भारतीय रसोई घरों में जो भी भोजन या पकवान बनते है, वो उनमें बहुत ही तेल और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके वजह से रसोई घर में जो भी व्यक्ति खाना बना रहा होता है बहुत-सी परेशानियाँ भी होने लगती है।
जैसे कि :- गले में खराश या आँखों में चुभन या पानी आ जाना तो इनसे छुटकारा पाने के कई लोग रसोई में Exhaust Fan का इस्तेमाल किया जाता है मगर कई बार ये भी उतना उपयोगी नहीं हो पाता है।
तो ऐसे में सबसे उपयोगी चीज़ हो जो होती है वो रहती है, चिमनी और मैं आज के इस आर्टिकल में आपको किचन के लिए सबसे बेस्ट चिमनी के बारे बताऊँगा तो उसके लिए आप हमारा ये पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ना।
जब हमे किचन में चिमनी को लगवाना होता है तो ऐसा नहीं होता है बस आप मार्किट में जाकर या ऑनलाइन आर्डर करना होगा है उसके लिए सबसे पहले आपके लिए कौन-सा चिमनी बेस्ट रहेगा ये जानना बहुत ही ज़्यादा जरूरी होता है।
किचन के लिए बेस्ट चिमनी कौन-सी है ?
Products | Seller | Price |
![]() 1. Hindware Sabina SS 60 | Flipkart | यहां से खरीदें |
![]() 2. Hindware Nevio Plus 90 Auto | Flipkart | यहां से खरीदें |
![]() 3. Hindware Clarissa Blk 60 | Flipkart | यहां से खरीदें |
![]() 4. Hindware Nevio Plus 60 Auto | Flipkart | यहां से खरीदें |
![]() 5. FABER Hood Zest HC SC SS 60 Auto | Flipkart | यहां से खरीदें |
![]() 6. Hindware Kyra 60 | Flipkart | यहां से खरीदें |
![]() 7. Hindware Alexio 60 Auto | Flipkart | यहां से खरीदें |
हमारे घर की महिलाओ का ज़्यादातर समय किचन या रसोई घर में बीत जाता है और गर्मी में मौसम में तो खाना बनाते समय काफ़ी गर्मी भी उन्हें काफ़ी गर्मी भी लगती है।
तो ऐसे में हमारे दो रास्ते होते है किचन में जिससे किचन में घुटन महसूस न हो पहला तरीका है की आप अपने किचन में एक Exhaust Fan भी लगवा सकते है और आप किचन भी लगवा सकते है।
तो आपको इसी आर्टिकल में Exhaust Fan और चिमनी में कौन-सी चीज़ का इस्तेमाल करना चाहिए उसके बारे में भी बताया गया है।
Note: किचन के लिए चिमनी खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें :
A. अब बात कर लेते है चिमनी के बारे में तो दोस्तों, अगर आपके गैस स्टोव में 2-3 बर्नर है तो आपको 60CM की चिमनी लेनी चाहिए और अगर आपके गैस स्टोव 3-5 बर्नर है तो आपके किचन के लिए 90CM की चिमनी अच्छी रहेगी।
B. आप जब भी किसी भी ब्रांड की चिमनी ख़रीदे तो उसमे सबसे पहले ये देख लीजिये की उसकी Suction Power कितनी है। तो आपको कम से काम 1000M3/H Suction Power वाली चिमनी ही खरीदनी चाहिए।
C. जब हमें अपने किचन में चिमनी को लगवाना होता है तो उसके लिए अलग से टेक्नीशियन को बुलाना होता हो की चिमनी को लगाने के 2000 रूपए तक ले सकते है।
D. चिमनी अलग-अलग प्रकार की भी आती है जैसे कि Mesh Filter, Baffle Filter Charcoal Filter तो इनमें से जो भी आपके लिए उपयोगी हो आप उस फ़िल्टर वाली चिमनी खरीद सकते है अपने किचन के लिए।
तो दोस्तों यहां पर बताए गए सभी Chimney आपको Flipkart पर मिल जाएगी, यहां पर जितने भी Chimney list किया गया है वह सब 5000 से लेकर 15000 Rs. में मिल जाएगी. आप चाहे तो नीचे दिए गए Buy Now button पर Click करके चिमनी का प्राइस जान सकते हैं.
#1 Hindware Sabina SS 60 Wall Mounted Chimney
तो दोस्तों Hindware एक ऐसा ब्रांड है जिस पर हम आँख बंद करके भी भरोसा कर सकते है क्योंकि कई वर्षो से ये Hindware ब्रांड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
अगर हमारे किचन के गैस स्टोव में 2 या 3 बर्नर है तो ये 60CM वाला साइज हमारे किचन के लिए अच्छा रहेगा और ये चिमनी Baffle Filter के साथ आती जिसके वजह से जब हम इसे चालू करते है तो इसमें से बहुत ही कम आवाज़ आती है।

इस चिमनी को हम दिवार पर लगा सकते है और इसकी बॉडी स्टील की बनी हुई है और एक इसके बॉर्डर पर एक मजबूत काँच लगा हुआ है। जिसके वजह से देखने में अच्छा लगता ही है और साथ में काफ़ी मजबूत भी रहता है।
Features:
- Baffle Filter
- 1100 M3/H Suction Power
- Push Button Control
- Powerful Motor
- Low Noise
- Motor With 5 Years Warranty
- 2 LED Lights
इस चिमनी की 1 साल की वारंटी है और इसमें जो मोटर लगी हुई है उसकी 5 साल की वारंटी है। और ये एक Non-Auto Clean वाली चिमनी है जिसे हमें हर सप्ताह में साफ़ करना जरूरी है।
#2 Hindware Nevio Plus 90 Auto Clean Wall Mounted Chimney
ये चिमनी भी Hindware ब्रांड की ही है मगर ये 90CM की है अगर आपके किचन का साइज थोड़ा-सा बड़ा है और आप 4 या 5 बर्नर वाला गैस स्टोव इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये वाली चिमनी बेहतर रहेगी।

इसमें भी Baffle फ़िल्टर का ही इस्तेमाल किया है मगर ये एक Auto-Clean वाली चिमनी है जिसे आपको बार-बार साफ करने की जरुरत नहीं पड़ती है मगर इसको आपको कुछ महीनों के बाद बदलवाना पड़ता है।
जिसका खर्चा आपको अलग से देना होता है। अगर Auto-Clean वाली ही चिमनी चाहिए तो ही इस चिमनी को वरना ऐसे ये आपको महँगी भी पड़ सकती है।
इसमें जो मोटर इस्तेमाल की गयी है वो 1200 मीटर क्यूब प्रति घंटा सक्शन पावर की लगी हुई है। और इसमें एक ख़ास फीचर भी दिया गया है अगर हम चिमनी के पास अपने हाथों को लेकर उलटे हाथ की तरफ से घुमाते है तो चिमनी अपने आप चालू हो जाती है।
इस फीचर को Motion Feature का नाम दिया गया है, इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए जब टेक्निशन आपके घर आएगा तो उससे आप अच्छे से समझ सकते है।
Features:
- Motion Sensor Technology
- Baffle Filter
- Auto-Clean Chimney
- Powerful Motor
- 2 LED Lights
ये चिमनी भी 1 साल की वारंटी और मोटर की भी 5 साल की वारंटी के साथ आती है।
#3 Hindware Clarissa Blk 60 Wall Mounted Chimney
Hindware की तरफ से एक और चिमनी आती है जो की 60 CM की ही एक Wall Mounted Chimney है, और ये उन लोगो के लिए अच्छा है जो की उतना अधिक तेल वाला खाना नहीं बनाते है अगर आप भी एक दम साधा भोजन बनाते है तो ये चिमनी आपके किचन के लिए बेहतर रहेगी।

इस चिमनी में Mesh Filter या Cassette Filter का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें 700 मीटर क्यूब प्रति घंटा सक्शन पावर की मोटर इस्तेमाल की गयी है जो की उतनी अच्छी मोटर तो नहीं कही जाती है मगर, जो काम इस चिमनी है उसके लिए ये वाली मोटर भी अच्छा काम करेगी और आपको इस चिमनी के फ़िल्टर को हर सप्ताह में एक बार साफ़ जरूर करना पड़ेगा।
Features:
- Compact Size
- Cassette / Mesh Filter
- Non-Auto Clean Chimney
- Max-Air Flow
- Incandescent Lights
और इस मोटर की 1 Year की वारंटी है और इसके मोटर की 5 साल की वारंटी के साथ आता है। अगर आपको ये चिमनी पसंद नहीं आती है तो आप इसे 10 दिनों के बदल भी सकते है।
#4 Hindware Nevio Plus 60 Auto Clean Wall Mounted Chimney
अगर आपको Hindware कंपनी की ही Auto-Clean वाली Wall Mounted Chimney चाहिए तो आपके पास ये एक और ऑप्शन है और ये चिमनी 60 CM के साइज में उपलब्ध है।
यानि की अगर आप 2 या 3 बर्नर वाला गैस स्टोव इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये वाला साइज का चिमनी एक दम परफेक्ट रहेगा।

अगर आप तेल व मसाले वाला भोजन बनाते है उसके लिए ये चिमनी अच्छी रहेगी क्योंकि इसमें Baffle Filter का इस्तेमाल किया गया है और इसमें जो मोटर लगा हुआ है वो एक पावरफुल मोटर है जो की 1200 मीटर क्यूब प्रति घंटा की सक्शन पावर का है।
इसमें एक आयल कलेक्टर भी दिया जाता है जिसमे जितने भी तेल के कण होती है वो इसी आयल कलेक्टर ट्रे में इक्कठा होता है जिसको भर जाने में आप अच्छे से साफ़ भी कर सकते है।
Features:
- Baffle Filter
- Motion-Sense Technology
- Thermal Auto-Clean Technology
- LED Lights
- Max-Air Flow
और सबसे जरुरी चीज़ की इसमें भी चिमनी की एक साल की वारंटी और मोटर की 5 साल की वारंटी दी जाती है।
#5 FABER Hood Zest HC SC SS 60 Auto Clean Wall Mounted Chimney
Faber एक ऐसा ब्रांड जो की चिमनी बनाने में मामले में बहुत ही चर्चित है और ये है Faber ब्रांड के तरफ से आने वाला 60 CM वाला एक Auto-Clean Chimney जिसका मतलब यही है की आपको इसमें बार-बार इसके फ़िल्टर को साफ़ करने की जरुरत नहीं है।
इस चिमनी में आपको बहुत सारे ख़ास फीचर मिल जाएंगे जैसे कि आपको इसमें टच कंट्रोल पैनल मिल जाता है। इसमें जो मोटर इस्तेमाल की गयी है वो 1100 मीटर क्यूब प्रति घंटा सक्शन पावर की है।

Features:
- Touch Control
- Gesture Control
- Elegant Construction
- Powerful Suction
- Strong Filter
इसमें भी Baffle Filter इस्तेमाल किया गया है जिससे ये पता चलता है कि इसमें आसानी से हम तेल या मसालेदार खाना बना सकते है।
#6 Hindware Kyra 60 Wall Mounted Chimney
Hindware की तरफ से ही पेश है एक और चिमनी जो थी थोड़ा-सी अलग चिमनी है जब आप इसका इस्तेमाल नहीं करते है तो ये ढकी रहती है और जब आप इसे चालू करते है तो ये अपने आप खुल जाती है।
और इसका यही इस चिमनी को बाकी की चिमनी से अलग बनता है। इसी फीचर के वजह से ये चिमनी देखने में भी काफ़ी सुन्दर लगती है। इसमें जो मोटर इस्तेमाल की गयी है वो 1000 मीटर क्यूब प्रति घंटा सक्शन पावर की है जो हमारे 2 या 3 बर्नर के सही है।

मगर इसमें अगर आप अपने किचन में बिना तेल व ज़्यादा मसाला वाला खाना बनाते है तो आपके लिए चिमनी अच्छी रहेगी क्योंकि इसमें Mesh Filter इस्तेमाल किया गया है।
Features:
- Oil Collector Tray
- Mesh Filter
- 1000M3/H Suction Power
- LED Lamps
- Feather Touch Control
- Toughened Glass
इसके मोटर की वारंटी 5 साल की है और इसे फ़िल्टर को हमें हर सप्ताह साफ़ करना पड़ेगा। इसमें हमें एक आयल कलेक्टर ट्रे भी दी जाती जिसमे सारे तेल के कण इक्कठा हो जाते है।
#7 Hindware Alexio 60 Auto Clean Wall Mounted Chimney
Hindware की तरफ आने वाला ये चिमनी जिसकी कीमत 10,999 रूपए है, और ये 2 से 4 बर्नर वाले गैस स्टोव के लिए अच्छा रहेगा। इसमें जो मोटर इस्तेमाल की गयी है उसकी क्षमता 1200 मीटर क्यूब प्रति घंटा सक्शन पावर की मोटर लगी हुई है।

ये एक ऐसी चिमनी है जिसमे कोई भी फ़िल्टर नहीं लगा होता है और इसे आपको साफ़ करने के भी कोई जरुरत नहीं है क्योंकि ये एक Auto-Clean Chimney है।
Features:
- Metallic Oil Collector Tray
- Touch Control
- Filterless
- Auto-Clean Technology
- Powerful Suction Motor
इसमें आयल कलेक्टर ट्रे भी लगा हुआ है जिसके वजह से बेकार वाला तेल इसमें ही इक्कठा हो जाता है और साथ में इसमें हमें टच कंट्रोल पैनल का फीचर भी दिया जाता है।
किचन में चिमनी कैसे लगाते हैं ? How to Install Chimney in Kitchen
तो दोस्तों अभी तक हमने जाना किचन या रसोईघर के लिए कौन-कौन सी Chimney Best होता है, और अब हम जानेंगे चिमनी क्या है, चिमनी के फायदे, चिमनी का रेट online, चिमनी काम कैसे करता है और चिमनी कितने प्रकार के होते हैं.
तो हमारे किचन में चिमनी का काम ये होता है कि हम जो भी खाना बनाते है उससे निकलने वाला धुआँ या फिर तेल में से निकलने वाले पार्टिकल्स उस किचन के दीवारों पर और जो भी वहाँ पर बर्तन या और जितने भी सामान एक किचन में रखना होता है।
उन सभी सामान पर जाकर इक्कठा हो जाता है जिससे दीवारें गन्दी हो जाती है या जो भी बर्तन होते है उनमें तेल की वजह से ही वो भी गंदे हो जाते है।
किचन में जहाँ पर हमारा गैस स्टोव रखा होता है ठीक उससे कुछ ही उचाई पर ही ये चिमनी लगाई जाती है जिससे जो भी खाना बनाते समय धुआँ या तेल निकलता है उसे चिमनी अपनी और खींच लेती है। और एक पाइप द्वारा कनेक्शन बनाया जाता है जिससे सारा धुआँ घर से बाहर निकल सके।
तो कुछ इस तरह से किचन में चिमनी का इस्तेमाल होता है और अब बात ये आती है हमें कौन-सी चिमनी लेनी चाहिए तो इसकी लिए आपको बहुत सी चीज़े है जिसके बारे में आपको अच्छे से जानने के बाद ही ये तय करना चाहिए की ये वाली चिमनी आपके लिए बेस्ट रहेगी।
Exhaust और चिमनी दोनों में से कौन-सा अच्छा होता है। किचन में Suffocation न हो इसके लिए ये दो ही ऐसे उपकरण है जिनका इस्तेमाल करके हम किचन में Suffocation को होने से रोक सकते है।
अगर आपका बजट काफ़ी कम है तो ऐसे में आपके पास केवल एक ही चारा की आप अपने किचन में Exhaust Fan लगवा लीजिये। क्योंकि अगर बात की जाए चिमनी की तो आपको वहाँ पर 10-15 हज़ार रूपए भी खर्च करने पड़ सकते है और अगर आप Exhaust Fan लगवाते है आपका काम 2 हज़ार रूपए में हो सकता है।
मगर इसमें आपको थोड़ी बहुत दिक्कत देखने के लिए मिलेगी जैसे कि जब Exhaust Fan लगवाते है तो वो हमारे गैस स्टोव से काफ़ी दूर एक खिड़की पर लगा होता है।
जिससे किचन का सारा धुआँ उसी खिड़की के तरफ से बाहर निकल जाता है मगर जितने में धुआँ उस खिड़की तक पहुँच पाता है इतने से वो पुरे किचन में फ़ैल चुका होता है और पूरी दिवार और बर्तन सभी गंदे भी हो जाते है।
और वही अगर आप अपने किचन में चिमनी का इस्तेमाल करते है तो जहाँ पर चिमनी को इनस्टॉल किया जाता है वहाँ से गैस स्टोव की दुरी ज़्यादा नहीं होती है जिससे खाना बनने से जो भी धुआँ निकलता है वो सीधा चिमनी के रास्ते होता हुआ सीधा घर बाहर निकल जाता है।
Exhaust Fan इस्तेमाल करने बस हमें एक उसे खरीदने के पैसे देने होते है और वही दूसरी तरफ अगर हमें चिमनी का इस्तेमाल करने पर अगर चिमनी Charcoal Filter वाली है उसे समय-समय पर सर्विस भी करानी होती है।
जिसका खर्चा अलग से होता है, और जब चिमनी को किचन में लगवाना है तो उसमे भी करीब 2 हज़ार रूपए तक लग जाते है। मैंने दोनों ही चीज़ो में अन्तर आपको बता दिया है अब आप पर ये निर्भर करता है की आप इन दोनों में कौन-सी चीज़ लेना पसंद करते है।
चिमनी फ़िल्टर तीन प्रकार के होती है जैसे कि: Mesh Filter, Baffle Filter or Charcoal Filter. और तीनों ही फ़िल्टर के काम अलग-अलग होते है, तो आईये जानते है इन्ही फिल्टर्स के बारे में की हमारे किचन के कौन-सा फ़िल्टर वाला चिमनी सबसे अच्छा रहेगा।
Mesh Filter: Mesh Filter को Cassette Filter के नाम से भी जानते है, अगर हमें चाहे की हम इस फ़िल्टर वाले चिमनी को अपने भारतीय किचन में इस्तेमाल कर लेंगे तो उसके लिए उतना अच्छा नहीं होता है।
क्योंकि हमारे भारतीय किचन में तेल व मसालों वाला भोजन ज़्यादा बनाया जाता है। ये फ़िल्टर एल्युमीनियम के लेयर से बना होता है जो की धुए और तेल के कणो को अलग-अलग करता है। जिन भी चिमनी में Mesh Filter का इस्तेमाल किया जाता है वो चिमनी में से बाकी फिल्टर्स के मुताबिक अधिक आवाज़ आती है।
इन फ़िल्टर को हमें सप्ताह में एक बार जरूर धोना चाहिए। धोने की इसे आप पानी में डालकर इसे स्क्रब से रगड़कर भी अच्छे से धो सकते है। ये सभी में से बेसिक फ़िल्टर है और इसी वजह से बाकी फिल्टर्स के मुताबिक ये काफ़ी सस्ते में भी मिल जाता है।
Baffle Filter: ये फ़िल्टर भी Mesh Filter के जैसा ही काम करता है मगर इस फ़िल्टर वाली चिमनी उससे थोड़ी-सी महँगी जरूर होती है। Baffle Filter स्टेनलेस स्टील पैनल का बना होता है। और इसे उस फ़िल्टर की तरह हर सप्ताह साफ़ करने की आवश्यकता नहीं है। इसे हमें महीने में एक बार अच्छे से साफ़ कर सकते है।
मैं आपको Suggest करूँगा की जब कभी भी चिमनी ख़रीदे तो आप इसी फ़िल्टर की चिमनी भी ख़रीदे क्योंकि इसमें जो फ़िल्टर लगा होता है वो हमारे भारतीय मसालेदार भोजन व तेल के कणो को अच्छे से अपनी और खींच लेता है किचन में फैलने नही देता है।
और ये वाला फ़िल्टर लगी हुई चिमनी Mesh Filter वाली चिमनी के मुताबिक बहुत ही कम आवाज़ भी करती है और ये लम्बे समय तक अच्छे से काम भी करती है।
Charcoal Filter: जैसे कि इसके नाम से आप लोग समझ चुके होंगे की ये फ़िल्टर Charcoal (कोयले) का बना होता है। इस फ़िल्टर में छोटे-छोटे छेद बने होते है जिसमे से सभी तेल और मसाले के कण को अपनी और खींच लेती है।
जिस तरह का भोजन हमारे भारतीय किचन में बनाया जाता है उसके लिए काफ़ी अच्छी मानी जाती है और बाकी फिल्टर्स वाली चिमनी की तरह आपको इन चिमनी को हर सप्ताह या हर महीने में साफ़ करने के कोई भी जरुरत नहीं होती है।
इन चिमनी को हम Auto-Cleaning Chimney के नाम से भी जानते है, ये वाली चिमनी अपने आप साफ़ भी हो जाती है। तो मैंने आपको Baffle Filter वाली चिमनी को सबसे अच्छी चिमनी इसलिए बताया हुआ क्योंकि हमें इस कोयले वाले चिमनी को बार-बार साफ़ करने के जरुरत नहीं पड़ती है मगर इसको हमें समय-समय पर बदलवाना पड़ता है।
जिसकी वज़ह से ये वाली चिमनी काफ़ी महँगी भी पड़ जाती है और इस वाली चिमनी को जब हम इस्तेमाल करते है तो इसमें से काफी शोर भी होता है। तो इसलिए आप सभी के मेरे हिसाब से Baffle Filter वाली चिमनी सस्ती और अच्छी दोनों ही रहेगी और अगर आप चिमनी लेने का मन बना रहे है तो आप Baffle फ़िल्टर वाली चिमनी खरीद सकते है। किचन के लिए सबसे ज़्यादा ख़रीदे जाने वाली चिमनी
तो दोस्तों और मैं यहाँ पर आप सभी को बताने वाला हूँ हमारे भारतीय किचन के हिसाब से आप सभी के लिए सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले चिमनी के बारे में, यहाँ पर मैंने जितनी भी चिमनी के बारे में आपको बताया है वो सभी ब्रांडेड चिमनी है तो आप इनमे से देख सकते है कि आपकी लिए इनमे से सबसे अच्छी चिमनी कौन-सी रहेगी और उसे आप हमारे दिए हुए लिंक के मदद से खरीद सकते है।
Conclusion: दोस्तों मैंने यहाँ पर आपको अलग-अलग प्रकार की चिमनी के बारे में बताया है जो की आपके किचन के लिए बहुत ही अच्छी रहेगी।
जिसमे मैंने आपको इसके फिल्टर्स के बारे में अच्छे से बताया है कौस-सा फ़िल्टर क्या काम करता है और ये सभी चिमनी आपको Flipkart पर मिल जाएंगी आप हमारे लिंक से सीधा उसी प्रोडक्ट पर पहुंच जाएंगे और उसको खरीद सकेंगे।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा अगर आपकी नज़र में कोई किचन के लिए चिमनी खरीदना चाहता है तो आप उसे हमारा ये पोस्ट शेयर कर सकते है।