यदि आपको भी साइकिल चलाना पसंद है तो आपके लिए हमारा ये पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगा हमने आपको इस पोस्ट में Top 10 Best मोटे टायर वाली साइकिल के बारे में बताया हुआ है, अगर आपको किसी बच्चे के लिए कोई गिफ्ट चाहिए तो उसके लिए आप ये Best Fat Bike देख सकते है.
ये वाली साइकिल ऐसी होती है कि इसको आपके बच्चे तो चला ही सकते है साथ ही में यदि आपको बाहर का कोई काम पड़ता है तब आप भी इस मोटे टायर वाली साइकिल को चला सकते है इसे चलाने का एक अलग ही मजा आता है.
जब आप सड़क पर इस साइकिल को लेकर चलेंगे तो सभी लोगों कि नज़र आपके ही साइकिल पर होती है देख्नने में ऐसा लगता है कि इस मोटे टायर वाले साइकिल को चलाने के लिए ज्यादा ताक़त कि जरुरत पड़ेगी और इसे ज्यादा दूर तक नही ले जाया सकता है मगर ऐसा नही है जब हम आपको इस साइकिल के फायेदे के बारे में बताएँगे तब आपको सभी चीज़े अच्छे से मालूम चलेगी.
Best Mote Tyre Wali Cycle
Products | Seller |
---|---|
1. Fat + Foldable Sports X6 MTB Cycle | Amazon |
2. R Cycles Fat Tyre | Amazon |
3. Actino Fat Tyre Bicycle 26 Inch | Amazon |
4. Hydra Phobos Fat Tire Mountain Bike | Amazon |
5. Shanti A1 Fat Tyre Folding Cycle | Amazon |
6. Men’s Fat Tyre Love Freedom Bicycle | Amazon |
7. CAYA Fat Bikes For Men & Women | Amazon |
8. CRADIAC Fully Fitted Fat Bike | Amazon |
9. Challenger Sport Fat Bike | Amazon |
10. Jag Fat Tyre Cycle with Dual Disc Brakes | Amazon |
1. Fat + Foldable Sports X6 MTB Cycle
इस साइकिल में कई प्रकार कि खूबियाँ है जैसे कि यदि आपके घर में साइकिल को रखने के जगह कम पड़ रही हो तो ऐसे तो आप इस साइकिल को Fold (मोड़कर) भी रख सकते है जिससे ये साइकिल आपके घर में ज्यादा जगह नही घेरती है उसी के साथ में ये एक मोटे टायर वाली साइकिल तो है ही जिसको चलाने में आपको बहुत ही मजा आएगा.
क्योंकि इस साइकिल को Off-roading के लिए ही बनाया गया है इसी वजह से इसका नाम भी MTB Cycle दिया गया है जिसका अर्थ Mountain Bike होता है, इस साइकिल को बच्चे और बड़े (Adults) दोनों ही चला सकते है इसके टायर का साइज़ 26 इंच और 4 इंच मोटे टायर है.
आम तौर पर साइकिल के टायर कुछ 2 या 2.5 इंच मोटे होते है मगर ये उसके लगभग डबल साइज़ के होते है इसीलिए इन साइकिल को Fat Bikes भी कहा जाता है, ये साइकिल 7 अलग-अलग रंग में आती है जिसमे से सबसे ज्यादा सफ़ेद रंग वाली साइकिल को पसंद किया जाता है आप अपने पसंद के रंग के अनुसार वाली को खरीद सकते है.
इस साइकिल के Front & Rear दोनों ही टायर में Disc Brakes मिलते है और इसमें 21 Gears मिलते है जो कि आपके Ride को बेहतर बनाते है.
2. R Cycles Fat Tyre
अगर आपको ₹15,000 के बजट में कोई मोटे टायर वाली साइकिल चाहिए तो आप इस को खरीद सकते है क्योंकि इस 26 इंच वाली साइकिल में आपको 21 Shimano Gears मिलते है साथ ही आगे और पिछले पहिये के लिए Disc Brakes भी जो कि आपको साइकिल चलाते समय काफी काम आयेंगे.
यह साइकिल एक Fat Bike है तो आप इसको ज्यादा तेज तो नही चला सकते है मगर ऐसा भी नही लगेगा कि आपको उस स्पीड पर चलाने के लिए ज्यादा शक्ति (Power) लगानी पड़ रही है इस साइकिल को आप पहाड़ो या कहे तो ख़राब रास्ते पर भी चला सकते है.
इसमें हमे आगे वाले पहिये पर Shock Absorbent और Hydraulic Suspension भी मिलते है जो कि बहुत ही अच्छे क्वालिटी के लगाये है जब आप इस Fat Bike को उबड़-खाबड़ रास्ते पर चल्येंगे तो आप उस रास्ते का खाराब होने का बिलकुल भी एहसास नही होगा और उस सड़क पर आपके साइकिल मक्खन के तरह चलेगी.
ये साइकिल दो रंगों में आती है लाल और पीली आप अपने पसंद के रंग अनुसार उसी साइकिल को खरीद सकते है सबसे सस्ती मोटे टायर वाली साइकिल खरीदने के लिए आपको निचे वाले लिंक पर क्लिक करना है.
3. Actino Fat Tyre Bicycle 26 Inch
आपको अगर किसी ऐसी मोटे टायर वाली साइकिल की तलाश है जो कि देखने में बहुत ही स्टाइलिश हो और साथ में ही Smooth Riding भी करे तो इस तरह कि पसंद वाले लोगों के लिए Actino Company की यह Fat Bike आप लोगों को जरुर पसंद आ सकती है.
ये साइकिल ब्लैक रंग में बहुत ही अच्छी लगती है इसके टायर की चोड़ाई 4 इंच का होने के वजह से और इसके स्टाइलिश लुक से लोगों की नज़र आपके साइकिल कि तरफ आकर्षित होती है इसके पहिये का साइज़ 26 इंच का है और अगले वाले पहिये के तरफ में एक सस्पेंशन भी मिलता है जिसके वजह से आपको उबड़-खाबड़ रास्ते पर साइकिल चलाने में कोई भी समस्या नही आती है.
वैसे ये साइकिल आपको थोड़ी महंगी जरुर लग सकती है मगर जब आप इसे खरीद कर चलाएंगे तब आपको ये साइकिल बिलकुल आरामदायक महसूस होगी इस बेस्ट मोटे टायर वाली साइकिल में 21 Gears मिलते है, दोनों ही पहियों में Disc Brakes मिलते है जिसके इस्तेमाल करके आप जैसे ही साइकिल के ब्रेक लगायेंगे ठीक उसी स्थान पर वो साइकिल रुक जायेगी और साइकिल से स्टंट करने में भी काफी मदद मिलेगी.
4. Hydra Phobos Fat Tire Mountain Bike
Generic Brand की ये Hydra Phobos Fat Bike है जिसको 15 वर्ष के बच्चे से लेकर बड़े लोग भी आसानी से चला सकते है यदि आपको कोई ऐसी साइकिल चाहिए थी जिसमे मोटे टायर भी हो और उसको पहाड़ो पर भी चलाया जा सके तो आपके लिए Hydra Phobos Cycle बहुत ही अच्छी हो सकती है.
इसके रंग Black & Red है जो की देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है आज-कल के बच्चो को इसी तरह के कलर कॉम्बिनेशन पसंद आते है तो आपको अगर अपने बच्चे के लिए साइकिल चाहिए तो आप उनके लिए ये साइकिल खरीद सकते है.
आईये अब ये जान लेते है कि इस मोटे टायर वाली साइकिल में हमे क्या-क्या चीज़े मिलती है, जैसा कि हमने आपको बताया था कि इस साइकिल को बच्चे व बड़े दोनों ही लोग इस्तेमाल कर सकते है इस साइकिल का फ्रेम 17 इंच का है इसकी बैठने वाली सीट को आप अपने हाइट के अनुसार एडजस्ट कर सकते है.
इसके टायर का साइज़ 26 इंच है और इसके दोनों ही पहियों में Disc Brakes दिए जाते है, अलग-अलग तरह के सडक पर चलाने के लिए इसमें 21 Gears दिए गये है जिसके आप अपने अनुसार कण्ट्रोल कर सकते है.
उसके बाद आप इस साइकिल में जरुरत के अनुसार Customization करवा सकते है जैसे कि आपको अगर पानी की बोतल रखनी है मगर ये सभी चीज़े आपको बाज़ार से लगवानी होगी.
5. Shanti A1 Fat Tyre Folding Cycle
₹15,999 की कीमत में इससे बेहतर Fat Bike मिलना मुस्किल ही है जब आप इस सबसे सस्ती मोटे टायर वाली साइकिल के बारे में जानेंगे तो आपको भी ये साइकिल पसंद आ सकती है सबसे पहले तो इसके Rim पर जो White Dots Design बनाया हुआ है वो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है और इसके फ्रेम का कलर कॉम्बिनेशन भी बहुत ही अच्छा चुना गया है.
इस साइकिल को बनाने के लिए स्टील मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है यह एक Foldable Fat Bike है जिसके Seat को आप आसानी से इसकी हाइट को 5.3 Feet से 6.2 Feet तक Adjust कर सकते है इसका आकर्षक डिजाईन सबका मन मोह लेगी.
यह एक ऐसे साइकिल है जो कि इतने कम बजट में भी Dual Suspension में आती है लगभग सभी साइकिल में आपको आगे Suspension तो मिल ही जाते है मगर इसके Seat के निचे भी एक और Suspension दिया गया है जिससे साइकिल चलाते समय पर आपको और भी ज्यादा Comfort महसूस हो
यदि आपका वजन ज्यादा है और आप Fit रहने के साइकिल चलाना चाहते है तो आप इस साइकिल का इस्तेमाल करिए क्योंकि ये 130 KG तक का वजन आसानी से संभाल सकती है तथा इसके आगे और पिछले दोनों ही पहियों में Disc Brakes भी दिए जाते है और सभी Fat Bikes के जैसे इसमें भी 21 Gears मिलते है जिनको आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते है.
6. Men’s Fat Tyre Love Freedom Bicycle
इन दिनों कोविद को ध्यान में रखते हुए अभी कुछ दिनों के कुछ जगहों Gym बंद करने के आदेश जारी कर दिए गये है अब इसमें उन लोगों को बहुत समस्या होगी जिनको अपना Fat कम करना होगा तो ऐसे आपके पास सबसे अच्छा यह उपाय है कि आप वजन कम करने के साइकिल चलाओ और ऐसे में जितने भी लड़के होते है उनको तो स्टाइलिश साइकिल ही पसंद आती है.
तो आपको ये मोटे टायर वाली साइकिल जरुर पसंद आएगी इस साइकिल को चलने का फायेदा यह है कि आप इससे लम्बे रास्ते पर चलाने पर भी थकावट महसूस नही होगी क्योंकि इसको बनाया ही इस तरह से गया है ₹16,999 की इस साइकिल में आपको अगले पहिये पर एक अच्छा Suspension मिलता है जो कि आपको पहाड़ या ख़राब रास्ते पर साइकिल चलाने में बहुत ही इस्तेमाल होता है.
फिर आते है हम इसके हैंडल के तरफ तो इसका Handle Bar बिलकुल सीधा है जो की बाकी साइकिल से बहुत ही अलग होता है और इस तरह की साइकिल को चलाने का एक अलग ही मजा आ जात है और इसमें 21 Speed Shimano gears & Dual Disc Brakes भी मिल जाते है.
यदि आप इस साइकिल को Amazon से खरीदते है तो इस पर Replacement Policy होने के वजह से पसंद ना आने पर बिना कोई भी सवाल पूछे आपकी साइकिल को वापस भी कर सकते है.
7. CAYA Fat Bikes For Men & Women
जब आप बाज़ार से कोई भी Fat Bike खरीदने जाते है तो वो आपको कम से कम ₹15,000 में मिलती है मगर ये साइकिल आपको मात्र ₹10,998 में ही Amazon पर मिल जायेगी तो अगर आपको कोई सबसे सस्ती मोटे टायर वाली साइकिल चाहिए तो आप इसे खरीद सकते है.
इस साइकिल को महिलाओ को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है इसी वजह से इसके कीमात इतनी कम है ये Caya Brand की Warrior Model है जिसको आप Amazon से भी खरीद सकते है मगर आपको ये साइकिल Semi-Assembled मिलती है जिसके आप आप इस खुद भी या किसी साइकिल बनाने वाले मिस्त्री से जाकर Assembled करवा सकते है.
इस साइकिल के पहिये 26 इंच के है और ये मोटे टायर भी है इसमें Triple Wall Alloy Rim मिलती है जो की इस तरह की साइकिल के लिए अच्छी मानी जाती है Front Shockers और Dual Disc Brakes भी मिल जाते है.
जब अब तेज साइकिल चलते है तो उस समय ऐसा भी हो जाता है कि Paddle से हमारे पैर फिसल जाते है और चोट भी लगने का डर बना रहता है इसके Paddle को कुछ इस प्रकार से बनाया गया की हमारे पैर इससे नही फिसल पाते है इसको Caya ने Anti-Slip Paddle नाम दिया है.
8.CRADIAC Fully Fitted Fat Bike
Cradiac कंपनी की ये साइकिल आपको मात्र ₹10,500 में मिल रही है और इस समय पर अभी एक ऑफर पर भी चल रहा है है अगर आप इसको अभी खरीदते है तो आपको Apply Coupon वाले बटन पर क्लिक करने के बाद ये साइकिल की कीमत से ₹400 कम कर दिए जायेंगे.
सस्ती साइकिल सुनने के नाम से लोगों को ऐसा लगता है की जरुर इसमें कुछ खराबी होगी इसीलिए ये मोटे टायर वाली साइकिल होने के बाद भी इतने सस्ते में मिल रही है तो मैं आपको बता दूं की इस साइकिल के साथ में आपको Replacement Policy और 1 Year Warranty भी मिलती है.
इस साइकिल का डिजाईन तो अच्छा बनाया ही गया है साथ में इसका कलर भी बहुत ही अच्छा किया गया है जिसको एक बार देखते ही आप पसंद कर सकते है इसके टायर का साइज़ 26 Inch का है जिसको 4.5 Feet से लेकर 5.5 Feet का कोई व्यक्ति आसानी से चला सकता है.
अब सभी को Gear वाली साइकिल पसंद नही आती है इसीलिए इस कंपनी ने ये मोटे टायर वाली साइकिल तो बनायीं है मगर इसे Single Gear ही लगाये गये है ताकि ऐसे लोग जिनको Single Gear वाली साइकिल चाहिए वो इसे खरीद सके.
9. Challenger Sport Fat Bike
शायद आप भी इस बात को जानते होंगे की आज-कल के समय में Neon Color को ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ये कलर ऐसा भी है की ये भीड़ में अलग ही नज़र आ जाता है तो हमारे इस सबसे बेस्ट मोटे टायर वाली साइकिल कि लिस्ट के 9वे स्थान पर जो ये साइकिल है इसमें भी Neon Color का इस्तेमाल किया गया है जिसके वजह से इसका लुक और भी अच्छा आ जाता है.
इस Fat Bike के टायर बाके के साइकिल से थोड़े अलग है सबसे पहले तो इसकी ग्रिप बहुत ही अच्छे है और टायर पर रबड़ के ही कुछ दातेदार बनाये गये है जिससे आपको बेहतर Riding Experience मिलता है.
इसको यदि आप अपने बच्चे के लिए ले रहे है तो अगर बच्चे के उम्र 13 वर्ष से अधिक है तो आप इसको खरीद सकते है इस कीमत में आपको इससे मजबूत साइकिल नही मिल सकती है क्योंकि इसके फ्रेम को स्टील से बनाया गया है और इसके Seat को आप अपनी हाइट के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है.
इस साइकिल को लड़का या लड़की दोनों में से कोई भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें केवल एक ही Suspension मिलता है तथा साइकिल कि स्पीड को कण्ट्रोल करने के 21 Gears भी दिए जाते है.
यह हमारे इस लिस्ट की पहली साइकिल है जिसमे दो वर्ष की वारंटी मिलती है इसी के साथ इसमें 10 Days Replacement Policy तो मिलती ही है.
10. Jag Fat Tyre Cycle with Dual Disc Brakes
ये है हमारे इस मोटे टायर वाली साइकिल लिस्ट की अंतिम साइकिल जो है R Cycles के तरफ से Jag Fat Bike इस तरह की साइकिल बच्चो को बहुत पसंद आती है और देखा जाए तो सामान्य साइकिल के मुताबिक थोड़े महंगे होते है मगर इसमें फीचर भी बहुत ही होते है इसीलिए इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती भी है.
जैसे कि आपको इस साइकिल में दोनों ही Disc Brake मिलते है और आगे वाले पहिये के तरफ में हैंडल के निचे Hydraullic Suspension मिलते है जो आपको ख़राब रास्ते और पहाड़ो पर इस साइकिल को चलाने में काफी मदद भी करते है.
साइकिल को हल्का या भारी चलाने के लिए इसमें 21 Gears भी दिए जाते है जिसको आप जिस भी तरह से चलाना चाहते है उसको उस वाले Gear पर लगाकर साइकिल चलाने का मजा ले सकते है.
Fat Bikes देखने में आकर्षित होती है जब आप बाज़ार में इस साइकिल को लेकर जायेंगे तो वहाँ पर आपसे कई लोग साइकिल के बारे में जरुर पूछेंगे कि ये साइकिल आपने कितने में लिया या इसी तरह के और भी सवाल पूछे जा सकते है.
यदि आपने अब अपना मन बना लिए कि अब आपको मोटे टायर वाली साइकिल ही लेनी है तो आप निचे बताये गये साइकिल में किसी भी साइकिल को ऑनलाइन भी खरीद सकते है उसके लिए हमने आपको लिंक भी दिए हुए है Fat Bikes को Off-Road पर चलाने में बहुत आरामदायक होती है.
जब इसको आप Off-Road पर चलाते है तो साइकिल चलाते समय आपको बिलकुल भी एहसास नही हो पाता ही कि आप साइकिल को ख़राब सड़क पर चला रहे है क्योंकि इसमें में Shocker दिए होते है वो बहुत ही अच्छे तरह से काम करते है.
देखने में ऐसा लगता होगा कि इस साइकिल का वजन बहुत ही ज्यादा होगा मगर ऐसा नही है इस तरह के मोटे टायर वाली साइकिल का वजन आपको कम से कम 15-18 KG देखने के लिए मिल सकता है और जिस तरह कि साइकिल होगी उसके अनुसार ही इसका वजन बढ़ भी सकता है.
मेरी सलाह:-
अक्सर साइकिल के लिए बच्चे जिद करने लग जाते है की उनको साइकिल चाहिए तो अगर आप उनको साइकिल देने का मन बना रहे है और साथ में आप भी अपने छोटे-मोटे कामो को करने के उसी साइकिल का इस्तेमाल करने वाले तो ऐसे में आपके लिए भी इस तरह की साइकिल अच्छी रहेगी.
मगर पहले आप यह देख लीजिये की आपको ये मोटे टायर वाली साइकिल क्यों चाहिए यदि आपको केवल अपने बच्चो के लिए ये साइकिल लेना है तो ही आप इस तरह के साइकिल को खरीदिये क्योंकि ये साइकिल देखने के काफी अलग ही होती है और इस तरह के साइकिल को हर एक जगह नही ले जाया सकता है.
हमने आपके लिए यहाँ पर सबसे बेस्ट मोटे टायर वाली साइकिल और सबसे सस्ती मोटे टायर वाली साइकिल के बारे में भी बताया हुआ है आपको इनमे से जो भी साइकिल पसंद आती है आप उसको वही पर दिए गये लिंक पर क्लिक करके उस साइकिल को खरीद सकते है.