नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी नहाने के लिए मार्किट में मिलने वाले किसी भी सस्ते साबुन का इस्तेमाल कर लेते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढना क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो आपकी स्किन इससे ख़राब भी हो सकती है.
अक्सर लोग सस्ते नहाने वाले साबुन में चक्कर में अपनी स्किन को ख़राब कर लेते है जबकि उतने ही कीमत में और भी अच्छे साबुन आसानी से उपलब्ध हो जाते है.
तो फिर आइये आज के इस पोस्ट में हम आपको अच्छे साबुन का लिस्ट देने वाले है जिसके अन्दर आपको बिना केमिकल वाला साबुन या नहाने के सबसे बेस्ट साबुन के बारे में बताया जाएगा अगर आप भी इन्टरनेट पर ये सर्च कर रहे थे कि कौन-से साबुन से नहाना चाहिए तो इन सभी सवालो का जवाब आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगा.
सबसे अच्छे साबुन का लिस्ट:-
Products | Seller | Price |
1. Ustraa Ammunition Cologne Soap | Amazon | Check Price |
2. Kaprica Natural Coconut Oil Soap | Amazon | Check Price |
3. Cetaphil Baby Mild Bar For Face And Body | Amazon | Check Price |
4. Mysore Sandal Millennium Soap | Amazon | Check Price |
5. Kama Ayurveda Vanila And Oatmeal Soap | Amazon | Check Price |
6. Pears Pure & Gentle Shower Gel | Amazon | Check Price |
7. Cinthol Original Bath Soap | Amazon | Check Price |
8. Fiama Gel Bathing Bar Mega Celebration Pack | Amazon | Check Price |
9. Khadi Organique Natural Herbal Soap | Amazon | Check Price |
10. Ancient Living Daily Bath Needs | Amazon | Check Price |
11. Khadi Organique Basil Scrub Soap | Amazon | Check Price |
12. Kimirica Luxury Bath And Body Care | Amazon | Check Price |
13. Himalaya Herbals Neem And Turmeric Soap | Amazon | Check Price |
14. Khadi Natural Soap Combo | Amazon | Check Price |
15. Forest Essentials Luxury Sugar Soap | Amazon | Check Price |
1. Ustraa Ammunition Cologne Soap
Ustraa एक ऐसा ब्रांड है जो की Men`S Grooming Products बनाने के लिए जाना जाता है उन्ही के द्वारा बनाया गया है ये नहाने वाला साबुन जिसका नाम Ammunition Cologne Soap है, इस साबुन से नहाने के बाद आप खुद को बहुत ही Refreshing महसूस करेंगे.
यह एक Trippled Milled Soap है जिसका मतलब ये है की इस साबुन में तीन परत होती है जिसके वजह से ये साबुन लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है इसी के साथ इसमें Bay Leaf होने के वजह से जब आप इस साबुन को नहाने के लिए इस्तेमाल करते है तो आपके शरीर में से लम्बे समय लाक Fragnance (खुशबू) आती है.
2. Kaprica Natural Coconut Oil Soap
अगर आप कोई बेस्ट साबुन को स्किन खोज रहे है तो ये वाला साबुन आपके लिए अच्छा हो सकता है क्योंकि इसको कोकोनट आयल द्वारा बनाया है और ये बात आप बहुत ही अच्छे से जानते होंगे नारियल हमारे शरीर की त्वचा के लिए कितना जरुरी होता है.
इस नहाने वाले बेस्ट साबुन में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नही मिलाया गया है इसको हाथो द्वारा ही बनाया जाता है इस साबुन को बनाने के लिए ये Ingredients इस्तेमाल किये गये है Cold Pressed Coconut Oil, Lye, Natural Cinnaman Leaf, Organic Arabica Coffee & Vegan Glycerine इन्ही चीजों को मिलाकर इस साबुन को तैयार किया जाता है.
3. Cetaphil Baby Mild Bar For Face And Body
शिशु की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है इसीलिए आपको उनकी त्वचा पर कोई नहाने वाला साबुन नही लगाना चाहिए शिशु के लिए अलग से साबुन आते है उन्ही का इस्तेमाल करके शिशु को नहलाना चाहिए आप इस साबुन को इस्तेमाल कर सकते है.
यह साबुन शिशु को नहलाते समय केवल उनके चेहरे पर बहुत ही हल्के हाथ से लगाये और इसको शिशु से दूर ही रखे कई डॉक्टर इस साबुन को शिशु की त्वचा के लिए Recommend भी करते है यदि आप इसे निचे दिए गये लिंक से खरीदते है तो आपको ये साबुन मात्र 515 रूपए में ही मिल जाएगा जिसके आपको 75 ग्राम के तीन साबुन मिलते है.
4. Mysore Sandal Millennium Soap
आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना पसंद होंगा और जितने भी महंगे प्रोडक्ट्स होते है उनमे एक अलग ही खूबी होती है तो उन्ही में से है ये वाला हमारे इस लिस्ट का नहाने के लिए सबसे महंगा साबुन जो की अमेज़न पर आपको ₹750 मिलता है जिसमे केवल 150 ग्राम का ही साबुन होता है.
अब इसकी ख़ास बात ये है कि आप इस वाले को साबुन सभी मौसम में इस्तेमाल कर सकते है और इस साबुन को भारत में ही तैयार किया है जिसमे चन्दन की लकड़ी का तेल और कुछ जरुरी तेल इस्तेमाल किये है जिसके वजह से इस साबुन से नहाने के कई समय तक आप खुद को बहुत ही Refreshing महसूस करेंगे और आपके शरीर में से Fragnance (खुशबू) भी आती है.
5. Kama Ayurveda Vanila And Oatmeal Soap
इस साबुन को बनाने के लिए सभी नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल किया गया है जैसे की चन्दन की लकड़ी का तेल, Spiked Ginger Lily/Hedychium Spicatum, Ricinus Communis Seed Oil, Cocos Nucifera Oil इत्यादि इसी तरह की प्राकर्तिक चीजों के द्वारा इस साबुन को बनाया गया है.
इसीलिए इस साबुन से नहाने के बाद आपकी त्वचा पहले से बहुत ही अच्छी हो जाती है यदि आपके चेहरे पर कोई काला धब्बा या मुहासे है तो आप इस साबुन का इस्तेमाल कर सकते है इसको पिम्पल हटाने के लिए बेस्ट साबुन माना जाता है तथा इसको पुरुष व महिला कोई भी इस्तेमाल कर सकते है.
6. Pears Pure & Gentle Shower Gel
Pears के आपने Tv और अखबारों में कई प्रचार तो देखे ही होंगे इसीलिए ये कोई बताने वाली बात तो है ही नही की ये ब्रांड लोग कितना पसंद करते है हम यहाँ पर बात रहे है नहाने वाले साबुन की तो ये है एक Shower Gel जो की साबुन के जैसा ही काम करता है.
बस यह एक लिक्विड के फॉर्म में होता है जिसको आप एक (Loofah) जुने पर रखकर अपने शरीर को साफ़ कर सकते है यह साबुन 98% Pure Glycrene और Natural Oil द्वारा तैयार किया गया है ग्लिसरीन आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए जाना जाता है.
7. Cinthol Original Bath Soap
Cinthol के कई अलग-अलग प्रकार के भी साबुन आते है जिसका इस्तेमाल से आप गर्मी के मौसम में आपने शरीर को ठंडा रख सकते है या फिर आपके आपके चेहरे पर Acne जैसी समस्या है तो उस स्तिथि में भी आप इस साबुन को इस्तेमाल कर सकते है डॉक्टर खुद भी इसी साबुन को इस्तेमाल करने के सलाह देते है.
अगर अपनी त्वचा को जवान रखना चाहते है तो आप इसी साबुन को इस्तेमाल करे आपने ये देखा होगा ये आज-कल बहुत से लोगों की त्वचा देखकर ऐसा लगता है की उनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो चुकी होगी तो इस समस्या को Aging कहा जाता है ये साबुन आपकी Aging वाली समस्या और Germs से बचाता है.
8. Fiama Gel Bathing Bar Mega Celebration Pack
क्या आपको भी बार-बार मार्किट जाकर नहाने वाला साबुन खरीदना पड़ता है तो ऐसे आप Fiama Get Bathing Bar का यह Celebration Pack को खरीद सकते है जिसके लिए आपको मात्र ₹520 खर्च करने पड़ते है और इतनी कीमत में आपको 125 Gram वाले 8 साबुन मिल जाते है.
और सभी साबुन अलग-अलग रंग के भी होते है जो की बहुत ही अच्छी बात भी है इस साबुन का इस्तेमाल करने से आपके शरीर से Germs को हटाने में मदद करता है उसी के साथ ये आपकी त्वचा को अच्छा बनाये रखता है इस साबुन को Dermologist द्वारा टेस्ट भी किया गया है.
9. Khadi Organique Natural Herbal Soap
Khadi एक ऐसा ब्रांड है जो की अपने Organic Products से ही जाना जाता है इनके प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने
पर कोई भी Side Effects नही होते है आप बेजिझक होकर इनके प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर सकते है यह है Herbal Soap जिसके बकरी के दूध और बादाम के तेल द्वारा तैयार किया गया है.
बकरी का दूध साबुन बेस स्किनकेयर में क्षतिग्रस्त त्वचा के ऊतकों की मरम्मत के लिए अत्यधिक प्रभावी है, ये आपके चेहरे की झुर्रिया को कम करना, Moisturizing & Hydrating Skin, Glowing & Supple Skin के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इस साबुन को इस्तेमाल करना भी बहुत ही सरल है सबसे पहले आप अपने शरीर को गीला कर लीजिये फिर उसके बाद इस साबुन को अपने शरीर पर लगाकर अच्छे से मसाज कर लीजिये उसके बाद इसे अच्छे से गरम या ठण्डे पानी से धो कर साफ़ कर लीजिये.
10. Ancient Living Daily Bath Needs
यह साबुन देखने के मामले में भले ही सामान्य लगता है मगर ये नहाने के लिए सबसे बेस्ट साबुन माना जाता है आप इस साबुन को रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते है यह साबुन त्वचा को साफ और शुद्ध करता है, शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है, स्वस्थ दिखने वाली त्वचा के लिए रोजाना प्रयोग किया जा सकता है.
इसमें 3 अलग-अलग प्रकार के साबुन आते है जैसे कि:- Kasturi Turmeric Handmade Soap, Multani Mitti Handmade Soap, Tulsi Handmade Soap ये तीनो साबुन ही त्वचा के लिए अच्छे माने जाते है इन साबुन को आप अमेज़न शौपिंग साईट से भी खरीद सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है.
11. Khadi Organique Basil Scrub Soap
इस साबुन को बनाने में कोई भी हानिकारक रसायन (Harmful Chemical) का इस्तेमाल नही किया है और ये प्रोडक्ट Dermatologist Tested भी है इससे ये साबित होता है कि ये किसी भी प्रकार से आपके त्वचा को कोई भी हानि नही पहुचायेगा और वैसे भी ये Khadi Brand का प्रोडक्ट है तो इसमें कोई भी घबराने वाली बात ही नही है.
यह Basil Scrub Soap है जिसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे गायब हो जाते है और चेहरे पर चमक भी बनी रहती है ये साबुन Natural Ingredients का ही इस्तेमाल करके बनाया गया है, इसमें आपको 6 साबुन के पैक मिलते है.
12. Kimirica Luxury Bath And Body Care
आपने ये देखा होगा की बहुत से जगहों पर शादी-विवाह में Gift के तौर पर कुछ लोग नहाने वाला साबुन भी देते है तो ऐसे आप अमेज़न से इस Body Care Gift को खरीद सकते है ये मात्र आपको ₹915 का मिलेगा जिसमे 4 साबुन मिलते है और ये एक गिफ्ट बॉक्स जैसा ही बना होता है जो की देखने में काफी अच्छा लगता है.
ये साबुन इस्तेमाल करने पर बहुत ही अच्छे तरह से झाग बन जाता है और आपकी त्वचा के सभी मेल को साफ़ करता देता है इसके उपयोग करने के आपको अपनी त्वचा में खुद ही निखार दिखने लग जाएगा.
13. Himalaya Herbals Neem And Turmeric Soap
Himalaya Herbals Soap शायद आप में सभी लोग इस वाले साबुन के बारे में बहुत ही अच्छे से जानते होंगे क्योंकि ये किसी भी नजदीकी जनरल स्टोर पर उपलब्ध हो जात है, इसको आप सबसे सस्ता नहाने वाला साबुन भी कह सकते है ये साबुन का पैक आपको मात्र 156 रूपए में ही मिल जाता है जिसमे 4 साबुन होते है.
यह नीम और हल्दी द्वारा बनाया गया है जिससे त्वचा अच्छी रहती है और इस साबुन के इस्तेमाल करने से कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही होते है यदि आपको शरीर दाने हो रहे है तो इस साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
14. Khadi Natural Soap Combo
ये वाला साबुन केमिकल-फ्री और पैराबेन-फ्री है इसीलिए आप इसको बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते है इसके पैक में 10 साबुन होते है और सभी साबुन अलग-अलग रंग के होते है इस साबुन का स्पेशल इन्ग्रेदिएन्त Glycrene है इसको आप अपने पूरे शरीर पर इस्तेमाल कर सकते है.
खादी का इस साबुन को आप लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है इसमें नहाने के बाद शरीर से बहुत ही अच्छी खुशबू आती है और आप खुद को ज्यादा समय तक तारो ताज़ा महसूस करते है. इस साबुन का कुल वजन 1 किलो के आस-पास है इसको आप आसानी से अमेज़न से खरीद सकते है.
15. Forest Essentials Luxury Sugar Soap
यदि आप किसी Luxury Soap की तलाश में थे तो आप नहाने के लिए इस वाले साबुन का इस्तेमाल कर सकते है इसको Luxury साबून इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है इसके कस्टमर के फीडबैक भी बहुत अच्छे मिले हुए है.
ये साबुन शुद्ध तरीके से बनाया गया है जिसमे Glycrene, Coconut Oil, Raw Cane Sugar & Nargin Essential Oil को मिलाकर बनाया गया है इसकी पैकिंग भी बहुत ही अच्छी तरह से की गयी जिससे साबुन दिखने में बिलकुल Luxury लगे इसको आप Amazon से खरीद सकते है यह आपको 125 ग्राम वाला पैक ₹495 में मिलता है.
FAQ
Ans. सबसे महंगे साबुन का नाम खान अल सबौन साबुन है इसकी कीमत 2 लाख रूपए है.
Ans. हमें हमेशा केमिकल फ्री साबुन से ही नहाना चाहिए जिससे की त्वचा ख़राब न हो.
Ans. स्किन के अच्छे साबुन के लिए आप ऊपर दी गयी अच्छे साबुन का लिस्ट में से किसी भी साबुन को इस्तेमाल कर सकते है.
Ans. महिलाए अपनी त्वचा पर बहुत ही ध्यान देती है तो उन उनके लिए हमारे इस सबसे बेस्ट साबुन की लिस्ट में 7 स्थान वाले Cinthol Soap को इस्तेमाल कर सकते है.
Ans. सबसे सस्ता और अच्छा साबुन Himalaya Herbals का है.
मेरी सलाह:-
हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है इसीलिए आपको कोई भी साबुन इस्तेमाल करने से एक बार किसी डॉक्टर से सलाह जरुर ले लेनी चाहिए कई बार ऐसा भी हो जाता है की केमिकल वाला साबुन इस्तेमाल करने से त्वचा ख़राब होने लग जाती है.
हमने अपने इस आर्टिकल में Chemical Free Soaps के बारे में ही बताया है आप इन साबुन को नहाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और ये सभी नहाने के लिए बेस्ट साबुन माने लाते है इसके Reviews भी बहुत ही अच्छे है.