जब भी हम अपने घर से बाहर जाते हैं तो शीशे में अपना चेहरा एक बार जरूर देख लेते हैं कि क्या हमारा चेहरा देखने में सुंदर लग रहा है या फिर नहीं, अब चाहे महिला हो या पुरुष सभी चाहते हैं कि उनका चेहरा गोरा और देखने में सुंदर लगे।
तो ऐसे में बाजार में बहुत सी ऐसी चेहरे पर लगाने के लिए क्रीम आती हैं जिनका दावा होता है कि वह आपकी त्वचा को गोरा कर सकती हैं या फिर बहुत से लोगों के चेहरे पर दाग धब्बे होते हैं। तो उन क्रीम का यह दावा होता है कि वह इस तरह की सभी परेशानियों से आपको छुटकारा दिला देंगे।
सभी लोगों की त्वचा अलग-अलग तरह की होती है तो ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर एक त्वचा के लिए कोई भी एक क्रीम काम कर सकती है। इसी वजह से आपको अपने त्वचा के हिसाब से ही चेहरे पर लगाने के लिए कोई अच्छी क्रीम लेनी पड़ती है जोकि कोई ऐसी क्रीम होगी वह आपके चेहरे पर रिएक्शन ना करें।
तो आज के इस हमारे आर्टिकल में आप सभी लोग जानेंगे फेस के लिए बेस्ट क्रीम के बारे में मैंने यहां पर आपको कुछ 20 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली फेस क्रीम के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल कई लोगों ने किया है और सभी क्रीम के बारे में लोगों ने अपने अच्छे रिव्यु दिए हैं।
आइए जानते हैं, कौन-सी है वह क्रीम जो आपकी त्वचा को मुलायम बना सकती हैं इनमें से अगर आप किसी भी क्रीम को खरीदना चाहते हैं। तो उसका लिंक आपको हमारे इसी आर्टिकल में दिया गया है आप उस लिंक पर क्लिक करके फेस क्रीम को ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर मंगवा सकते है।
चेहरे के रंग गोरा करने की लिए बेस्ट क्रीम :-
हर एक इंसान की त्वचा अलग-अलग प्रकार ही होती है, कुछ लोगो की त्वचा रूखी होती है या फिर तैलीय त्वचा जिसे हम लोग ऑयली स्किन भी बोलते है या ऐसा भी हो सकता है कि आपकी त्वचा इन दोनों तरह की हो यानी की कॉम्बिनेशन स्किन भी हो सकती है।
तो जरूरी नहीं है कि जो फेस क्रीम अभी आप इस्तेमाल कर रहे हो वो आपके स्किन के लिए बेस्ट साबित हो तो आपको सबसे पहले अच्छे से जानना होगा कि आपके स्किन के लिए किस तरह की क्रीम अच्छे तरह से काम कर सकती है।
तो अब मैं आपको कुछ 20 बेस्ट फेस क्रीम के बारे में बताऊँगा तो यदि आपको इनमे से कोई भी क्रीम पसंद आती है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
1. Dermafique Night Cream for All Skin
Dermafique की इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी प्रकार के स्किन के लिए काम करती है यदि आपकी स्किन बहुत ऑयली है या फिर आप की स्किन ड्राई है तो भी आप स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्योंकि यह एक नाइट क्रीम है, तो इसलिए आप इसका इस्तेमाल रात हो ही करेंगे तो बेहतर होगा। यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां है तो इस क्रीम के इस्तेमाल से 4 हफ्तों के अंदर ही आपके चेहरे की झुर्रियां कम होती हुई नज़र आ जाएंगी।
एंटी-एजिंग क्रीम इसका मतलब ये होता है कि जब हमारी उम्र बढ़ जाती है तो हमारी त्वचा की कोशिकाए धीरे-धीरे ख़त्म होने लगती है और इसी के वजह से हमारे चेहरे पर झुर्रियां होने लगती है।
तो एंटी-एजिंग क्रीम का यही काम होता है कि बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीरे कर देती है।

Product Highlights :-
- यह एक एंटी-एजिंग क्रीम है।
- इस क्रीम को (डर्मेटोलॉजिस्ट ) Dermatologist द्वारा टेस्ट किया गया है।
- यह क्रीम हर प्रकार की त्वचा के लिए काम करती है।
- यह क्रीम स्पेशल महिलाओं के लिए है।
- इस क्रीम के इस्तेमाल से नयी कोशिका आती है।
2. Blue Nectar Brightening & Radiance Eladi Cream
ये एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसे कुंकुमड़ी तेल व ऐलादी समेत 19 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी द्वारा तैयार किया गया है। ये क्रीम त्वचा के मुंहासे, काले धब्बे को हटाता है और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है।
इस क्रीम को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है इसमें बाकी की क्रीम के जैसे डर नहीं बना होता कि कहीं ये क्रीम हमारी त्वचा को हानि न पहुँचा दे, क्योंकि ये एक आयुर्वेदिक क्रीम है इसलिए इस क्रीम का इस्तेमाल करने से कोई भी दिक्कत नहीं होती है।

Product Highlights :-
- इस क्रीम में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता है।
- यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है।
- ये क्रीम बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के असर करती है।
- मुंहासे, काले धब्बे को हटती है और त्वचा में निखार लाने में मदद करती है।
- इस क्रीम को ऑनलाइन ऑर्डर करके ऑनलाइन ही पेमेंट करने पर ₹150 तक का कैशबैक मिल सकता है।
3. Spawake Whitening Triple Care Serum
त्वचा पर सूर्य की हानिकारक किरणें पड़ने या संपर्क में आने पर त्वचा पर झुर्रियां आने लगती है, यह सीरम के इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा पर सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है और त्वचा को अच्छे रखने के मदद करता है।
यह कोई क्रीम नहीं है इसलिए इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी थोड़ा-सा अलग है, जिसके बारे में हमने आपको निचे बताया हुआ है।
यह सीरम बहुत ही हल्का है जिसके इस्तेमाल करने के बाद हमारे चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है और ये बाक़ी क्रीम की तरह ऑयली नहीं लगता है।

इस सीरम को इस्तेमाल करने के विधि :-
- सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लीजिये फिर उसे एक साफ़ तौलिये या कपडे से पोछ लीजिये।
- अब इस सीरम की 3-4 बूंद लेकर अपने चेहरे पर लगा लीजिये फिर फिर अच्छे तरह के पूरे चेहरे की मालिश कीजिए।
- और फिर जब आपको अपना चेहरा चिकना और मुलायम महसूस होने लगे तो मालिश करना छोड़ दीजिये और ऐसे ही रहने दीजिये।
- कुछ इसी तरह से आपको रोजाना इस सीरम का इस्तेमाल करना है।
Product Highlights :-
- इस सीरम का इस्तेमाल करने से सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों से हमारी त्वचा को बचाता है।
- मेलेनिन के उत्पादन को रोकने के लिए सहायक है।
- इसका इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा और मष्तिष्क दोनों ही ताज़ा महसूस करते है।
- यह सीरम सभी प्रकार के त्वचा के लिए बना हुआ है।
4. Finecare Lightening Serum with Kojic Acid
ये वाला सीरम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है क्योंकि ये बाकी सीरम से थोड़ा-सा अलग है इसे आप अपने चेहरे से साथ-साथ गर्दन या अन्य अंगो पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
वैसे तो आप इस सीरम का इस्तेमाल करने से अपने चेहरे के गोरा कर सकते है और चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट्स को हटाने में भी मदद करता है।
चेहरे के साथ-साथ यदि आप अपने शरीर के किसी अन्य अंग का स्किन टोन को साफ़ करना चाहते तो अंग पर भी इस सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है और इससे कोई हानि भी नहीं होती है।

इस सीरम को इस्तेमाल करने के विधि :-
- सीरम का उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से पानी से धो लीजिये।
- फिर चेहरे को एक साफ़ कपडे से अच्छी तरह पोछ लीजिये।
- अब 3-4 सीरम की बूँद को लेकर उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर अच्छे से मालिश कीजिए।
- फिर जब सीरम आपके चेहरे से अच्छी तरह से सूख जाने दे उसके बाद ही कोई भी सनस्क्रीन या अन्य प्रकार का क्रीम का इस्तेमाल करे।
Product Highlights :-
- इसका इस्तेमाल सभी प्रकार की त्वचा के लिए किया जा सकता है।
- इस सीरम को इस्तेमाल करने की विधि भी बताई गयी बिना उसे पढ़े इस्तेमाल न करें।
- इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं मिला हुआ है।
- चेहरे को साफ़ बनाने में मदद करता है।
5. Honest Choice Blemishes Face Cream
इस क्रीम का इस्तेमाल महिला या पुरुष दोनों में से ही कोई भी कर सकता है। यदि आपके चेहरे पर दाग या धब्बे पड़े हुए है तो ये क्रीम आपके चेहरे के लिए उपयोगी है।
ये क्रीम हमारी त्वचा के सभी सतह तक पहुँच पाती है और वहाँ से हानिकारक पदार्थ को हटाती है, जिसकी वजह से हमारी त्वचा के दाग भी हट जाते है।
इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन इ, एलोवेरा, सनफ्लावर, जोजोबा आदि के इस्तेमाल से इस क्रीम को बनाया गया है।
यदि आप इस के बेहतर रिजल्ट चाहते है तो उसके लिए आप इस क्रीम को रोजाना इस्तेमाल करें या फिर हफ्ते में 4 बार आपको अपने चेहरे पर इस क्रीम से होने वाले फायदे नज़र आ जाएंगे।

इस क्रीम को इस्तेमाल करने के विधि :-
- अपनी ऊँगली पर बहुत कम मात्रा के क्रीम ले और उसे अपने चेहरे और गर्दन पर छोटे-छोटे गोल आकार के रूप में लगा लीजिये (यह आपको अपने पूरे चेहरे पर लगाना होता है।)
- फिर उस क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी से रगड़ कर मालिश कर लीजिये।
- हो सके तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल रात को ही करें। फिर आप सुबह उठकर चेहरे को धो सकते है।
Product Highlights :-
- चेहरे को साफ़ और उसकी चमक को पुनर्स्थापित करता है।
- ब्लेमिशेस को कम करता है।
- काले धब्बे और निशान को कम करता है।
- मुलायम और ब्लेमिशेस मुक्त त्वचा देता है।
6. BLUSHING Anti Aging Night Cream For Women & Men
बलुशिंग के तरफ से आने वाली ये क्रीम आपको बूढ़ा होने से रोक सकती है। कुछ लोगो को ये थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा। आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की त्वचा उम्र बढ़ जाने पर भी जवान ही रहती है।
तो अगर आप भी इस तरह की ही त्वचा चाहते है तो आप आज से ही एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करिये, और उसी के साथ-साथ अगर आपके चेहरे पर कोई निशान या काले धब्बे, मुहांसे है तो यह क्रीम इन सभी चीज़े को हटाने में भी मदद करती है।

इस क्रीम को इस्तेमाल करने के तरीका:-
- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धोने के उसे एक साफ़ कपडे के पोछ लीजिये।
- फिर इस को अपने ऊँगली पर लेकर पूरे चेहरे पर गोल-गोल करके लगा लीजिए।
- अब अपने चेहरे और गर्दन पर लगी हुई क्रीम को अच्छे से मिलाकर मालिश कर लीजिये।
- फिर क्रीम को ऐसे ही लगे रहने दीजिये।
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप क्रीम को दिन में 2 बार भी लगा सकते है।
- और आपके आपकी त्वचा को स्वस्थ के लिए 7-8 घंटे अवश्य सोये।
Product Highlights :-
- झुर्रियों को दूर भगाता है
- त्वचा को ब्राइट और मॉइस्चरीज़ बनाता है।
- इवेंटोन त्वचा देता है।
- चेहरे के पोर्स को भी कम करता है।
7. Mamaearth Skin Plump Face Serum (For Glowing Skin)
मामाएअर्थ त्वचा की सुरक्षा के लिए प्रोडक्ट्स बनाने वाला काफ़ी फेमस ब्रांड है, भारत के बहुत से ऐसे लोग है जो की अपने त्वचा या बालों के लिए इनके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
तो ये है इनका एंटी एजिंग सीरम, तो इस सीरम को महिला और पुरुष दोनों के लिए ही बनाया है अगर आपकी उम्र 15 वर्ष या उससे अधिक है तो आप इस सीरम है इस्तेमाल कर सकते है।
इस सीरम का उपयोग सभी प्रकार की त्वचा के लोग कर सकते हैं।

इस सीरम को इस्तेमाल करने के तरीका:-
- शीशी में अपनी उंगलियों पर सीरम को लीजिये।
- फिर उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये।
- अब उसे अच्छे से मिलाकर मालिश कर लीजिये।
- इसे भी ऑयल फ्री फेस मॉइस्चराइजर के साथ भी लगा सकते हैं।
- बेहतर परिणाम के लिए आप इसे दिन में दो बार भी लगा सकते हैं।
Product Highlights :-
- झुर्रियों को कम करता है।
- pores के रूप को निखारता है।
- दृढ़ता को पुनर्स्थापित करता है ।
- सभी प्रकार की त्वचा के अनुरूप है।
- चर्म रोग द्वारा टेस्ट किया गया है।
8. Lotus Professional Phyto Rx Creme
यह क्रीम एक टब के आकार के डिब्बे में आती है, जिसे अगर हमें घर से बाहर भी अगर इस क्रीम के डिब्बे को लेकर जाना हो तो किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है। आसानी से आप इसे अपने बैग में रखकर ले जा सकते है।
क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद थोड़ा-सा पसीना भी आ सकता है, मगर कुछ देर के बाद बंद भी हो जाता है। इस क्रीम से एक खुशबूदार महक भी आती है जो आपको जरूर पसंद आएगी।
ये क्रीम आपको सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाने में मदद करते है। इसमें SPF 25 भी होता है। क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद त्वचा ताज़ा और चमकदार दिखती है।

Product Highlights :-
- त्वचा को ताज़ा व चमकदार बनाता है।
- इसमें SPF 25 भी होता है।
- यह क्रीम Dry स्किन वाले लोगों के लिए है।
- यह क्रीम आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाती है।
- काले धब्बे को हटाती है।
9.WOW Skin Science Vitamin C Face Cream – Oil Free
WOW एक भारतीय कंपनी है की त्वचा व बालों की समस्या को दूर करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स बनाती है। और आज बाज़ार में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की काफ़ी डिमांड की जा रही है।
यह क्रीम ऑयल फ्री क्रीम है जिसका मतलब ये है कि जब आप इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएंगे तो ये बाकि क्रीम की आपको अपने चेहरे की चिपचिपा-सा महसूस नहीं होगा।
क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद आपको बहुत ही हल्का महसूस करेंगे आपको कहीं से भी ऐसा नहीं लगेगा की आपने कोई क्रीम इस्तेमाल की है।

इस क्रीम को इस्तेमाल करने के तरीका:-
- सबसे आप इस क्रीम के ढक्कन को खोले और,
- फिर उसके ऊपर की नोज़ल को हाथ से दबाकर थोड़ी बहुत क्रीम निकल लीजिये।
- अब क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन के आस-पास लगा लीजिए।
- फिर उस क्रीम को अच्छे से मिलाकर मालिश कर लीजिये।
Product Highlights :-
- यह क्रीम ऑयल फ्री है।
- त्वचा की चमक को बढ़ाने में मदद करता है।
- सुस्त त्वचा को पुनर्जीवित करता है।
- ऐज स्पॉट को कम करता है।
- जल्दी से अवशोषित कर लेता है।
- त्वचा के टेक्सचर को प्रभावित करता है।
- त्वचा को पोषण देता है।
- त्वचा को हाइड्रेट करता है।
10. Olay Day Cream Natural White Fairness Moisturiser
यदि आप कोई ऐसी क्रीम खोज रहे थे जो की आपकी त्वचा को बहुत ही कम समय में ग्लोइंग बना सके तो ये क्रीम त्वचा की अच्छी हो सकती है।
क्योंकि ये दावा करते है की आपकी इस क्रीम के निरंतर इस्तेमाल से आपकी त्वचा मात्र 14 दिनों में ही ग्लोइंग व फेयर दिखनी शुरू हो जाती है।
अगर आप भी प्राकृतिक वाइट फेयरनेस चाहते है तो इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। यह क्रेन त्वचा को अच्छी तरह रखने के लिए मॉइस्चराइज रखता है।
त्वचा को हल्का रखने के लिए त्वचा की नयी कोशिका को बढ़ाता है। ये क्रीम सभी प्रकार के त्वचा वाले लोगों के लिए बनाई गयी है।

Product Highlights :-
- आप इस क्रीम का इस्तेमाल फाउंडेशन के साथ भी कर सकते है।
- प्राकर्तिक वाइट फेयरनेस को बढ़ाता है।
- काले धब्बे को कम कर देता है।
- एक समान त्वचा का रंग देता है।
- आपकी त्वचा को सूरज की क्षति से बचाता है।
11. Auravedic Kumkumadi Cream
बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करना पसंद होता है तो ऐसे में हो सकता है कि ये क्रीम आपको जरूर पसंद आएगी। क्योंकि ये क्रीम पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के इस्तेमाल से तैयार की गयी है।
जिसका मतलब ये निकल कर आता है कि अगर कुछ लोगों की त्वचा पर ये क्रीम असर नहीं कर पाती है तो ये उसके किसी भी प्रकार के कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं देगी।
नीले कमल, पद्मका, केसर का तेल, गेहूं के कीटाणु के तेल जैसे चमकदार तत्व त्वचा को एक सुंदर चमक देते हैं,हल्का धब्बे और निशान-मरम्मत त्वचा को स्पष्ट करने के लिए ये क्रीम बनाई गयी है।

इस क्रीम को इस्तेमाल करने के तरीका:-
- इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को साफ़ जरूर कर लेना चाहिए।
- उसके बाद क्रीम को अपने चेहरे पर लगाए।
- फिर चेहरे पर लगी हुई क्रीम को अच्छे से मिलकर,
- हल्के हाथों से उसकी मालिश कर दे।
- फिर उसे ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दीजिये।
- इस तरह से रोजाना आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Product Highlights :-
- हल्के दाग और निशान को हटाने में मदद करता है।
- कोशिकाओं को प्रदूषण और थकान से उबरने में मदद करता है।
- सभी उम्र के लोगों के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस क्रीम का इस्तेमाल रात में किया जाता है।
12. Blue Nectar Anti Ageing Day and Night Brightening Face Cream
ब्लू नेक्टर की इस एंटी एजिंग को केसर चन्दन द्वारा तैयार किया है। इस क्रीम का इस्तेमाल आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते है आप इस क्रीम को दिन या रात दोनों ही समय में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस क्रीम को लगाने से आपकी त्वचा पहले से भी अधिक चमकदार हो जाती है और साथ ही आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करती है। इस क्रीम को लगाने के बाद खुशबू भी आती है।
इस क्रीम को त्वचा से झुर्रियां गायब करने के लिए बेस्ट क्रीम माना जाता है। यदि आपको झुर्रियां गायब करने के लिए कोई बेस्ट क्रीम चाहिए तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।

Product Highlights :-
- इस क्रीम को केसर चन्दन मिलाकर तैयार किया गया है।
- यह एक एंटी एजिंग क्रीम है।
- त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
- फाइनलाइन्स को कम करता है।
13. Neolith SOUNDARYA RADIANCE CREAM
हो सकता हैं कि आप लोगों के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है। तो यहाँ पर आपको बता देना चाहता है ऐसे बता पाना थोड़ा-सा मुश्किल जरूर है क्योंकि सभी लोगों के स्किन अलग-अलग प्रकार की होती है।
तो ऐसे में बता पाना की आपके त्वचा की कौन सी क्रीम बेस्ट रहेगी थोड़ा मुश्किल है मगर ये जो क्रीम है नेओलिथ की सौंदर्य क्रीम काफी लोगों पर ने इसे इस्तेमाल किया और उन लोगो के इस क्रीम के बारे अच्छे रिव्यु भी दिए है।
तो अगर आप भी अपने चेहरे पर से डार्क स्पॉट व झुर्रियों को हटाना चाहते है तो एक बार इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर करके देखे।

Product Highlights :-
- इस क्रीम को प्राकर्तिक जड़ी बूटियों द्वारा तैयार किया गया है।
- फाइनलाइन्स और झुर्रियों को कम करता है।
- डार्क स्पॉट को कम करता है।
- त्वचा को मुलायम बनाता है।
14. WOW Skin Science Day Face Cream – SPF 20
फेस के लिए सबसे अच्छी क्रीम की इस लिस्ट अगला नंबर है WOW की इस क्रीम का क्योंकि ये एक मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन दोनों का ही काम करता है।
यदि आपको रोजाना कहीं बाहर धूप में जाना होता है तो घर से बाहर निकलने से पहले आप अपनी त्वचा पर एक बार इस क्रीम को जरूर लगा लीजिए।
क्योंकि ये क्रीम बहार सूर्य की हानिकारक किरणों से हमारी त्वचा को बचाने में मदद करता है। आप इस क्रीम का इस्तेमाल सुबह के समय में कर सकते है।
सुबह के समय में क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ताज़ा और मुलायम रहती है।

Product Highlights :-
- यह क्रीम पूरी तरह से परबेन फ्री है।
- इस क्रीम को लगाने के बाद आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है।
- इस क्रीम की खुशबू बहुत ही अच्छी है।
- यह क्रीम आपकी त्वचा को सूर्य की किरणों के भी बचाती है।
15. Just Herbs Fair’e Mulethi-Khus
अगर आपकी त्वचा कॉम्बिनेशन स्किन है तो ये क्रीम आपके लिए बेस्ट क्रीम से एक हो सकती है क्योंकि इस क्रीम को बनाया है जस्ट हर्ब्स है और जैसा कि आपको नाम से ही पता चल पा रहा होगा कि इस क्रीम को बनाने में,
प्राकर्तिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है और आपको मालूम ही होगा कि कभी भी जड़ी-बूटियों द्वारा बनी चीज़े कभी भी साइड इफ़ेक्ट नहीं देती है। तो इसलिए आप बिना डरे इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।

इस क्रीम को इस्तेमाल करने के तरीका:-
- सबसे आप इस तरह की कोई भी क्रीम लगाने से पहले अपने चेहरे को धो पर साफ़ कर लीजिये।
- क्यूंकि ऐसे में क्रीम अच्छे से असर दिखा पाती है।
- फिर क्रीम को आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा दीजिए।
- फिर उसे आप अच्छे से मिलकर चेहरे की मालिश कर लीजिये।
- इस क्रीम को रात को सोते समय लगाने से ज़्यादा फायदा होता है।
Product Highlights :-
- केवल कॉम्बिनेशन स्किन वालो को सूट करता है।
- इस क्रीम के परिणाम बहुत अच्छे है ।
- यह क्रीम पररबन फ्री है।
- काले धब्बे और निशान को हटाने के लिए ये क्रीम उपयोगी है।
16. Mamaearth Day Cream with SPF 20+
मामाअर्थ दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम बनाने वाली कंपनी में से एक बल्कि क्रीम ही इस कंपनी की तरफ से आने वाले और भी कई तरह के प्रोडक्ट्स ऐसे होते है जो की बहुत ही अच्छे माने जाते है।
तो मामाअर्थ का एक पब्लिक की नज़र में एक ट्रस्ट बन चूका है, जिसकी वजह से आज मार्किट में इसके बहुत से ऐसे प्रोडक्ट्स है जिन्हे लोग खरीदना पसंद करते है।
उन्ही में से एक ये क्रीम भी जो कि हमारी त्वचा को एक सामान्य और नेचुरल बनाने में मदद करती है। मोरिंगा और अनार के तेल द्वारा इस क्रीम को तैयार किया गया है।

Product Highlights :-
- यह क्रीम आपकी त्वचा को प्रदूषण से सुरक्षित रखती है।
- ये क्रीम नेचुरल रेडियन्स देती है।
- चेहरे पर चमक लाने के बेस्ट क्रीम मानी जाती है।
- इसमें मोरिंगा और अनार का तेल द्वारा तैयार किया गया है।
17. WOW 10 in 1 Active Miracle
WOW की तरफ से आने वाली इस क्रीम का नाम है 10 IN 1 एक्टिव मिरेकल ये क्रीम SPF 15 PA+++ के साथ आती है। रोज़ स्किन डैमेज को ठीक करने के लिए आइडियल क्रीम माना जाता है चमक को बढ़ावा देने के लिए त्वचा को मॉइस्चराइज और पोषण देता है।
आपकी त्वचा असाधारण रूप से कोमल दिखती है और पूरे दिन नरम, चिकनी और निर्दोष लगती है। तो दोस्तों कुल मिलाकर यदि आप अपनी त्वचा को अच्छा रखना चाहते है तो आपके लिए ये क्रीम बेस्ट हो सकती है।

Product Highlights :-
- ये क्रीम एंटी एजिंग क्रीम है।
- इस क्रीम के इस्तेमाल के बार आपकी त्वचा पूरे दिन नरम रहती है।
- सूर्य की किरणों से त्वचा को डैमेज होने से बचाता है।
- इस क्रीम को WOW ब्रांड द्वारा तैयार किया गया है।
सवाल जवाब (Q&A)
गोरा होने के लिए सबसे बेस्ट नाइट क्रीम: UNIQAYA , Olay, Mamaearth, Neutrogena और Kaya Youth Oxy-Infusion Night Cream है.
दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम कोई भी नहीं है, बस आपको अपने Skin के हिसाब से Cream लगाना चाहिए लेकिन उससे पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें धन्यवाद.
Final Words :-
तो दोस्तों, मैंने आपको आज के इस आर्टिकल में चेहरे के लिए सबसे बेस्ट कौन सी है इसके बारे में बताया है, उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा तो यदि आपको इनमे से कोई भी क्रीम पसंद आती है तो आप उसे खरीदने के लिए हमारे इसी आर्टिकल में दिए हुए लिंक से ख़रीद सकते है।
और अगर आप भविष्य में इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो हमें सपोर्ट करने के लिए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।