो जाएगा और तुरंत ही कमरे को गर्म कर देगा। ज्यादा ठंड होने पर आपको इस हीटर को जरूर अपने घर लेकर आना चाहिए।
Dual safety assurance
इसकी ड्यूल सेफ्टी इंश्योरेंस हीटर को सेफ्टी फीचर्स के साथ पूरी तरीके से बूस्ट कर देती है। और इसके अंदर आपको सेफ्टी टिल्ट स्विच मिल जाता है जो कि आपके गलत तरीके से होने वाले इंस्टॉलेशन तथा इलेक्ट्रिकल और फायर से जुड़ी हुई घटनाओं से बचाए रखता है। यहां हीटर पूरी तरीके से इस्तेमाल करने में सुरक्षित है इसलिए आप इसको बेझिझक करें सकते हैं।
Adjustable thermostst
आप टेंपरेचर को कम या ज्यादा करने के लिए इसमें प्रदान की गई एडजेस्टेबल डिग्री हीट बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हीटर में प्रदान की गई एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट काफी ज्यादा स्मार्ट है, उसी के साथ साथ इसको तीन अलग-अलग प्रकार में इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला 400 वाट का है, दूसरा 800 वाट का है, और तीसरा 1200 वाट का आपको मिल जाएगा। आप जितना ज्यादा वाट बढ़ाएंगे यह हीटर उतनी ही ज्यादा गर्मी प्रदान करेगा।
Durable exteriors
दिखने में यह हीटर काफी ज्यादा अच्छा है और इस्तेमाल करने में भी काफी ज्यादा सुविधाजनक और सरल है। इसमें प्रदान की गई हैलोजन लैंप आपके रूम को गरम करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। उसी के साथ-साथ यह पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसकी वजह से यह ड्यूरेबल ग्रिल मिल जाती है जो हीटर को खराब होने से बचाती है। इस ग्रिल का फायदा यह होता है कि यह आपके रूम हीटर को ज्यादा से ज्यादा समय तक चलने के लिए बचाकर रखती है और आपका हीटर खराब नहीं होता।
Noiseless heating
हीटर में आपको आवाज़ नहीं मिलेगा और यह पूरी तरीके से नॉइसलेस है। यानी कि यदि आपके को रात में भी चलाना चाहे तो आसानी से चला सकते हैं। आपको इसमें किसी भी प्रकार का आवाज़ का अनुभव महसूस करने के लिए नहीं मिलेगा। कंपनी द्वारा इसको साइलेंट इसी लिए बनाया गया है ताकि छोटे और मध्यम साइज वाले कमरों में यह आसानी से आ जाए और आवाज करके दूसरों को डिस्टर्ब ना करें। यदि आप एक अच्छा नॉइसलेस वाला हीटर चाहते हैं तब आपको इस हीटर को जरूर खरीद लेना चाहिए।
Portable and well designed
एक जगह से आप दूसरी जगह पर एक रूम हीटर को आसानी से ले जा सकते हैं इसकी बनावट बहुत अच्छी बनाई गई है जो कि आपके कमरे की शोभा को बिल्कुल बरकरार रखती है। हीटर को चलाने के लिए ऊपर चार बटन दिए हैं आप उसका इस्तेमाल करके इस को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। यह हीटर कंपैक्ट साइज में आ जाता है, इसलिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में तकलीफ नहीं होती। हीटर का वजन केवल 5 किलो का है जोकि 1200 वाट की पावर कंज्यूम करता है।
Safety Features
Tip-over Switch | No |
Overheat Protection | No |
Touch Sensor | No |
13. Orient Electric instahot Quartz Room Heater

कम कीमत में अच्छा खासा हीटर ढूंढ रहे हैं तब आपको ओरियंट इलेक्ट्रिक इंस्टा हॉट रूम हीटर को अपने घर लेकर आ जाना चाहिए। क्योंकि इसकी पावर कंजूमिंग केवल 800 वाट की है और यह आपके रूम को अच्छी तरीके से गर्म कर देगा। अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह भारत में बनाया गया है और आई एस आई सर्टिफाइड है। क्योंकि यह पूरी तरीके से प्रमाणित है इसलिए इस हीटर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। क्योंकि इसके पुराने वर्जन को ही लोगों का भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इसमें प्रदान की जाने वाली दो हेट सेटिंग आपको अपनी इच्छा अनुसार टेंपरेचर को कम या फिर ज्यादा करने में अनुमति प्रदान करती है। उसी के साथ साथ इस हीटर में आपको ओवर हीट प्रोडक्शन मिल जाता है जो कि हीटर से जलने से बचाए रखता है। उसी के साथ साथ जहां से हीटर की गर्मी आती है वहां पर एक सेब के लिए बनी हुई है ताकि आपको उसे छूने से बचाए रखें। हीटर का कलर एलिगेंट ग्रे कलर का है जो कि आपके इंटीरियर रूम को काफी ज्यादा सूट करेगा और आपके रूम की शो को भी बढ़ाएगा।
Compact size
ऐसा इसका भी साधक कंपैक्ट है और अच्छा बनाया हुआ है जिसकी मदद से यह आपकी किसी भी कमरे में फिट बैठ जाएगा और आपके कमरे को जरा भी खराब दिखने नहीं देगा। इसका रंग और इसकी बनावट आपके कमरे की सुंदरता को चार चांद लगा देगी इसलिए आपको इस हीटर को खरीदना चाहिए। यह आपके कमरे की ज्यादा जगह भी नहीं लेगा केवल थोड़ी सी जगह में आप इसको रखते इस्तेमाल कर सकते हैं।
Easy to carry
जैसे कि हमने आपको पहले भी कहा कि इस हीटर का साइज इतना बड़ा नहीं है कि आप इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जा ना सके। आसानी से आप इसको एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जा सकते हैं जिस मैं आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Safety grill
हीटर के बाहर एक सेफ्टी ग्रिल प्रदान की गई है जो कि stainless-steel से बनी हुई है। यह आपके हाथों को जलने से बचाती है। आपने बहुत बार देखा होगा कि कुछ हीटर ऐसे आते हैं जिन पर ग्रिल नहीं लगी हुई होती और उसे छूने पर काफी ज्यादा गर्माहट महसूस होती है। इस प्रकार से हाथ भी चल सकता है। इस सेफ्टी ग्रिल की मदद से ऐसे हादसे होने से बस जाएंगे इसलिए स्पेशल तरीके से इसको पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया गया है। ताकि ग्राहकों को अच्छा अनुभव प्रदान किया जा सके और उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान इस हीटर को खरीदने पर ना हो।
Less power consuming
यदि आप यह सोच रहे हैं कि यह हीटर आपका काफी ज्यादा बिल का भुगतान बढ़ाएगा तब आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि इस फीडर की पावर कंजूमिंग केवल 800 वाट की है जो कि इतने में ही आपके पूरे कमरे को घर में बनाने के लिए सक्षम है चाहे आप का कमरा छोटा हो बड़ा हो या फिर मध्यम साइज का हो हर किसी साइज कमरे को गर्म करने के लिए यह हीटर पूरी तरीके से तैयार है इसीलिए आपको अपने बिजली बिल भुगतान के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है।
Temperature control
टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए भी इसमें स्विच प्रदान किया गया है। उसी के साथ-साथ जब आपको हीटर को चलाना हो तब उस इस वजह से आप चला सकते हैं। जब हीटर चालू होगा तब एक लाल कलर की आपको बत्ती दिखेगी जिससे आप पता लगा पाएंगे कि हीटर आपका चालू है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस हीटर को आपको ज्यादा देर तक प्लगइन करके नहीं रखना है, क्योंकि इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन प्रदान नहीं किया गया है जो कि काफी ज्यादा गर्मी को बढ़ा देगा।
Safety Features
Tip-over Switch | Yes |
Overheat Protection | No |
Touch Sensor | No |
हीटर खरीदने के लिए कुछ खास टिप्स
- हीटर खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि उसमें सेफ्टी ग्रिल लगी हुई है या नहीं।
- सभी प्रकार के हीटर में टेंपरेचर कंट्रोल का ऑप्शन नहीं मिलता। आप का टेंपरेचर कंट्रोल वाला हीटर चाहिए तो हीटर खरीदने से पहले ही इसकी सुनिश्चित करें।
- हीटर खरीदने से पहले ओवर हीट प्रोटेक्शन है या नहीं इसकी भी सुनिश्चित ही कर ले।
- यदि आप हिटर ऑनलाइन खरीद रहे हैं तब उसमें आपको क्या-क्या मिलेगा इसकी पूरी जानकारी हासिल करें।
- ऑनलाइन हीटर खरीदने से पहले आप कस्टमर के रिव्यूज देख लें ताकि आपको सही मायने में हीटर खरीदने से पहले अनुमान लग जाएगी यह हीटर आपके लिए सही है या नहीं।
- यदि आपका बजट ज्यादा नहीं है तब आप कम वाट वाला हीटर खरीद सकते हैं क्योंकि ज्यादा वोट वाला है पर आपको ज्यादा बिजली का भुगतान करने के लिए कहेगा।
- यदि आपका कमरा छोटा है तब आपको छोटे साइज वाला हीटर खरीदना है।
- यदि आपका कमरा मध्यम साइज का है तब आपको ऐसा हीटर खरीदना है जो मध्यम साइज वाले कमरे में आ जाए।
- अगर आपका बड़ा घर है और बड़े कमरे हैं तब आप किसी भी साइज का हीटर खरीद सकते हैं।
- ऐसा हीटर खरीदें जो आपको एक कमरे से दूसरे कमरे तक ले जाने में आसानी दिखाएं।
- हीटर को खरीदते समय उसकी वारंटी के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी लेकर ही खरीदें।
- ऑनलाइन हीटर खरीदते वक्त यदि रिटर्न पॉलिसी है तभी आप हीटर को रिटर्न कर पाएंगे।
- आपके घर में यदि छोटे बच्चे हैं तब हीटर को पूरी तरीके से सेफ्टी वाला कर दे क्योंकि बच्चों को नुकसान हो सकता है उनके हाथ जल सकते हैं।
- ज्यादा कीमत वाले हीटर में आते हैं यदि आपका ज्यादा बजट नहीं है तब आप कम बजट वाले हीटर को भी खरीद सकते हैं।
- हीटर को ज्यादा देर तक प्लग में ना लगा के रखे क्योंकि ऐसा करने पर आपका हीटर खराब हो सकता है।
- आपको जितनी जरूरत है केवल 1 या 2 घंटे के लिए ही उसे चालू करें और बाद में बंद कर दें।
- यदि आप अपने हीटर को पूरी रात चलता हुआ छोड़ देंगे तब ऐसा करने पर आपका हीटर खराब हो जाएगा।
- यदि आप फैन वाला हीटर खरीदते हैं तो उसमें आपको फैन की आवाज सुनने के लिए मिलेगी।
- यदि आप पहली बार हीटर खरीद रहे हैं और उसमें से जलने की बदबू आ रही है तब यह आम बात है।
Last words
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रूम के लिए बेस्ट हीटर के बारे में जानकारी प्रदान की है आशा है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। यदि आप हीटर को पहली बार खरीद रहे हैं तब हमने आपको जो भी जरूरी टिप्स बताए हैं उनको जरूर फॉलो करें। क्योंकि अगर आप इन सब टिप्स को फॉलो नहीं करेंगे तो ऐसा हो सकता है कि आपको हीटर लेने के बाद पछतावा महसूस करना पड़े।
हीटर चाहे ऑनलाइन खरीदें या फिर ऑफलाइन सभी चीजों को देखकर खरीदें जैसे की वारंटी, एक्स्ट्रा फीचर्स सेफ्टी प्रोटेक्शन आदि। हम ऐसे ही आपके लिए अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट के रिव्यु लेकर आते रहते हैं। इसीलिए हमारी वेबसाइट पर जरूर आते रहे। आज के इस आर्टिकल के बारे में कोई भी सवाल यह सुझाव है तो उन्हें कमेंट में लिखना ना भूलें धन्यवाद।